Bihar Sampark Kranti News in Samastipur: पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक रेल दुर्घटना हो रही है। इसी बीच बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। बिहार में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते रह गयी। दरअसल बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति बिहार के समस्तीपुर स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Bihar Sampark Kranti News in Samastipur: समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति का इंजन और डिब्बे हुए अलग
कैसे हुआ हादसा
बिहार से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सुबह 10 बजे के आस-पास समस्तीपुर स्टेशन से रवाना हुई। कुछ दूर आगे बढ़ने पर ही ट्रेन में एक धमाके की आवाज़ सुनाई दी। इसके बाद इंजन और अन्य बोगियों के बीच लगा कपलिंग टूट गया। कपलिंग के टूटने के कारण इंजन और एक जनरल बोगी अन्य डिब्बों से अलग हो गए और इंजन आगे निकल गया।
समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा टला,
दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में हो गयी,ट्रेन के डिब्बे इंजन से हुआ अलग।#Bihar #Rail #Samastipur #SachTalks pic.twitter.com/XwOpOLu5j4
— SACH TALKS (@SachTalks) July 29, 2024
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
जोरदार धमाके और कपलिंग के टूटने से एक जोर का झटका लगा जिसके कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी यात्री दहशत में भागने लगे। हालाँकि इसी बीच कपलिंग के टूटने की जानकारी लोको पायलट को गयी और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोक लिया। थोड़ी देर बाद रेलकर्मियों और लोको पायलट की मदद से इंजन को फिर से अन्य डिब्बों के साथ जोड़ा गया और ट्रेन के सभी डिब्बों को अच्छे से चेक करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
#BreakingNews : समस्तीपुर में टला बड़ा रेल हादसा, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी#Bihar #Samastipur #TrainAccident #BiharSamparkKrantiExpress #IndiaDailyLive@anjanikrsingh pic.twitter.com/BXs6Wpfkk2
— India Daily Live (@IndiaDLive) July 29, 2024
जान-माल का नुकसान नहीं
इंजन की कपलिंग टूटने के कारण किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लेकिन अगर बिहार संपर्क क्रांति थोड़ी भी तेज गति में होती तो एक भयंकर हादसा हो सकता था। प्रतिन चलने वाली इस ट्रेन से हज़ारों यात्री सफर करते हैं।
जांच के आदेश
बिहार रेल के सीनियर अधिकारी ने इस घटना की जांच का आदेश देते हुए कहा कि यह हादसा क्यों हुआ इसके सभी कारणों का जल्दी ही पता चल जाएगा। सभी ट्रेनों को जंक्शन पर सही से चेक किया जाता है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।
Image Credit: Twitter & indiarailinfo
लेटेस्ट पोस्ट: अल्ट्राटेक सीमेंट 32% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी इंडिया सीमेंट में
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।