बिज़नेस
Financial Tips for Mothers in 2024: इस मदर्स डे जानें कुछ फाइनेंसियल टिप्स जिनसे मिल सकती हैं आर्थिक आज़ादी
Financial Tips for Mothers in 2024: एक माँ हमेशा अपने परिवार की भलाई के बारे में ही सोचती रहती है। जब भी परिवार में किसी को कोई जरुरत पड़ी है माँ हमेशा साथ देने के लिए तैयार रही है। जब भारत की माँ को उतनी आज़ादी नहीं थी कि वे काम करें या कही पर निवेश करें उस समय भी भारत की माँओं ने अपने और अपने परिवार के लिए पर्याप्त धन बचाने का तरीका खोज निकाला था।
अपनी इसी खूबी के कारण उनकी बचत किसी भी प्रकार की आर्थिक जरुरत के समय बहुत काम आती थी। अब सदी बदली है और आज के समय में महिलायें भी काम करने लगी हैं। इनमें अधिकांश माँ भी हैं जो काम करती है।
आज की माँ को यह बात अच्छे से पता है कि उनको भी बचत और निवेश करना चाहिए जिससे कभी कोई इमरजेंसी आ जाए तो उन्हें किसी को मदद के लिए बोलने की जरुरत ना पड़े। आज भी कुछ ऐसी माताएं है जो बचत को नजरअंदाज करती हैं। परन्तु इसकी कितनी आवश्यकता है , ये जरुरत के समय ही पता चलता है।
आज जब पूरे विश्व में मदर्स डे मनाया जा रहा है तो हमें सभी माँ को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाना चाहिए, जिससे वे खुद का और अपने बच्चों का ख्याल रख सकें। इस पोस्ट में हम बचत और निवेश के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे एक माँ भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती है।
Financial Tips for Mothers in 2024: इस मदर्स डे जानें कुछ फाइनेंसियल टिप्स
बचत जल्द शुरू करना
वर्तमान समय में माताओं को बचत की आदत जितनी जल्दी हो सकें उतनी जल्दी शुरू करनी चाहिए। इसके साथ ही उनको ये आदत अपने बच्चों में भी डालनी चाहिए। इससे कभी भी कोई इमरजेंसी पड़ने पर माँ और परिवार के सदस्य को किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
बचत के लिए माताओं को म्यूचुअल फंड, एसआईपी जैसे निवेश के विकल्पों के बारे में भी जानकारी लेनी चाहिए।
उधार या कर्ज ना लेने की आदत विकसित करना
आज के समय में थोड़ी सी परेशानी आने पर भी लोग एक दूसरे से उधार ले लेते हैं और लम्बे समय तक उस उधार को लौटा नहीं पाते हैं। इसलिए सभी को चाहिए कि अपनी जरूरतों के हिसाब से ही खर्चा करना चाहिए और जितना संभव हो सके, कर्ज़ लेने से बचना चाहिए। फिर भी यदि उधार ले ही लिया है तो जितनी जल्दी हो सकें उसे चुकता कर देना चाहिए।
अपने लिए रिटायरमेंट योजना बनाना
पहले के जमाने में लोग अपने या परिवार के लिए रिटायरमेंट प्लान ना के बराबर बनाते थे। उस समय में परिवार में एक कमाने वाला होता था और खाने वाले अनेक होते थे। और तो और उस समय में माताओं को उतनी आज़ादी भी नहीं थी कि वे अपने लिए कुछ निवेश कर सकें।
परन्तु आज हालात एकदम बदल चुके हैं और आज की महिलायें खुद काम भी कर रही है और बेहतर भविष्य के लिए प्लानिंग भी कर रही हैं। वर्तमान समय में महिलायें और मातायें विभिन्न प्रकार की भविष्य निधि और पेंशन योजना का पता लगा कर उसमे निवेश भी कर रही हैं।
फाइनेंसियल एजुकेशन को बढ़ावा देना
जब भी बात आर्थिक शिक्षा की आती है तो हमें लगता है कि ये सामान्य स्कूली पढ़ाई की तरह ही होगी। परन्तु आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि फाइनेंसियल एजुकेशन, सामान्य स्कूली पढ़ाई से बिलकुल अलग होता है। इसमें आपको अपने जीवन में किस तरह से आर्थिक रूप से आज़ाद होना है और विभिन्न योजनाओं का कैसे लाभ लेना है, ये सिखाया जाता है।
वर्तमान समय में फाइनेंसियल एजुकेशन का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। आज के समय में इसके लिए बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में स्पेशल प्रोग्राम और इवेंट कराये जाते हैं, जिससे लोगो में फाइनेंसियल एजुकेशन के प्रति जागरूकता फैले। वर्तमान समय में माताओं को ही नहीं बल्कि सभी को विभिन्न फाइनेंसियल इवेंट या सेमीनार को अटेंड करना चाहिए और इसकी जानकारी लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Ovarian Cancer Symptoपेट में होने वाला साधारण दर्द भी ओवेरियन कैंसर हो सकता है?
सरकारी योजना का लाभ लेना
वर्तमान में सरकार द्वारा अनेक तरह की योजना चलाई जा रही है। इनमें से अधिकतर का लाभ सिर्फ माँ को या महिलाओं को ही मिलता है। इसलिए सभी महिलाओं को इन योजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए और उनका लाभ भी लेना चाहिए।
रियल एस्टेट में निवेश करना
आज के समय में जब महिलायें काम कर रही हैं और अच्छी इनकम भी कर रही हैं, तो ऐसे में उनको रियल एस्टेट में भी निवेश करना चाहिए। रियल एस्टेट में निवेश लम्बे समय के लिए बहुत ही बेहतरीन इन्वेस्टमेंट होता है। इसका लाभ तुरंत ना मिलकर कुछ समय बाद मिलता है।
बच्चों में इन्वेस्टमेंट की आदत को विकसित करना
सभी माताओं को चाहिए कि वे अपने बच्चों में शुरू से ही इन्वेस्टमेंट की आदत को बढ़ावा दें। इससे उन्हें बाद में कहीं भी इन्वेस्टमेंट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वे अपने लिए डिसीजन खुद ले पायेंगे।
उपरोक्त कुछ तरीके अपनाकर महिलायें एक अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकती हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकती हैं।
इमेज सोर्स: Freepik
इसे भी पढ़ें: हिमालय पर्वतों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
लेटेस्ट पोस्ट: Happy Mother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे कब है, और इसकी शुरुआत कहां से हुई थी।
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया क्विक कॉमर्स के बाजार में नया धमाका करने जा रहा है। अमेजॉन का Zepto, Blinkit और Instamart जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों के कारोबार को खत्म करने का प्लान बना रहा है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजॉन इंडिया अगले साल क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री करने जा रहा है अमेजॉन ने अपने क्विक कॉमर्स का कोड नाम ‘तेज’ रखा है। बताया जा रहा है कि अमेजॉन तेज के जरिए भारत की ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया को बदलने की तैयारी में है।
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: क्या है Amazon Tez, कब होगी भारत में लॉन्च?
आपको बता दे “अमेजॉन तेज” अमेजॉन का जेप्टो, ब्लिंकिट, और स्विगी Instamart जैसे ही क्विक कॉमर्स सेगमेंट रहने वाला है या क्विक कॉमर्स बिज़नेस रहने वाला है जिसे अमेजॉन अपना खुद क्विक कॉमर्स इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है जिसका कोड नेम “तेज” रखा गया है।
Amazon India will launch its quick delivery service, ‘Tez,’ next month. pic.twitter.com/KsnEJZPlrH
— Sneha (@snehanomics) November 25, 2024
बताया जा रहा है की अमेजॉन इंडिया इसे इसी साल दिसंबर के आखिरी तक या फिर अगले साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दे इस समय अमेजॉन इंडिया पर CBI और E.D के बहुत सारे इन्वेस्टिगेशन चल रहे हैं जिसके वजह से ‘तेज़’ के लांचिंग में थोड़ी बहुत देरी हो सकती है।
Tez करेगी सबसे तेज़ डिलीवरी!
जानकारी के मुताबिक अमेजॉन क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस तेज का मकसद ग्राहकों को जरूरी सामान 10 से 30 मिनट के अंदर ही पहुंचाना है। बताया जा रहा है की शुरुआत में ‘तेज़’ ग्रोसरी और जरूरी सामानों की डिलीवरी पर फोकस करेगा।
अमेजॉन का लक्ष्य क्विक कॉमर्स में तेजी से पैठ बनाने का है। बता दें 2024 में भारत का क्विक कॉमर्स कारोबार 5 से 6 बिलीयन डॉलर पर है और एक रिपोर्ट के मुताबिक 2029 में यह 10 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा।
अमेजॉन का भारत में ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में पहले से ही बहुत मजबूत पकड़ है अमेजॉन को क्विक कॉमर्स में अपनी पैठ बनाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अमेजॉन कंपनी के पास डिलीवरी पार्टनर्स की लंबी चेन है।
तीन बड़े कदम उठा सकती है अमेजॉन!!
अमेजॉन क्विक कॉमर्स कारोबार के लिए तीन बड़े कदम उठा सकती है।
1. ऑफलाइन स्टोर के साथ पार्टनरशिप- अमेजॉन इंडिया स्थानीय ऑफलाइन स्टोर के साथ पार्टनरशिप कर सकती है ताकि आसानी और सही समय पर डिलीवरी हो सके।
2. तकनीक का इस्तेमाल- अमेजॉन अपनी डाटा एनालिटिक्स तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है ताकि डिमांड का अनुमान लगाया जा सके और इन्वेंटरी का मैनेजमेंट बेहतर तरीके से किया जा सके।
3. ग्राहकों के लिए छूट- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार, छूट और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए अमेजॉन नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है यानी अमेजॉन के तेज को भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट का सबसे बड़ा प्लेयर बनाने की योजना है।
बता दें अभी भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट में Blinkit का कब्जा है, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार क्विक कॉमर्स में Blinkit का 46 फ़ीसदी, Zepto का 29 फ़ीसदी, और Swiggy Instamart का 25 फ़ीसदी मार्केट शेयर है।
अभी फिलहाल अमेजॉन के सामने क्विक कॉमर्स का Blinkit और Zepto को मात देना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यह दोनों ब्रांड क्विक कॉमर्स मार्केट में अपने को स्थापित कर चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना बाकी है कि अमेजॉन अपने “तेज़” का किस तरह से भारतीय मार्केट में फैलाव करेगी।
Image: Twitter
कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
ट्रेंडिंग
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
Gautam Adani Bribery Case in US: जाने मानें बिजनेसमैन गौतम अडानी को आज पूरा विश्व जानता है। भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयर अपनी अलग पकड़ बनाए हुए हैं। ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज एक बुरी खबर मिल रही है।
दरअसल अमेरिका की कोर्ट में गौतम अडानी को एक प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है। इससे स्टॉक मार्केट के साथ साथ अडानी ग्रुप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड के आरोप के चलते क्रैश हुआ स्टॉक मार्केट
क्या है आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने एक अमेरिकी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी पर अरेस्ट वारंट जारी किया है। गौतम अडानी और उनके साथ के कुछ लोगों को अमेरिका में सोलर एनर्जी से जुड़े एक प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अधिकारियों को लगभग 250 मिलियन डॉलर यानि दो हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रिश्वत देने का आरोप लगा है।
कोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप के कई सदस्यों ने मिलकर पूरी प्लानिंग से इस प्रोजेक्ट से जुड़े भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने की योजना बनाई थी।
जाने उत्पन्ना एकादशी की सही तिथि, पूजा विधि और पारण समय
शेयर मार्केट में गिरे अडानी के स्टॉक
अमेरिका से आई इस खबर के बाद आज सुबह से ही अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 20% से भी ज्यादा नीचे गिर गए। इन कंपनियों ने अडानी गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी सीमेंट, अडानी पोर्ट्स के अलावा अडानी विल्मर के शेयर शामिल हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों के नीचे लुढ़कने से स्टॉक मार्केट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है।
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
अमेरिकी कोर्ट के आदेश की खबर मिलते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी सहित गौतम अडानी के ऊपर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए।
LIVE: Press Conference | AICC HQ, New Delhi https://t.co/mHekba8CL4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2024
राहुल गांधी ने जहां गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ इस पूरे मामले की जांच जेपीसी ( Joint Parliamentary Committee ) से कराने की मांग भी की। वहीं कुछ अन्य नेताओं ने इस पूरे मामले में पीएम मोदी के शामिल होने की बात को माना।
अरबपतियों की सूची से भी हुए बाहर
अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद जहां गौतम अडानी की नेट वर्थ में कमी आई है। इससे गौतम अडानी अरबपति लोगो की टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर गौतम अडानी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।
इमेज क्रेडिट: Twitter
चार गुना तक बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक सर्दियों के मौसम में, जरूर करें ये काम
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर