Ravi Kishan Latest News in Hindi: गोरखपुर से सांसद रवि किशन इन दिनों चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच उनके बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने दावा किया है कि रवि किशन उनके पति हैं। महिला ने दावा किया है कि उन दोनों की एक बेटी भी है और उन्होंने 1996 में मुंबई में शादी की थी। इसके साथ ही भोजपुरी सांसद से ये मांग कर रही हैं कि वह उनकी बेटी को अपना लें। इसके साथ ही महिला ने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार भी लगाई है।
Ravi Kishan Latest News in Hindi: जानिए पूरा मामला।
दरअसल अपर्णा नाम की एक महिला ने सोमवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों ने साल 1996 में मुंबई में शादी की थी जिसमें दोनों के परिवार और खास दोस्त भी शामिल हुए हैं थे अपर्णा का कहना है कि दोनों की एक बेटी भी है, वो चाहती है कि रवि किशन उसे सामाजिक तौर पर स्वीकार करें, अगर रवि किशन ऐसा नहीं करते हैं तो महिला न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
आपको बता दें कि महिला के साथ आई बेटी ने भी कहा कि मुझे कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला, वो घर आते थे, मैं उनसे मिलती थी लेकिन फिर चले जाते थे. वो ज्यादा दिन नहीं रुकते थे, मैंने उनसे कई बार बात की लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की । वही ये खबर सामने आते ही रवि किशन ट्रोल होने लगे ।
भोजपुरी लोकगायिका नेहा राठौर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सांसद रवि किशन को घेरा और तंज कसा “आज ही भाजपा के सांसद और तीन बच्चों के पिता निरहुआ जी ने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को बढ़ती बेरोजगारी की असली वजह बताया और आज ही रवि किशन जी के चार बच्चों की संख्या में एक और इजाफा हो गया, बधाई हो!!लक्ष्मी आई है”। वहीं महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानें कौन हैं शिनोवा जिन्होंने खुद को रवि किशन की बेटी बताया।
एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी है और राजनीतिक माहौल गरम है। वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी स्टार और गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन की निजी जिंदगी में तूफान मचा हुआ है। हाल ही में अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि रवि किशन उनकी बेटी के पिता हैं। अपर्णा के इस दावे से रवि किशन सवालों के घेरे में आ गए हैं।
हालांकि सांसद रवि किशन ने इन आरोपों पर अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। एक्टर की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा और शिनोवा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं और इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच चर्चा में हैं शिनोवा, जिन्होंने खुद को एक्टर-राजनेता रवि किशन की बेटी होने का दावा किया है।
वही इसी बीच कुछ पुरानी तश्वीरे भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं जिनमे एक्टर को अपर्णा और शिनोवा के साथ देखा जा सकता हैं।आपको बता दें कि रवि किशन की तरह शिनोवा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। रवि किशन की बेटी होने का दावा करने वाली शिनोवा कुछ फिल्मों और विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। शिनोवा ने एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ वेब सीरीज हिकअप्स एंड हुकअप्स में काम किया था। इस सीरीज में शिनोवा ने लारा दत्ता की बेटी का किरदार निभाया था।
वेब सीरीज में शिनोवा और लारा दत्ता के साथ एक्टर प्रतीक बब्बर भी नजर आए थे। 25 साल की शिनोवा कुछ पॉपुलर टीवी विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। उनके पास कुछ साउथ की फिल्में भी हैं। शिनोवा की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने बीए आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
रवि किशन को अपना पिता बताने वाली शिनोवा ने PM मोदी और CM योगी से DNA टेस्ट की हैं माँग ।
आपको बता दें बीते दिन सांसद रवि किशन पर अपर्णा नाम की एक महिला ने ख़ुद को रवि किशन की पत्नी बताने का दावा किया हैं।वही शिनोवा नाम की उनकी बच्ची का भी दावा किया हैं ।आपको बता दे शिनोवा भी एक एक्ट्रेस हैं ।आज तक से बात करते हुए शिनोवा ने बताया के कैसे उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा हैं ।साथ ही उन्होंने इस विवाद को ख़त्म करने का रवि किशन का paternity टेस्ट करवाए जाने की माँग की हैं।रवि किशन को लेकर शिनोवा ने कहा के अगर ये सच नहीं हैं।
तो आप सामने क्यों नहीं आ रहे हैं ।और कह रहे हैं की ये झूठ हैं मैं बस ये माँग कर रही हूँ कि आप DNA टेस्ट करवाए आप चुप हैं ,और किसी भी बात का जवाब नहीं दे रहे हैं मेरे पूरे परिवार एक वकील और यह तक की एक पत्रकार के ख़िलाफ़ एक FIR दर्ज करवायी गई हैं ।वो भी झूठे आरोपों के साथ के हम आपसे पैसे ऐठना चाह रहे हैं ।जो सरासर झूठे हैं साथ ही शिनोवा ने कहा के रवि किशन मेरे पिता हैं ,और मुझे हक हैं के उन्हें ये कहने का की मुझे अपना लीजिए ।
लेटेस्ट पोस्ट: जानिये क्यों मनाया जाता है World Earth Day
इसे भी देखें: जानिए गर्मियों में कैसे कपड़े पहनें जिस से होगा ठंडक का एहसास ,और फैशन भी रहेगा बरकरार ।
Image Credit: Reddit, Instagram
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।