Nainital Fire Latest News: नैनीताल उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है। हर साल यहाँ हज़ारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते है। इस बार भी गर्मियों की शुरुआत में ही यहाँ टूरिस्ट आने शुरू हो गए थे लेकिन इसी बीच यहाँ के जंगलों में आग लग गयी और सैलानियों को नैनीताल आने से अभी रोक दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल के जंगलों में पिछले 36 घंटों से ज्यादा समय से आग लगी हुई है। जंगलों में फैली इस आग को बुझाने में सेना के 17 से ज्यादा Mi-17 हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं।
Nainital Fire Latest News: नैनीताल के जंगलों में लगी भयंकर आग, 11 से ज्यादा जिले प्रभावित
कैसे लगी आग
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आग लगने का मुख्य कारण तेज गर्मी को बताया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पूरे उत्तराखंड में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। इसका प्रभाव ये हुआ कि तेज गर्मी के कारण गढ़वाल और कुमाऊं में लगभग 11 जिलों के आस-पास के जंगलों में आग लग गयी। ये सभी जिले नैनीताल के ही आस-पास स्थित हैं।
वहीं कुछ लोग ये भी बता रहे हैं कि ये आग कूड़े को जलने के कारण लगी है। (Nainital Fire Latest News)
आग इतनी भयंकर लगी है कि 36 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है परन्तु सेना अभी भी आग को कंट्रोल नहीं कर पायी है। सेना के हेलीकॉप्टर लगातार भीमताल स्थित झील से पानी लेकर आग को काबू करने में लगे हुए हैं। अभी तक की जानकारी में यह आग नैनीताल की हाई कोर्ट कॉलोनी के पास तक पहुंच गयी है जोकि मुख्य कॉलोनी मानी जाती है।
इसे भी देखें: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय
नौकायन पर रोक
भयंकर आग लगने से जिला प्रशासन ने नैनी झील में नौकायन पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके अलावा पर्यटकों को भी नैनीताल से सुरक्षित निकाला जा रहा है और टूरिस्टों को नैनीताल और आस-पास के स्थानों पर आने से रोका जा रहा है। (Nainital Fire Latest News)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर नैनीताल के जंगलों लगी भीषण आग का जायज़ा लिया#Uttarakhand #Nainital pic.twitter.com/hi0AVla7Ba
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 27, 2024
एयर फ़ोर्स स्टेशन तक पहुँची आग
खबरों के मुताबिक़ जंगलों में लगी आग नैनीताल के एयर फ़ोर्स स्टेशन तक पहुंचने लगी है। इसके बाद सेना के कई हेलीकॉप्टर जंगलों में लगी इस आग को रोकने में जुट गए हैं।
#IAF has deployed it’s Mi-17 V5 helicopter for undertaking Bambi Bucket Ops to fight the forest fire near #Nainital in #Uttarakhand. pic.twitter.com/B3YAGNwnsM
— News IADN (@NewsIADN) April 27, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस हालात पर नज़र रखे हुए हैं और उचित निर्देश भी दे रहे हैं। जंगल में लगी आग से भारी वनसम्पदा का नुकसान हुआ है। जिसका अभी सही आकड़ा सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस आग को काबू में कर लिया जायेगा।
Image Source: अमर उजाला, जागरण, इंडियन एक्सप्रेस और Twitter
इसे भी देखें: कल्कि 2898 AD इंट्रोटीज़र
लेटेस्ट पोस्ट: भारत में लॉन्च हुई Aston Martin Vantage
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।