TheRapidKhabar

Elvish Yadav Arrested: मशहूर यूटूबर और बिग बॉस OTT के विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Elvish Yadav Arrested: मशहूर यूटूबर और बिग बॉस OTT के विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव इस वक्त सलाखों के पीछे हैं।बता दें जहर वाले खेल में बीते कल रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस की टीम ने रविवार की सुबह एल्विश यादव को गिरफ्तार किया था।

नोएडा के सर्फाबाद गांव के एक फार्म हाउस से थाना -20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेव पार्टियों में ज़हर सप्लाई मामले में हुई गिरफ्तारी वही गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनके खिलाफ NDPS एक्ट लगाए। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Elvish yadav arrested
Elvish yadav arrested

Elvish Yadav Arrested: जानिए क्या है मामला।

Elvish yadav arrested
Elvish yadav arrested

3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 से एक बैंक्वेट हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।उनके पास से पांच कोबरा सहित 9 सांपों को मुक्त कराया गया।आरोपियों से सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी जब्त किया गया था। जांच में एल्विश यादव का कनेक्शन सामने आया था।

हालांकि उस वक्त एल्विश यादव मौजूद नहीं थे, लेकिन जांच में पता चला कि वह नोएडा में रेव पार्टी करते थे और उन पार्टियों में सांपों के जहर का भी इस्तेमाल होता था। सांपों के साथ वीडियो शूट किए जाते थे।

शिकायत पर पुलिस ने ड्रग्स विभाग और वन विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की गई और मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 9 जीवित सांप और सांप का जहर भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, पाए गए सांपों की खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है। पांचों आरोपियों के बयान पर एल्विश को आरोपी बनाया गया।

जानिए Elvish Yadav पर कौन सी धारा लगी कितने साल की हो सकती है सजा।

Elvish yadav arrested
Elvish yadav with sachin tendulkar

रविवार 17 मार्च को ग्रेटर नोएडा कोर्ट ने एल्विस यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है। एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई थी।

वही एल्विश यादव के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 49, 50, 51 और भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

अगर आईपीसी की धारा 120 की बात करें तो, इसके तहत एल्विश को 6 महीने की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले में 3 साल तक की कैद और 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Elvish Yadav Arrested: जानिए कौन हैं एल्विश यादव ?

Elvish yadav arrested
Elvish yadav arrested

14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्में एल्विश यादव ने वर्ष 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था। एल्विश यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है। पहले एल्विश यादव का नाम सिद्धार्थ यादव था, लेकिन उनके बड़े भाई ने उनका नाम फिर एल्विश यादव रख दिया।

एल्विश यादव बिग बॉस के विनर रह चुके है । वे एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर है । साल 2016 में उन्होंने अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू की थी , तभी से वो एक सोशल मीडिया स्टार है । यूट्यूब पर एल्विस के तीन अलग अलग चैनल है। सभी चैनल पर उनके मिलियंस में फॉलोअर्स हैं।

‘Elvish Yadav Vlogs’ पर वह रोजाना के अपडेट्स vlogs शेयर करते हैं, जबकि ‘Elvish yadav’ पर वह अपनी शॉर्ट फिल्में डालते हैं।एल्विश यादव सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियोज भी बनाते हैं जिसके लिए वह सबसे ज्यादा फेमस है। इंस्टाग्राम पर भी एल्विस के 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।

रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश हर महीने यूट्यूब से करीब 8 से 10 लाख रुपए कमाते हैं। यूट्यूब के अलावा एल्विश के कई दूसरे बिजनेस भी हैं जिनसे वह मोटी कमाई करते हैं।

Elvish Yadav Arrested: एल्विश एक NGO भी चलते हैं। इसके बारे में उन्होंने बिग बॉस में बताया था। एल्विस का क्लॉथिंग ब्रांड भी है जिसका नाम सिस्टम क्लॉथिंग है। इससे भी उनकी तगड़ी कमाई होती है। वे एक रॉयल जिंदगी जीते हैं, उनके पास कई सारी लग्जरी गाड़िया भी है।

लेटेस्ट पोस्ट: Tata Punch Facelift 2024: टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नज़र, जानें कीमत और लांच डेट।

इसे भी देखें: Famous Places to Visit in Gorakhpur in 2024: घूमें गोरखपुर की टॉप जगहों पर

All Image Credit: Instagram

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल