TheRapidKhabar

Interesting Facts About Kerala: भारत के दक्षिणी छोर पर बसे एक बेहद ही खूबसूरत राज्य केरल के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स।

Interesting Facts About Kerala: भारत के दक्षिणी छोर पर बसे एक बेहद ही खूबसूरत राज्य केरल के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स।

Interesting Facts About Kerala

Interesting Facts About Kerala: क्या आप जानते हैं कि भारत के कौन से राज्य को भगवान का देश कहा जाता है और दुनिया का सबसे अमीर मंदिर किस राज्य में स्थित है। भारत किस राज्य में आज भी लोग बीमारी के लिए ज्यादातर आयुर्वेदिक नुस्खे का ही इस्तेमाल करते हैं। और यह भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां हर गांव में स्कूल व अस्पताल है।

Interesting facts about kerala
Interesting facts about kerala

इतना ही नहीं नेशनल ज्योग्राफिक चैनल द्वारा इस राज्य को दुनिया के 10 स्वर्गीय स्थान में जगह दी गई है। और भारत के महान ऋषि श्री शंकराचार्य जी का जन्म भी इसी राज्य में हुआ। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे भारत के दक्षिणी छोर पर प्रकृति की गोद में बसे एक बेहद ही खूबसूरत राज्य केरल के बारे में।

Interesting Facts About Kerala: भारत के खूबसूरत राज्य केरल के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स।

1.राज्य का नाम

Interesting facts about kerala

आज के समय में केरल की कुल आबादी 3 करोड़ के आस-पास है और आजादी से पहले केरल को त्रावनकोर के नाम से जाना जाता था। बाद में त्रावनकोर को और का नाम बदलकर केरल रखा गया। 1 नवंबर 1956 को राज्य के पुनर्गठन के समय त्रावनकोर, कोच्ची और मालाबार को केरल में शामिल कर दिया गया।

2.भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक

Interesting facts about kerala
Interesting facts about kerala

राज्य की स्थापना के दो दशक बाद तक भी केरल की गिनती भारत के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य में की जाती थी। यहां के लोगों के लिए चावल की आपूर्ति करना भी अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं था।

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने कहा था कि “जब तक केरल के प्रत्येक व्यक्ति के थाली तक चावल नहीं पहुंच जाता वह चावल नहीं खाएंगी’। और आज केरल भारत का सबसे प्रमुख धान का उत्पादन करने वाले राज्यों में शुमार है। और आज के समय में केरल की गिनती भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में की जाती है।

3. शिक्षा व्यवस्था

Interesting facts about kerala

केरल ने अपनी शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर काफी ध्यान दिया है और यही वजह है कि आज केरल भारत के सबसे शिक्षित राज्यों के तौर पर पहचाना जाता है। केरल का लिटरेसी रेट 96% के आस-पास हैं वहीं केरल भारत का पहला राज्य है जहां 100% छात्रों को प्राथमिकता दी जा रही है।

4. सबसे कम बेघर लोग

केरल के लोग बड़े ही नेक दिल इंसान होते हैं, यहां के लोगों का रहन-सहन भारत के अन्य राज्यों से थोड़ा अलग है। यहां के लोग भले ही पक्के मकान में रहते हैं लेकिन उनके आए का प्रमुख स्रोत खेती है। आपको बता दे केरल भारत का वह राज्य है जहां आपको सबसे कम बेघर और बेसहारा लोग देखने को मिलेंगे।

5. रहने वाले लोगों की आयु सीमा

Interesting facts about kerala

नीति आयोग के एक रिपोर्ट में भी केरल को भारत की सबसे समृद्ध शहरों में जगह दी गई थी। यहां के लोगों का रहन-सहन भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अलग है। और यही वजह है कि केरल के लोग भारत में सबसे ज्यादा लंबे समय तक जीवित रहते हैं। इस राज्य में रहने वाले लोगों की आयु सीमा 75 साल से भी ज्यादा है।

आज केरल के हर गांव में स्कूल, अस्पताल और बैंक की सुविधा मौजूद है। आपको जानकर खुशी होगी कि केरल भारत का एकमात्र राज्य है जिसके हर एक गांव में हॉस्पिटल मौजूद है। शायद यही वजह है कि यहां के लोगों की औसत आयु भारत में सबसे ज्यादा है।

6. God’s Own Country

Interesting facts about kerala

आपको बता दे कि केरल को “God’s Own Country” भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर सभी धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल मौजूद है। शबरी माला मंदिर और पद्मनाभस्वामी मंदिरों में दर्शन करने दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। इतना ही नहीं भारत की पहली मस्जिद मलिक दीनार भी केरल में ही बनाई गई थी। साथ ही साथ भारत का पहला चर्च भी केरल में ही बनाया गया था जिसका नाम सेंट थॉमस कैथोलिक चर्च था।

7.  विभिन्न धर्मों का योगदान

बात हो अगर धर्म की तो केरल राज्य में 55% आबादी हिंदू धर्म की है तो वही 26 प्रतिशत आबादी मुसलमान है। तो वही ईसाई धर्म को मानने वालों का आंकड़ा 18% के आसपास है। आज केरल जिस स्थिति में नजर आ रहा है उसमें यहां रहने वाले ईसाई धर्म के लोगों का काफी अहम योगदान रहा है।

8. Land of Coconut:

Interesting facts about kerala

केरल एक मलयालम शब्द है जिसका मतलब होता है “लैंड ऑफ कोकोनट”। केरल में हर जगह आपको नारियल के पेड़ ही नजर आएंगे और यहां पर नारियल पानी आपको पानी की बोतल से भी सस्ता मिलेगा।

9. सबसे ज्यादा रबर का उत्पादन

Interesting facts about kerala
Interesting facts about kerala

भारत नेचुरल रबर के उत्पादन के लिए दुनिया में चौथे नंबर पर आता है और पूरे भारत में 90% से ज्यादा रबड़ का उत्पादन सिर्फ केरल राज्य में ही किया जाता है। इसके अलावा केरल को “लैंड आफ स्पाइसेज” भी कहा जाता है।

आपको बता दे हजारों सालों से केरल के मसाले यूरोपीय और अमेरिकी जैसे देश में सप्लाई किया जा रहे हैं। हल्दी, काली मिर्च, इलायची और अदरक का उत्पादन यहां बड़े पैमाने पर किया जाता है।

10. नदियों का राज्य

Interesting facts about kerala
Interesting facts about kerala

केरल राज्य को नदियों का राज्य कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि यहां छोटी बड़ी मिलाकर कुल 44 नदिया बहती है। इनमें 41 नदियां पश्चिम की ओर बहती है और तीन नदियां पूर्व की ओर। इतना ही नहीं केरल को भारत की सबसे साफ सुथरा राज्यों में गिना जाता है।

लेटेस्ट पोस्ट:  Virat Rohit and Jadeja Retirement From T20 After World Cup

इसे भी पढ़ें:  Amazing Facts About Sea

Image: Unsplash 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To