मेघालय में घूमने लायक बेहतरीन स्थान कौन से हैं
चेरापूंजी
चेरापूंजी अपने साफ़ सुथरे माहौल और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।
मासिनराम
बारिश का लुफ्त उठाने वाले और प्राकृतिक प्रेमियों के लिये ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
शिलांग
अपनी सुंदर पहाड़ी घाटियों के कारण इसे पूर्व का स्कॉटलैण्ड कहा जाता है।
मावलिननांग गांव
इस गाँव को 2003 में एशिया का सबसे साफ़ सुथरा गांव होने का दर्जा मिला था
नोहकलिकाई वॉटरफॉल
ये दुनिया का चौथा
सबसे ऊँचा वॉटरफॉल है। इस झरने की ऊँचाई 335 मीटर है।
डॉकी झील
मेघालय में सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध डॉकी झील है। ये झील भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है।
हाथी झरना
इसकी आकृति हाथी के तरह होने के कारण अंग्रेजों ने इसको एलीफैंट वॉटरफॉल
नाम दिया था।
उमियम झील
ये झील एक मानव निर्मित झील है जो की शिलॉंग से 15 किलो मीटर दूर है।
फेमस स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल
मेघालय में स्थित स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इसका आयोजन पर्यटन और कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है।
और जानकारी
के लिए पढ़ें