NEET 2024 Supreme Court Latest News: नीट परीक्षा का जबसे रिजल्ट आया है, तभी से यह विवादों में है। NEET (UG) 2024 के रिजल्ट में गड़बड़ी होने की आशंका के बीच कई बच्चों के परिजनों और कोचिंग संस्थानों ने इसकी जांच कराने की मांग की थी।
विवाद बढ़ता देख कर सरकार को खुद पहल करके शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनानी पड़ी। उसके बाद भी मामला सुलझता ना देख कई कोचिंग इंस्टीट्यूट ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की याचिका दायर की। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया। जानते हैं पूरी बात क्या है और मामला कैसे पहुंचा कोर्ट में?
NEET 2024 Supreme Court Latest News: रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि अभी 4 जून 2024 को ही NEET (UG) परीक्षा का रिजल्ट आया था। इसमें बहुत से विद्यार्थियों ने पूरे 720 में से 720 नंबर प्राप्त किए थे जोकि आज तक के इतिहास में कभी नहीं आए थे। पहले तो लगा कि स्टूडेंट अपनी मेहनत से पास हुए हैं। फिर जब एक ही सेंटर के कई स्टूडेंट 720 में से 720 नंबर पाए तो कुछ गड़बड़ लगा। उसके बाद विभिन्न कोचिंग के टीचरों ने जब माइनस मार्किंग के नंबरों का सही से कैलकुलेशन किया तो उन्हें गड़बड़ी का पता चला।
मंत्री जी कह रहे हैं- NEET में कोई घोटाला नहीं हुआ है. घोटाले के कोई सबूत नहीं हैं.
तो फिर बिहार पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा था.. वो क्या थे?
कोई बताएगा कि आखिर इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक़ किसने दिया?#NEET_परीक्षा #NEET_परीक्षा_परिणाम pic.twitter.com/MhmV8BgSlC
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) June 13, 2024
दरअसल NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और यह NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाती है। जब रिजल्ट आए तो उसमें NTA ने करीब 1500 से भी ज्यादा बच्चों को ग्रेस मार्क दे दिए थे, जिसके कारण उनके नंबर बढ़ गए और इनमें से 67 बच्चों ने NEET में टॉप की रैंक हासिल की। (NEET 2024 Supreme Court Latest News)
बच्चों के हित में अलख पांडे खुलकर आए सामने
मशहूर कोचिंग फिजिक्स वाला चलाने वाले अलख पांडे इस मामले को लेकर खुलकर बच्चों की तरफ से सामने आ गए हैं। उनका कहना है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस पूरे मामले को और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जांच की जानी चाहिए और इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक निष्पक्ष कमेटी के गठन की भी मांग की। वहीं अलख पांडे के साथ हजारों बच्चों ने भी अपना समर्थन दिया है और काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की है।
Aaj Alakh Pandey Vs NTA ki Hon. Supreme Court me Pehli Sunwayi thi.
NTA ne ye accept kia Grace number ka concept hatana chahie. But yaha humari demands khatam nhi hoti. 1563 ka number or jyada ho skta hai ? Paper leak? High Cut off?
Ye saare matters pe sangharsh jaati rhega. pic.twitter.com/bRRefZQkl6— Alakh Pandey (PhysicsWallah) (@PhysicswallahAP) June 13, 2024
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
आज 13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा गठित कमेटी को रिपोर्ट के ऊपर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि स्टूडेंट्स को डरने की जरूरत नहीं है। पूरी परीक्षा को रद्द करना सही निर्णय नहीं होगा। अभी हम कमेटी की कुछ सिफारिशों के आधार पर फैसला कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर आगे उचित फैसला लिया जाएगा।
NEET-UG 2024: Issue of Compensatory/Grace Marks
Re-test of all 1563 candidates will be held on 23rd June 2024. pic.twitter.com/G7mxKYUZ69
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 13, 2024
कमेटी के अनुसार 4 जून को जब रिजल्ट घोषित हुआ उस समय 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क दिए गए थे। कोर्ट ने इन सभी बच्चों के ग्रेस मार्क को हटाने या उनका फिर से एग्जाम कराने को कहा है। कोर्ट के अनुसार जिन भी बच्चों को ग्रेस मार्क मिला है, उनके ग्रेस मार्क को हटाकर नई रैंक 30 जून तक जारी करने का निर्देश NTA को दिया गया है।
क्या होती है NEET (UG) परीक्षा
NEET मेडिकल के क्षेत्र में होने वाली एक प्रवेश परीक्षा होती है। यह अकेला ऐसा टेस्ट होता है जिसमें आप अच्छे नंबरों से पास होकर AIIMS जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
NEET 2024 Supreme Court Latest Newsहर साल लगभग 16 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं। NEET की प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों लेवल पर होती है। अभी जिस परीक्षा को लेकर बवाल मचा है, वह नीट की अंडर ग्रेजुएट परीक्षा है।
-NTA ने NEET एग्जाम में ग्रेस देने की गलती स्वीकार की.
-1563 छात्र तो सुप्रीम कोर्ट गए उन्हें परीक्षा देने का दोबारा मौका.सवाल ये है कि क्या ये धांधली का सबूत नहीं है?
और जो छात्र कोर्ट नहीं जा सके उनका क्या…?? 🤔#SupremeCourt #NEET_परीक्षा #NEET_परीक्षा_परिणाम pic.twitter.com/NAWB3UBS6B— Manakdeep Singh Kharaud (@Iam_MKharaud) June 13, 2024
NEET सिर्फ एक परीक्षा नहीं है। किसी किसी बच्चे के लिए यह एक सपना होती है तो किसी बच्चे का लास्ट अटेंप्ट। ऐसे में यदि परीक्षा रद्द की जाती है तो यह उन सभी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होगा जो अपने लिए एक बेहतर कल का सपना देख रहे थे। अब जो भी होगा वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही होगा। उम्मीद है, कोर्ट बच्चों के भविष्य का ध्यान रखेगा।
Image: Twitter & Legalbites
इसे भी देखें: गर्मी के लिए पांच सबसे बेहतरीन नेचुरल ड्रिंक्स जो कमजोरी थकान सुस्ती को रखें दूर
लेटेस्ट पोस्ट: जाने इस साल कब मनाया जायेगा फादर्स डे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।