टेक्नोलॉजी
Software Technology Park in India: कहाँ है टेक्नोलॉजी पार्क
Software Technology Park in India: सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (STPI) एक विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ संगठन है। यह भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़ा हुआ है।
इस संगठन में इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT), ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), रोबोटिक्स, ऑटोमेशन (RPA), वर्चुअल रियलिटी और गेमिंग जैसे फील्ड में नयी नयी रिसर्च और डेवलपमेंट, स्टार्ट-अप्स आदि को बढ़ावा देने का काम किया जाता है।
इन क्षेत्रों में काम करने से भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही वर्तमान सरकार भी इसे प्रमोट और विकसित कर रही है। इसमें जिन क्षेत्रों में काम किया जा रहा है, वह कही ना कही भारत के युवा की सोच के साथ मिलता जुलता है, क्यूकि आज के युवा भी टेक्नोलॉजी को ज्यादा महत्त्व दे रहे हैं और अधिकतर समय ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लेते हैं।
Software Technology Park in India: जानें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के बारे में
भारत सरकार द्वारा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की 1986 की नीति के अंतर्गत ही इन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों की स्थापना की देश के विभिन्न राज्यों में की जाने लगी। वर्तमान में STPI के पूरे भारत में 65 से भी ज्यादा सेंटर्स खुल चुके हैं।
Software Technology Park in India: भारत में कब और किन स्थानों पर इन पार्को की स्थापना की गई।
वर्ष 1990 में भारत के पुणे, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 1991 में भारत के तिरुवनंतपुरम, नोएडा, गुजरात के गाँधीनगर और हैदरबाद में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
STPI-Kanpur official explained about NGIS #CHUNAUTI7.0 to the incubatees of Kanpur centre. #STPIOutreach #STPIBeyondMetros @STPIKanpur pic.twitter.com/5icjz85Hby
— STPI (@stpiindia) March 19, 2024
वर्ष 1995 में चेन्नई में STPI के सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 1998 में नवी मुंबई, जयपुर और मोहाली में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 1999 में कोयंबटूर और मनीपाल में इन सेंटरों की स्थापना की गयी, जिससे लोगों के अंदर टेक्नोलॉजी को लेकर रूचि पैदा हो।
वर्ष 2000 में गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2001 में सबसे ज्यादा STPI सेंटरों की स्थापना की गयी। ये पुडुचेरी, तिरुनवेली, मदुरै, नागपुर, औरंगाबाद, मंगलुरु, हुबली, इंदौर, देहरादून, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला, कोलकाता, राऊरकेला, विजयवाड़ा और वारंगल में स्थित हैं।
वर्ष 2002 में कोल्हापुर, नासिक, कानपुर, त्रिची, भिलाई और तिरुपति में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2003 में प्रयागराज में STPI की स्थापना की गयी।
वर्ष 2004 में जम्मू, रांची, इम्फाल, खड़गपुर, दुर्गापुर और गंगटोक में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
T-17: STPI-Kohima conducted an outreach program for #NGIS CHUNAUTI7.0 for women entrepreneurs of Dimapur. #STPIOutreach #STPIBeyondMetros @Rajeev_GoI pic.twitter.com/hBOA6i308l
— STPI (@stpiindia) March 15, 2024
वर्ष 2005 में जोधपुर में STPI सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 2006 सिलीगुड़ी में इस सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 2007 में शिलॉन्ग पटना हल्दिया और काकीनाडा में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2010 में बहरामपुर में STPI की स्थापना की गयी।
वर्ष 2012 में ग्वालियर में इस केंद्र की स्थापना की गयी।
वर्ष 2014 में आइजॉल में इसकी स्थापना की गयी।
वर्ष 2016 में सूरत और गुरुग्राम में इन सेंटर की स्थापना की गयी।
वर्ष 2017 में अगरतला में इस केंद्र की स्थापना की गयी।
वर्ष 2018 में गोवा में इसकी स्थापना की गयी।
वर्ष 2019 में देवघर में STPI की स्थापना की गयी।
To encourage the #startups and #entrepreneurs to create products, and services for the financial system, STPI FinGlobe CoE has launched Open Challenge Program.
Apply Now: https://t.co/nYwSFHfSBZ
Deadline: 10th April 2024. @GoI_MeitY @STPIGANDHINAGAR pic.twitter.com/h9dRX1MfIj— STPI (@stpiindia) March 14, 2024
वर्ष 2020 में भोपाल में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गयी।
वर्ष 2021 में मेरठ और कोहिमा में इन सेंटरों की स्थापना की गयी।
वर्ष 2022 में दावणगेरे, कर्नाटक में STPI की स्थापना की गयी।
वर्ष 2023 में मैसूर में इसकी स्थापना की गयी।
वर्ष 2024 में STPI के नए सेंटर बिहार के भागलपुर और दरभंगा में खोले जा चुके हैं।
एस.टी.पी.आई. के केन्द्र ISO सर्टिफाइड भी हैं। यह केंद्र देश में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही नए स्टार्टअप्स खोलने का मौका भी इनके जरिये मिल रहा है।
सभी सेंटर की लिस्ट को ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है। लिंक ⇒ https://stpi.in/en/stpi-centers
इमेज क्रेडिट: इंटरनेट मीडिया
ट्विटर पोस्ट क्रेडिट: ऑफिसियल STPI अकाउंट
इसे भी पढ़ें: Types of Cyber Frauds, कैसे बचें
लेटेस्ट पोस्ट: Holi Skincare Tips: जानिए होली में रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें?
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
टेक्नोलॉजी
Delhi Pollution Lockdown Latest News: दिल्ली के कई इलाको में AQI लेवल 500 के पार, राजधानी में लॉकडाउन लगने के आसार।
Delhi Pollution Lockdown Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Pollution Lockdown) लगाने के असार बताये हैं। दिल्ली के कई इलाकों में हर तरफ केवल धुंध ही धुंध छाया हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में भयानक प्रदूषण के चलते दिल्ली की हवा इस कदर खराब हो चुकी है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेने में कठिनाई जैसी स्थिति होने लगी है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई बड़े इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP 4 की पाबंदियां लगाई है जिसके तहत ट्रकों की एंट्री पर रोक, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री, 9वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम, निर्माण कार्य पर अस्थाई रोक, इत्यादि जैसे प्रदूषण रोकथाम के उपाय किए गए हैं।इन तमाम उपायों के अलावा सड़कों पर गाड़ियों के लिए odd- even फॉर्मूले पर भी काम किया जा सकता है।
Delhi Pollution Lockdown Latest News: दिल्ली वासियों के लिए भारी पड़ रहा प्रदूषण का कहर।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते (Delhi Pollution Lockdown) दिल्ली के लोगों को बहुत से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो रही हैं। कई डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली की हवा में सांस लेने वाले लोगों को 50 सिगरेट के सेवन जितना नुकसान पहुंचा रहा है। सूखी खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां लेकर बहुत से लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
Delhi isn’t just breathing air—it’s chain-smoking 40 cigarettes a day! 🚬
Air pollution has become the nation’s most unwanted addiction.#AirPollution #pollutioncontrol pic.twitter.com/fYVBQkHvs8
— Chintan Chheda (@chintanchheda) November 18, 2024
इन परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि सुबह के समय टहलने या वॉकिंग करने वाले लोग घर के बाहर बिल्कुल भी न निकलें और अगर किसी परिस्थिति में बाहर निकलना पड़े तो N95 मास्क का प्रयोग करें। इतना ही नहीं बच्चों और बुजुर्गों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।
15 से ज्यादा जगहों पर AQI लेवल 500 के पार।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है ठंड बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कई सारे उपाय करने के बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार की कोई भी स्थिति नहीं हो रही है।
इतना ही नहीं आपको बता दें दिल्ली का प्रदूषण स्तर इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली के 15 से ज्यादा इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है।
It’s not the Bhopal of 1984,
It’s not the Chernobyl of 1986,
It’s the Gurgaon of 2024 !!
It’s India’s capital New Delhi.#DelhiNCR #DelhiAirCrisis #DelhiAirPollution #Delhi #Panjab pic.twitter.com/ollVtWfVq7 pic.twitter.com/E0ikyExNCI
— Mahendra Singh (@mahendra_123_) November 18, 2024
आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को सख्त नियम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 12वीं तक के स्कूलों की पढ़ाई को पूरी तरह से ऑनलाइन चलाने के निर्देश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं।
दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है और लोगों की सांसों पर खतरा मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में खतरा और भी बढ़ सकता है।
Image: Twitter
जानें मार्गशीर्ष संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त और कथा
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।
टेक्नोलॉजी
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: फेमस कंपनी Nvidia ने मिलाया रिलायंस से हाथ, भारत में डेवलप होगा एडवांस्ड एआई इंफ़्रास्ट्रक्चर
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: कंप्यूटर ग्राफिक्स और गेमिंग की दुनिया में बेहद पॉपुलर कंपनी Nvidia के सीईओ भारत दौरे पर हैं। अपनी भारत यात्रा में उन्होंने कई टेक कंपनियों के फाउंडर से मुलाकात की।
इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने भी एक दूसरे से मुलाकात की। इस मुलाकात में एनवीडिया के सीईओ ने रिलायंस के साथ मिलकर भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर भी बात की। आने वाले समय में भारत में AI हब बनाने पर दोनों कंपनियां एक दूसरे की मदद करने को तैयार हैं।
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: Nvidia और रिलायंस की मदद से भारत में डेवलप होगा एआई इंफ़्रा
कैसे बनेगा एआई हब
कंप्यूटर गेमिंग में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स कार्ड और चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia भारत में अपना व्यापार बढ़ाने के लिए ही यहां AI हब डेवलप करने पर कई कंपनियों से बात कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्री के साथ उनकी डील होने की पूरी संभावना है।
View this post on Instagram
Nvidia सीईओ ने की तारीफ
Nvidia के सीईओ जेन्सेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में कंप्यूटर गेमिंग इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा वर्तमान में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट भारत में ही मौजूद हैं, जो एक बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बहुत ही लाभकारी है।
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: उन्होंने कहा कि अगर यहां पर एआई इंफ्रा को डेवलप किया जाय तो बाहर से कुछ लाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में भारत में वह सारी सुविधाएं हैं जिससे यहां इंफ्रा डेवलप भी हो सकता है और यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
रिलायंस के साथ हुई है डील
Nvidia के सीईओ के साथ बात चीत में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अब समय तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ जा रहा है। ऐसे में भारत में भी ऐसे इंफ्रा को डेवलप करने की जरूरत है जो टेक्नोलॉजी में दुनिया के साथ कदम से कदम मिला सके।
वर्तमान में जियो के पास सबसे अधिक यूजर का डेटा मौजूद है। अब इसका इस्तेमाल बेहतर भविष्य के लिए एक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत में AI के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है Nvidia
ताइवान में जन्मे जेन्सेन हुआंग ने 1993 में कंपनी की स्थापना की। धीरे धीरे Nvidia ने कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स चिप को बनाना शुरू किया। अपने पावरफुल ग्राफिक्स चिप के कारण ही यह गेमिंग इंडस्ट्री में हर गेमर की पहली पसंद है। (Reliance and Nvidia Partner for AI Infra)
ग्राफिक्स चिप के साथ साथ Nvidia कंपनी ने कई देशों में बड़े बड़े डेटा सेंटर भी खोले हैं। इसके अलावा कंपनी अब ग्राफिक्स में एआई को भी यूज कर रही है। इससे चिप और भी ज्यादा पॉवरफुल हो गई है।
View this post on Instagram
लेटेस्ट टेक्नीक का हो रहा इस्तेमाल
सीईओ जेन्सेन के अनुसार कंपनी अब अपने ग्राफिक्स और अन्य सेंसर्स में एआई और मशीन लर्निंग जैसी लेटेस्ट टेक्नीक का इस्तेमाल कर रही है। इससे चिप ज्यादा पॉवरफुल और एफिशिएंट हो गई है।
दूसरी सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनी
Reliance and Nvidia Partner for AI Infra: माइक्रोसॉफ्ट के बाद एनवीडिया दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। इसने एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्तमान में Nvidia का मार्केट कैप लगभग 250 लाख करोड़ का है।
वहीं पहले नंबर पर रहने वाली माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप लगभग 260 लाख करोड़ का है। जिस तेजी से एनवीडिया पूरे विश्व में काम कर रही है, जल्द ही यह वैल्युएशन के मामले में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ सकती है।
कई टेक कंपनियों के साथ कर रही है काम
सीईओ जेन्सेन हुआंग ने इंटरव्यू में बताया कि कंपनी भारत में कई बड़े टेक कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इनमें इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप की टीसीएस के अलावा विप्रो जैसी कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों का मेन फोकस भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना है।
इमेज सोर्स: Twitter
सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ ‘केके’ की याद में गूगल ने बनाया डूडल
कब मनाएं दीवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर जानें सही तारीख और पूजा विधि के बारे में
आशीष ने कुछ समय पहले ही ब्लॉग लिखना शुरू किया है। इनकी टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Amazon India Plans Quick Commerce Entry: अमेजॉन इंडिया की क्विक कॉमर्स में होगी एंट्री, जेप्टो और ब्लींकिट पर खतरा।
-
ट्रेंडिंग3 weeks ago
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड का आरोप, अमेरिका में दर्ज हुआ केस
-
ट्रेंडिंग2 weeks ago
Mahindra XEV 9e Price And Specifications: महिंद्रा ने लांच किया शानदार रेंज और परफॉर्मेंस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e, जाने सभी फीचर्स।
-
ट्रेंडिंग4 weeks ago
PM Modi Praises The Sabarmati Report Movie: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, जानें पूरी खबर