बिज़नेस
EMPS Scheme 2024: सरकार की इस स्कीम से क्या होगा फायदा
EMPS Scheme 2024: भारत सरकार द्वारा 1अप्रैल 2024 एक नई स्कीम की शुरुआत की गयी है। यह योजना भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। EMPS Scheme का पूरा नाम Electric Mobility Promotion Scheme है।
इस योजना में लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न प्रकार के नए -नए कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और उपयोग करने पर ही होगा।
EMPS Scheme 2024: क्या है सरकार की यह योजना और किसको होगा फायदा ?
योजना की शुरुआत
भारत सरकार की तरफ से मिनिस्ट्री ऑफ़ हैवी इंडस्ट्रीज ने EMPS Scheme 2024 की घोषणा की, जो कि 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चार महीनों के लिए चलने वाली योजना है। इसके अंतर्गत टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के अलावा भारत में ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जायेगा।
सरकार की इस योजना के तहत हर दोपहिया वाहन के लिए 10,000 रुपये की मदद की जाएगी। EMPS Scheme 2024 से लगभग 3.33 लाख वाहनों की मदद करने का लक्ष्य रखा गया है।
EMPS Scheme 2024 का उद्देश्य
सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य 3 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग को डेवलप करने की सरकार की योजना है। अगर भारत में ईवी की अधिक से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगती है तो रोजगार में भी वृद्धि होगी और अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा।
EMPS Scheme 2024 की कुछ प्रमुख विशेषताएँ
- ईवी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपये की स्कीम 2024 की शुरुआत करना।
- EMPS योजना 1 अप्रैल, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक चलने वाली योजना है।
- इसमें ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा लगभग 25,000 रुपये की मदद की जाएगी।
- इस योजना में लगभग 40,000 से भी ज्यादा ऑटोमोबाइल के उपयोग करने पर जोर दिया जायेगा।
- थ्री-व्हीलर वाहन के लिए सरकार की तरफ से सहायता की राशि लगभग 50,000 रुपये है, जो किसी को भी आसानी से मिल सकती है।
किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ेगी। ये डाक्यूमेंट्स निम्न हैं –
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह योजना एक मुख्य भूमिका निभा रही है। आने वाले समय में सरकार द्वारा इसी तरह की और भी योजनाओं को शुरू कर सकती है।
इमेज क्रेडिट: Freepik & Unsplash
इसे भी पढ़ें: 5 Healthy Relationship Tips: जानिए ऐसे रिलेशनशिप टिप्स जिससे आपका पार्टनर आपसे कभी अलग नहीं होंगे।
लेटेस्ट पोस्ट: Skoda Superb 2024: सिर्फ 2 दिन में इंडियन मार्केट रि-लॉन्च हो रही स्कोडा की ये लक्ज़री सेडान, जानिये पूरी डिटेल्स
वेब स्टोरी: वेब स्टोरी
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया क्विक कॉमर्स के बाजार में नया धमाका करने जा रहा है। अमेजॉन का Zepto, Blinkit और Instamart जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों के कारोबार को खत्म करने का प्लान बना रहा है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजॉन इंडिया अगले साल क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री करने जा रहा है अमेजॉन ने अपने क्विक कॉमर्स का कोड नाम ‘तेज’ रखा है। बताया जा रहा है कि अमेजॉन तेज के जरिए भारत की ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया को बदलने की तैयारी में है।
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: क्या है Amazon Tez, कब होगी भारत में लॉन्च?
आपको बता दे “अमेजॉन तेज” अमेजॉन का जेप्टो, ब्लिंकिट, और स्विगी Instamart जैसे ही क्विक कॉमर्स सेगमेंट रहने वाला है या क्विक कॉमर्स बिज़नेस रहने वाला है जिसे अमेजॉन अपना खुद क्विक कॉमर्स इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है जिसका कोड नेम “तेज” रखा गया है।
Amazon India will launch its quick delivery service, ‘Tez,’ next month. pic.twitter.com/KsnEJZPlrH
— Sneha (@snehanomics) November 25, 2024
बताया जा रहा है की अमेजॉन इंडिया इसे इसी साल दिसंबर के आखिरी तक या फिर अगले साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दे इस समय अमेजॉन इंडिया पर CBI और E.D के बहुत सारे इन्वेस्टिगेशन चल रहे हैं जिसके वजह से ‘तेज़’ के लांचिंग में थोड़ी बहुत देरी हो सकती है।
Tez करेगी सबसे तेज़ डिलीवरी!
जानकारी के मुताबिक अमेजॉन क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस तेज का मकसद ग्राहकों को जरूरी सामान 10 से 30 मिनट के अंदर ही पहुंचाना है। बताया जा रहा है की शुरुआत में ‘तेज़’ ग्रोसरी और जरूरी सामानों की डिलीवरी पर फोकस करेगा।
अमेजॉन का लक्ष्य क्विक कॉमर्स में तेजी से पैठ बनाने का है। बता दें 2024 में भारत का क्विक कॉमर्स कारोबार 5 से 6 बिलीयन डॉलर पर है और एक रिपोर्ट के मुताबिक 2029 में यह 10 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा।
अमेजॉन का भारत में ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में पहले से ही बहुत मजबूत पकड़ है अमेजॉन को क्विक कॉमर्स में अपनी पैठ बनाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अमेजॉन कंपनी के पास डिलीवरी पार्टनर्स की लंबी चेन है।
तीन बड़े कदम उठा सकती है अमेजॉन!!
अमेजॉन क्विक कॉमर्स कारोबार के लिए तीन बड़े कदम उठा सकती है।
1. ऑफलाइन स्टोर के साथ पार्टनरशिप- अमेजॉन इंडिया स्थानीय ऑफलाइन स्टोर के साथ पार्टनरशिप कर सकती है ताकि आसानी और सही समय पर डिलीवरी हो सके।
2. तकनीक का इस्तेमाल- अमेजॉन अपनी डाटा एनालिटिक्स तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है ताकि डिमांड का अनुमान लगाया जा सके और इन्वेंटरी का मैनेजमेंट बेहतर तरीके से किया जा सके।
3. ग्राहकों के लिए छूट- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार, छूट और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए अमेजॉन नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है यानी अमेजॉन के तेज को भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट का सबसे बड़ा प्लेयर बनाने की योजना है।
बता दें अभी भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट में Blinkit का कब्जा है, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार क्विक कॉमर्स में Blinkit का 46 फ़ीसदी, Zepto का 29 फ़ीसदी, और Swiggy Instamart का 25 फ़ीसदी मार्केट शेयर है।
अभी फिलहाल अमेजॉन के सामने क्विक कॉमर्स का Blinkit और Zepto को मात देना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यह दोनों ब्रांड क्विक कॉमर्स मार्केट में अपने को स्थापित कर चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना बाकी है कि अमेजॉन अपने “तेज़” का किस तरह से भारतीय मार्केट में फैलाव करेगी।
Image: Twitter
कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई अहम फैसले
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
ट्रेंडिंग
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
Gautam Adani Bribery Case in US: जाने मानें बिजनेसमैन गौतम अडानी को आज पूरा विश्व जानता है। भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयर अपनी अलग पकड़ बनाए हुए हैं। ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज एक बुरी खबर मिल रही है।
दरअसल अमेरिका की कोर्ट में गौतम अडानी को एक प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है। इससे स्टॉक मार्केट के साथ साथ अडानी ग्रुप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड के आरोप के चलते क्रैश हुआ स्टॉक मार्केट
क्या है आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने एक अमेरिकी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी पर अरेस्ट वारंट जारी किया है। गौतम अडानी और उनके साथ के कुछ लोगों को अमेरिका में सोलर एनर्जी से जुड़े एक प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अधिकारियों को लगभग 250 मिलियन डॉलर यानि दो हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रिश्वत देने का आरोप लगा है।
कोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप के कई सदस्यों ने मिलकर पूरी प्लानिंग से इस प्रोजेक्ट से जुड़े भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने की योजना बनाई थी।
जाने उत्पन्ना एकादशी की सही तिथि, पूजा विधि और पारण समय
शेयर मार्केट में गिरे अडानी के स्टॉक
अमेरिका से आई इस खबर के बाद आज सुबह से ही अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 20% से भी ज्यादा नीचे गिर गए। इन कंपनियों ने अडानी गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी सीमेंट, अडानी पोर्ट्स के अलावा अडानी विल्मर के शेयर शामिल हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों के नीचे लुढ़कने से स्टॉक मार्केट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है।
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
अमेरिकी कोर्ट के आदेश की खबर मिलते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी सहित गौतम अडानी के ऊपर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए।
LIVE: Press Conference | AICC HQ, New Delhi https://t.co/mHekba8CL4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2024
राहुल गांधी ने जहां गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ इस पूरे मामले की जांच जेपीसी ( Joint Parliamentary Committee ) से कराने की मांग भी की। वहीं कुछ अन्य नेताओं ने इस पूरे मामले में पीएम मोदी के शामिल होने की बात को माना।
अरबपतियों की सूची से भी हुए बाहर
अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद जहां गौतम अडानी की नेट वर्थ में कमी आई है। इससे गौतम अडानी अरबपति लोगो की टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर गौतम अडानी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।
इमेज क्रेडिट: Twitter
चार गुना तक बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक सर्दियों के मौसम में, जरूर करें ये काम
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
Stock Market Crash News Today: युद्ध और आर्थिक मंदी की आहट के चलते स्टॉक मार्केट हुआ क्रैश, इन्वेस्टर्स के 10 लाख करोड़ डूबे
Stock Market Crash News Today: स्टॉक मार्केट में तो हर दिन ही उतार चढ़ाव आता रहता है। परन्तु आज सोमवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी भारी साबित हो रहा है। आज शेयर मार्केट के ओपन होते ही 10 मिनट के अंदर निवेशकों को करोड़ों रूपये का भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। इससे स्टॉक एक्सचेंज में कोहराम मच गया है।
Stock Market Crash News Today: युद्ध और आर्थिक मंदी की आहट के चलते स्टॉक मार्केट हुआ क्रैश
ईरान-इजराइल तनाव का असर
बाज़ार एक्सपर्ट के अनुसार शेयर बाजार पर ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका का असर देखने को मिला है। इससे शेयर मार्केट आज खुलते ही बीएसई सेंसेक्स में 1200 से ज्यादा अंको की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी भी 300 से ज्यादा पॉइंट्स कम हो गया है। विश्लेषकों के मुताबिक आज यह गिरावट बढ़ सकती है।
Indian markets tumbled in line with their global peers on Monday as weak US jobs data indicated the economy could be headed for a recession. Know more with @SakshiBatra18
(#StockMarket, #Sensex, #StockMarketCrash, #Nifty, #Sensex, #IndianMarket, #ShareMarket, #ITNewsByte ) pic.twitter.com/njNoiaZpar
— IndiaToday (@IndiaToday) August 5, 2024
वॉलस्ट्रीट में भी दिखी गिरावट
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और युद्ध की खबरों के कारण अमेरिका के वॉलस्ट्रीट में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। एक तरफ जहां अमेरिका ईरान को युद्ध ना करने की चेतावनी दे रहा है वहीं अमेरिका में बेरोजगारी स्तर भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल अमेरिका में बेरोजगारी का स्तर 4% से ज्यादा हो चुका है।
Stock Market Crash News Today: अमेज़न और अन्य बड़ी कंपनियों के शेयर भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। जिसके कारण भी वॉलस्ट्रीट में शुक्रवार से ही गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर यह भी आ रही है कि दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफे ने भी एप्पल कंपनी के अपने 50% शेयर को बेच दिया है। ऐसे में स्टॉक मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
Stock Market Crash: 5 कारण, जिनकी वजह से शेयर बाजार में आया भूचाल । Share Market#StockMarketCrash #StockMarket #ShareMarket #BusinessNews #AsianetNewsHindi pic.twitter.com/U32Z4LuRVs
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) August 5, 2024
अन्य स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
जापान में येन डॉलर मुकाबले बेहद मजबूत स्थिति में है। चूंकि वैश्विक कारोबार में डॉलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए डॉलर की कीमत में कमी का असर पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट पर पड़ता है। जापान की मुद्रा येन डॉलर से ऊपर पहुंच गयी है। ऐसे में डॉलर की कीमत में कमी का असर विश्व के सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजो पर देखने को मिल रहा है। हांगकांग, चीन के शंघाई, यूरोप के मार्केट में भी लगातार गिरावट जारी है। वहीं आर्थिक मंदी की आशंका के कारण कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गयी है।
🇨🇳CHINESE STOCKS FALL DUE TO GLOBAL CONTAGION
The CSI 300 index fell 1% after earlier gains of 0.7%.#StockMarket #stockmarketcrash pic.twitter.com/h6TKZ9XuhG
— 🚨GlobalX (@GlobalX01) August 5, 2024
शुक्रवार से लगातार नुकसान
Stock Market Crash News Today: बीते शुक्रवार से ही निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को लगभग 4 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने पर निवेशकों को यह उम्मीद थी कि सोमवार को इसकी रिकवरी हो जाएगी। परन्तु आज सोमवार को मार्केट के खुलते ही सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही 10 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया। मार्केट एनालिस्ट के अनुसार यह नुकसान बढ़ सकता है।
🚨 Japan’s #Nikkei is down 12.40% and this is the largest single day drop in History of Japan’s stock market.
Nikkei plunged 14.9% on Black Monday in October 1987 and 11.4% during financial crisis of October 2008.#stockmarketcrash #StockMarket #DowJones #Nasdaq #Japan pic.twitter.com/wGmJTHGjdj
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) August 5, 2024
टॉप कंपनी जिनको हुआ नुकसान
आज अभी तक जिन कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गयी है, उनमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, LIC Housing Finance, किर्लोस्कर ब्रदर्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं।
They call it as Blood-Bath#StockMarket #stockmarketcrash pic.twitter.com/aLksxgnG0d
— CMA Venkatesh Alla (@alla_cma) August 5, 2024
Image Source: BusinessToday, zeebiz , Jagran
लेटेस्ट पोस्ट: अभिनेता संजीव कुमार के बर्बादी के पीछे का कारण सुन आपके भी उड़ जायेंगे होश
इसे भी पढ़ें: ईरान और इजराइल में जंग के आसार, समुद्र में तैनात होने लगे जंगी जहाज
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
ट्रेंडिंग
UltraTech Cement Acquires India Cements: अल्ट्राटेक सीमेंट 32% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी इंडिया सीमेंट में, बिड़ला समूह नया मालिक
UltraTech Cement Acquires India Cements: बिज़नेस में उद्योगपतियों को तरह तरह की डील करनी पड़ती है। इससे एक बिज़नेस ग्रुप को फायदा होता है तो दूसरे को कुछ नुकसान। इस बार भी एक ग्रुप में हिस्सेदारी खरीदने के लिए दो बड़े बिज़नेस मैन अडानी और बिड़ला ग्रुप आमने सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें बिड़ला ग्रुप फायदे में है। दरअसल बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने साउथ की मशहूर सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय किया है।
UltraTech Cement Acquires India Cements: अल्ट्राटेक सीमेंट 32% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी इंडिया सीमेंट में
क्या है अल्ट्राटेक सीमेंट का ऑफर
आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। वह इंडिया सीमेंट के प्रमोटर एन श्रीनिवासन की 28% से ज्यादा की हिस्सेदारी को खरीद रही है। इस डील को करने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट की आईसीएल में 50 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी हो जाएगी। बिड़ला समूह की तरफ से इस डील को पूरा करने के लिए 390 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से 3954 करोड़ रूपये इंडिया सीमेंट को देने होंगे। उसके बाद ही यह डील पूरी हो पायेगी।
Aditya Birla Group’s UltraTech to acquire India Cements, to buy 32.7 % stake of N Srinivasan for 3,954 crores. pic.twitter.com/wnghwdaGJu
— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) July 28, 2024
बोर्ड मेंबर्स से मिल चुकी है सहमति
अल्ट्राटेक और इंडिया सीमेंट के बीच होने वाली इस डील को बोर्ड मेंबर्स की तरफ से पूरी सहमति मिल चुकी है। इसके अलावा सभी ने सेबी और अन्य एक्सचेंजो को भी सूचित करके इस डील के बारे में बता दिया है। इस डील की मुख्य वजह एन श्रीनिवासन की सेहत को माना जा रहा है।
आपको बता दें कि श्रीनिवासन की उम्र इस समय 80 साल है और उनके बाद उनके परिवार में किसी को इस बिज़नेस में ख़ास दिलचस्पी नहीं है। इसीलिए अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट के बीच यह डील हो रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
UltraTech Cement Acquires India Cements: अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट के बीच होने वाली इस डील से सिर्फ कम्पनी की हिस्सेदारी ही बढ़ रही है। कंपनी की अन्य गतिविधियां अभी पहले की तरह ही चलती रहेगी। इसमें इंडिया सीमेंट द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स को स्पांसर करना भी शामिल है।
अल्ट्राटेक सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी
आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी है। इस कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 15 करोड़ टन से भी ज्यादा की है। देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी होने के कारण इसके शेयरों में भी 40% से ज्यादा की तेजी इस साल देखने को मिली है।
Newsbrak Confirmed | #UltraTechCement board approves acquisition of #IndiaCements @PoddarNisha https://t.co/szNFLkFIQU pic.twitter.com/L8b0EEf38t
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) July 28, 2024
इसी साल अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम सीमेंट का भी अधिग्रहण किया है। अब इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने से स्टॉक मार्केट में इसकी वैल्यू निश्चित ही बढ़ जाएगी।जिसका फायदा आने वाले समय में कंपनी के शेयर में देखने को मिलेगा।
इंडिया सीमेंट का एक साल में उत्पादन
UltraTech Cement Acquires India Cements: साउथ की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी मानी जाने वाली इंडिया सीमेंट की उत्पादन क्षमता 14 एमटीपीए से ज्यादा की है। इतनी उत्पादन क्षमता के कारण इस साल इंडिया सीमेंट के शेयर में करीब 42% का उछाल देखने को मिला है।
इस समझौते के बारे में सभी स्टॉक एक्सचेंजो को बता दिया गया है। आने वाले समय में अडानी ग्रुप और बिड़ला समूह के बीच सीमेंट व्यापार को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
इमेज सोर्स: Twitter, UltratechCement & IndiaCement
इसे भी पढ़ें: भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर से जुड़े कुछ फैक्ट्स
लेटेस्ट पोस्ट: दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा, 3 स्टूडेंट्स की मौत
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
OpenAI Whistleblower Suchir Balaji Dead: एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में हुई मौत, OpenAI के खोले थे कई राज
-
ऑटोमोबाइल3 weeks ago
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस बार इन इलेक्ट्रिक कारों को किया जाएगा लॉन्च।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
PV Sindhu Engagement News: पी वी सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ की सगाई, उदयपुर में होगी शादी
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Mumbai Ferry Accident News: मुंबई में बोट पलटने से 80 से ज्यादा लोग समंदर में डूबे, कई हुए लापता, जानें पूरी खबर