Best Tourist Places In Switzerland: स्विट्ज़रलैंड दुनिया का सबसे खूबसूरत देशों में से एक हैं जहां अपने लाइफ में हर कोई एक बार तो ज़रूर जाना चाहेगा। फिर चाहे फ़ैमिली ट्रिप हो या दोस्तों के साथ प्लान की कोई ट्रिप, स्विट्ज़रलैंड हर किसी के लिए पहली पसंद होता हैं । हनीमून कपल्स के लिये स्विट्ज़रलैंड देश एक परफ़ेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता हैं।
आज हम जानेंगे स्विट्ज़रलैंड के उन ख़ास 7 जगहों के बारे में जो आपके ट्रिप को और भी यादगार बना देंगी । स्विट्ज़रलैंड में कई ऐसे रोमांटिक प्लेस हैं जहां जाकर आप अपने हनीमून ट्रिप को और भी यादगार बना सकते है। चारों तरफ़ से पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण स्विट्ज़रलैंड और भी ज़्यादा खूबसूरत नज़र आता है।
सबसे अच्छी बात ये है कि स्विट्ज़रलैंड में आपको साफ़ सफ़ाई चारों ओर दिखायी देगी। यहाँ की नाइटलाइट सबसे अलग होती है। दिन में यहाँ कई और बेहतरीन चीजों को आप देख सकते हैं।
Best Tourist Places In Switzerland: स्विट्जरलैंड की ये 7 बेहतरीन जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।
तो आइए जानते हैं Switzerland के उन 7 Best Tourist Places जगहों के बारे में ।
1.. Rhine Waterfall
कहते हैं पहाड़ो से गिरते झरनों से खूबसूरत कुछ भी नहीं होता है। इस दुनिया में कई ऐसे waterfalls है जिनके पास जाकर एक अलग ही सुकून महसूस होता है। लेकिन अगर बात करे स्विट्ज़रलैंड की Rhine waterfall की तो इसे दुनिया की सबसे अनोखे और खूबसूरत waterfalls में गिना जाता है। इतना ही नहीं ये वॉटरफॉल पूरे यूरोप का सबसे बड़ा वाटरफॉल हैं।
ये वॉटरफॉल 1194 फीट चौड़ा और 75 फीट ऊँचा है। इस जगह को लेकर एक ख़ास बात और भी है कि यहाँ खड़े होकर आप पूरे स्विट्ज़रलैंड के पहाड़ों को आप देख सकते हैं। अब यहाँ जब जब बर्फ के पहाड़ पिघलते है तो ये सीन बहुत ही खूबसूरत लगता है।
इसके अलावा आप rhine waterfalls के पास जाकर आप नदी में बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं यानी आपके पास rhine waterfalls देखने के लिए एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं।
2.. Swiss National Park
अगर आप स्विट्जरलैंड की ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं तो स्विस नेशनल पार्क को आप जरूर देखने जाएं। यहां पर जाकर आपको वाइल्डलाइफ का एक ऐसा एक्सपीरियंस मिलेगा जिससे आपने किसी भी दूसरे देश में जाकर महसूस नहीं किया होगा। स्विट्जरलैंड के इस मशहूर पर्यटक स्थल की स्थापना सन् 1914 में हुई थी। तभी से लेकर यह पार्क स्विट्जरलैंड का एक फेमस टूरिस्ट पॉइंट बना हुआ है।
इस पार्क में कई पक्षियों को और जंगली जीवों की अनोखी प्रजातियाँ देखने को मिल जाती हैं। कुछ प्रजातियां ऐसी होंगी जो सिर्फ़ इसी national park में देखने को मिलती हैं। लोग इस पार्क को देखने के लिए अपने साथ गाइड भी लेके जाते हैं जो इन पक्षियों और वन्यजीवों की जानकारी भी देते हैं। इस पार्क के आस पास पहाड़ बर्फ़ से ढकी में होते हैं जो स्विस पार्क को और भी ज़्यादा देखने लायक बना देते हैं।
3.. Bern
स्विटजरलैंड घूमने की इच्छा रखने वाला हर व्यक्ति इसकी राजधानी बर्न के बारे में जानता है। यह एक बहुत ही आधुनिक और आकर्षक शहर है जहाँ हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। बर्न में घड़ियाँ बनाने का बहुत काम होता है।
दुनिया के हर कोने में बनने वाली घड़ियाँ आपको यहाँ देखने को मिल जाएँगी। बर्न की official लैंग्वेज German है। और बोल चाल में यहाँ सबसे ज़्यादा swiss German बोली जाती है। इसके अलावा इस शहर को सबसे पुराने शहरों में गिना जाता हैं ।
4.. Matterhorn
स्विट्जरलैंड के प्राकृतिक सौंदर्य का कोई जवाब ही नहीं है। लेकिन अगर बात करे यहाँ की adventure की तो देश में कुछ जगह ऐसी भी हैं जो अपने adventure sports के लिए tourist के बीच में काफ़ी ज़्यादा पॉपुलर है। उन कुछ चुनिंदा जगहों में Matterhorn का नाम भी शामिल है। Zermatt Ski Resort सबसे popular हैं अगर आपको adventure पसंद है तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट हैं।
आप यहाँ के ग्लेशियर पर ट्रैकिंग करने का मज़ा भी ले सकते हैं हर साल गर्मियो के मौसम में दुनिया भर के सबसे बेस्ट ट्रैकर्स यहाँ पर आते हैं। ग्लेशियर पर ट्रैकिंग करने के लिए आप चाहे तो matterhorn climbers club की मदत भी ले सकते हैं । ट्रैकिंग के अलावा इस जगह पर काफ़ी कुछ अलग भी कर सकते हैं।
5.. Zurich
वैसे तो इस देश का हर एक कोना देखने लायक़ हैं लेकिन zurich शहर की बात ही अलग हैं ये शहर अपने प्राकृतिक सौन्दर्य पूरे वर्ल्ड में फ़ेमस है। यहाँ का कल्चर और environment, education सब बहुत ही शानदार है। इस शहर को Department Of International Banking & Finance के लिए भी जाना जाता है।
Zurich स्विट्ज़रलैंड का सबसे बड़ा शहर भी है। ऐसे में इस शहर में आपको काफ़ी कुछ देखने को मिलेगा आप यहाँ Old Town देख सकते हैं, जहां इस देश की ऐतिहासिक चीज़े आज भी मौजूद हैं ।
इसके अलावा zurich जाकर आप चर्च, म्यूजियम, थियेटर और झीलें भी देख सकते हैं । अगर आपको रात में पार्टी करना है तो zurich नाईट क्लब के लिए बहुत फेमस है। यहाँ आपको हर जगह नाईट क्लब्स देखने को मिलेंगे जहां पर आप आराम से अपनी थकान मिटा सकते हैं । अगर आप कभी भी स्विट्ज़रलैंड जाते हैं तो zurich शहर ज़रूर जाये ।
6.. Lucerne
Lucerne शहर स्विट्ज़रलैंड का एक छोटा सा शहर ज़रूर हैं लेकिन ये बेहद ही ख़ूबसूरत शहर है। इस शहर को लेकर एक ख़ास बात ये है की lucerne की गिनती दुनिया के उन शहरों में की जाती हैं जहां हर साल सबसे ज़्यादा टूरिस्ट आते हैं।
इस शहर में एक ऐसी लेक हैं जो पूरे वर्ल्ड में फेमस हैं इस लेक को जाना जाता हैं। lake Lucerne के नाम से इस लेक में cruise का भी आनंद ले सकते हैं जो इस शहर की सबसे ज़्यादा की जाने वाली एक्टिविटी हैं।
अगर आप इसके आस पास के प्राकृतिक सौन्दर्य को देखना चाहते हैं तो lake lucerne से बेहतर ऑप्शन और कोई नहीं है। इसके अलावा यहाँ के कई साल पुराने ब्रीज को भी लोग देखने आते हैं । अगर आपको म्यूजिक और literature का शौक़ हैं तो इस स्विट्ज़रलैंड के इस शहर में ज़रूर जाये।
7..Geneva
अपने शांत वातावरण और सुंदर नाजरों के लिये पॉपुलर jeneva स्विट्ज़रलैंड का एक फेमस शहर हैं ये शहर इसलिए ख़ास हैं क्योंकि जितनी शांति आपको यहाँ मिलेगी वो किसी और दूसरे शहर में नहीं मिलेगी।
अगर आप चाहते हैं के आपको कोई परेशान ना करे और आप नेचर को बिना शोर का देखने चाहते हैं तो ही शहर आपके लिए बेस्ट है। अगर आपको चॉकलेट और घड़ियों का बहुत शौक़ हैं तो इस शहर के मॉल और शॉप के चक्कर ज़रूर लगाये। आपको यहाँ एक से बढ़ के एक घड़ियाँ और तरह तरह की चॉकलेट्स देखने को मिल जायेंगी।
लेटेस्ट पोस्ट: ईद मनाने गए मुनव्वर फारुकी पर रेस्टोरेंट मालिक ने किया हमला, मौके पर पुलिस ने बचाई जान।
इसे भी देखें: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई बस दुर्घटना में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत।
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।