खाली समय है तो करें ये 5 काम

परिवार को  टाइम दें

हम अपने परिवार  के साथ गेम्स, पिकनिक,  लाँग ड्राइव और डाइनिंग  पर जा सकते हैं।

स्वास्थ्य का  ध्यान रखें 

अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए पौष्टिक आहार और फलों का सेवन करना चाहिए। 

किताबें  पढ़ना 

किताबें पढ़ने से  हमारा आत्म–विश्वास बढ़ता है और  आत्म–विकास होता है 

पर्यावरण का  आनंद लेना

 ऑउटडोर एक्टिविटी जैसे- हाइकिंग, साइकिलिंग, बर्ड्स वॉचिंग या गार्डेनिंग भी कर सकते हैं।

हॉबीज   डेवलप करना 

नई हॉबीज में पेंटिंग, फ़ोटोग्राफी, म्यूजिक सुनना या म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स को बजाना सीख सकते हैं।