TheRapidKhabar

Top 6 Most Beautiful Airports In The World: जानिए ऐसे 6 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स के बारे में जो दुनिया भर में है लोकप्रिय।

Top 6 Most Beautiful Airports In The World: जानिए ऐसे 6 सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स के बारे में जो दुनिया भर में है लोकप्रिय।

Top 6 Most Beautiful Airports In The World

Top 6 Most Beautiful Airports In The World: हममें से बहुत लोगों का सपना होता है कि अपने जीवन में एक बार हवाई जहाज का सफर जरूर तय करें। हवाई जहाज में बैठकर ऊपर से पूरे शहर को देखने का मजा ही अलग होता है।

पर जितना मज़ा हवाई जहाज में बैठ कर आता है उतना ही मजा उनके आलीशान एयरपोर्ट्स पर घूमने में भी आता है। जी हां, हम आपको दुनिया के ऐसे 6 खूबसूरत एयरपोर्ट्स के बारे में बताने वाले हैं जो किसी अजूबे से कम नहीं है।

Top 6 Most Beautiful Airports In The World: दुनिया के 6 खूबसूरत एयरपोर्ट्स

आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे 6 खूबसूरत एयरपोर्ट्स के बारे में।

1. Beijing Daxing International Airport

Top 6 most beautiful airports in india

Image By CGTN

इस एयरपोर्ट को बीजिंग न्यू एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है आपको बता दे कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट से सालाना करीब 45 मिलियन पैसेंजर ट्रैवल करते हैं। दोस्तों यह विशालकाय एयरपोर्ट करीब 6620 एकड़ में फैला हुआ है और इस एयरपोर्ट पर वर्तमान में 4 रनवे मौजूद है। इस एयरपोर्ट को बनाने में करीब 5 साल लग गए थे और यह एयरपोर्ट 30 जून 2019 में जाकर तैयार हुआ था।

आपको बता दे इस एयरपोर्ट का आकार इतना यूनिक है की दुनिया भर से लोग इसे देखने आते हैं इस एयरपोर्ट के आकार को बिल्कुल स्टारफिश जैसा आकार दिया गया है इसलिए इसे स्टार फिश एयरपोर्ट भी कहा जाता है। इतना ही नहीं इस एयरपोर्ट का डिजाइन इतना खूबसूरत है की इस पर से नजर ही नहीं हटती।

इस एयरपोर्ट का डिजाइन “Zaha Hadid”आर्किटेक्ट द्वारा बनाया गया है। जितना इस एयरपोर्ट का डिजाइन इतना बेहतरीन है उतना ही खूबसूरत है इसका interior तो अगर आप भी अगर इंटरनेशनल ट्रिप पर beijng जाना चाहते हैं तो एक बार एयरपोर्ट पर जरूर जाए।

2. Kualalampur International Airport

Top 6 most beautiful airports in the world
Top 6 most beautiful airports in the world

यह एयरपोर्ट मलेशिया के शिपांग जिला में मौजूद है और यह एयरपोर्ट मलेशिया का सबसे खास एयरपोर्ट माना जाता है क्योंकि Kualalampur International Airport मलेशिया का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। सिर्फ 2021 में इस एयरपोर्ट से करीब एक करोड़ 30 लाख पैसेंजर ने अपनी फ्लाइट पकड़ी थी जो इसे  दुनिया का 27 वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बनाती है।

आपको बता दे इससे पहले इस एयरपोर्ट का नाम सुबांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ करता था जो गवर्नमेंट को यह एहसास हुआ कि यह एयरपोर्ट भविष्य में तेजी से बढ़ रहे यात्रियों को मैनेज नहीं कर पाएगा तब उन्होंने कुआला लंपुर एयरपोर्ट को बनाने का सोचा इस एयरपोर्ट पर तब से को बनाने की सोची।

इस एयरपोर्ट को पूरी तरह से tourism को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिए ये एयरपोर्ट इतना शानदार है कि लोग अन्य देशों से इसे देखने के लिए आते है। चमकते और चिकने मार्बल और आलीशान डोम से बनाया गया है कि यह किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं लगता।Kualalampur International में वर्तमान में 3 रनवे और 2 टर्मिनल्स मौजूद है और अगर इस एयरपोर्ट के एरिया कि बात करे तो करीब 10 हज़ार हेक्टेयर की एरिया में बनाया गया है तो इसमें कोई शक नहीं की यह मलेशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।

लेटेस्ट पोस्ट: Government Bans 18 OTT Platforms: भारत सरकार ने किया 500 से ज्यादा ऐप्स को बैन।

3. Vancouver International Airport

Top 6 most beautiful airports in the world
Top 6 most beautiful airports in the world

कनाडा के वैंकूवर शहर में मौजूद यह एयरपोर्ट पूरे कनाडा का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है। पैसेंजर ट्रैफिक की अगर बात करें तो यह एयरपोर्ट हर साल 7.1 मिलियन पैसेंजर को हैंडल करता है। आपको बता दे इस एयरपोर्ट ने कई सारे बेस्ट एयरपोर्ट के अवार्ड भी जीते हैं।

इस एयरपोर्ट ने 2007 और 2010 में स्काई ट्रैक्स द्वारा पूरे नॉर्थ अमेरिका के बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब जीता है। और इतना ही नहीं बल्कि 2012, 2013 और 2014 में वर्ल्ड के टॉप 10 एयरपोर्ट्स के लिस्ट में भी शामिल था। वेंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पूरी तरह से ब्रिटिश कोलंबियन थीम पर बनाया गया है।

Top 6 most beautiful airports in the world
Top 6 most beautiful airports in the world

इस एयरपोर्ट को इस तरह से इसलिए बनाया गया है ताकि लोग यहां का इतिहास समझ पाए। इस एयरपोर्ट में आपको आर्टिफिशियल झरने भी देखने को मिलेंगे। एयरपोर्ट में ज्यादातर कांच की दीवारें बनाई गई हैं ताकि बाहर से नेचुरल लाइट आ सके जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है।

इतना ही नहीं इस एयरपोर्ट में कई सारे लकड़ी के पुतले भी लगाए गए हैं जो देखने में काफी अद्भुत लगते हैं और इस एयरपोर्ट के थीम के साथ परफेक्टली मैच होते हैं।

4. Samui International Airport

Top 6 most beautiful airports in the world
Top 6 most beautiful airports in the world

समुई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे समुई एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है यह एक प्राइवेट एयरपोर्ट है जो की बैंकॉक एयरवेज द्वारा ऑपरेट किया जाता है। आपको बता दे की एयरपोर्ट थाईलैंड समुई के आईलैंड पर मौजूद है इस एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन बैंगकॉक एयरवेज द्वारा 1982 में शुरू किया गया था। और 1989 में इस एयरपोर्ट को लोगों के लिए खोल दिया गया था।

शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर उत्तर में मौजूद यह एयरपोर्ट अपने हरियाली और खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है। आपको बता दे की अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले इस एयरपोर्ट का ज्यादातर हिस्सा आउटडोर में बनाया गया है जिससे की फ्लाइट आने तक यात्री आसपास के मौजूद प्राकृतिक नजारों का मजा ले सके।

इस एयरपोर्ट में बच्चों के लिए काफी सारे गार्डन और पार्क भी बनाए गए हैं यह एयरपोर्ट देखने में भले ही छोटा लगे पर यह पूरे थाईलैंड का सातवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है और सालाना यह एयरपोर्ट करीब एक मिलियन पैसेंजर को संभालता है। दुनिया भर से यहां थाईलैंड घूमने आए प्रकृति के शौकीन लोग इस खूबसूरत एयरपोर्ट पर विजिट करते हैं।

5. Singapore Changi Airport

Top 6 most beautiful airports in the world
Top 6 most beautiful airports in the world

यह एयरपोर्ट सिंगापुर के पूर्वी रीजन में स्थित है आपको बता दे कि यह एयरपोर्ट पूरे सिंगापुर का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है सिर्फ 2019 में ही इस एयरपोर्ट ने करीब 6 करोड़ 38 लाख पैसेंजर्स को हैंडल किया था। और इसलिए 2019 में यह एयरपोर्ट पूरे विश्व का 18वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था।

इस एयरपोर्ट को स्काई ट्रैक्स द्वारा वर्ल्ड के बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब दिया गया है एक रिपोर्ट में पाया गया है कि एयरपोर्ट किसी भी अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले काफी साफ सुथरा है इसलिए इस वर्ल्ड का सबसे साफ एयरपोर्ट का दर्जा भी दिया गया है।

1080px
Top 6 most beautiful airports in the world

यह एयरपोर्ट किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है और इस एयरपोर्ट को पूरी तरह से नेचर थीम पर बनाया गया है इसके अंदर इंटर करते ही आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी गार्डन में आ गए हैं। और इस एयरपोर्ट के बीचों-बीच बेहद ही खूबसूरत फाउंटेन बनाया गया है जो देखने में बेहद ही शानदार लगता है।

आपको बता दे इस एयरपोर्ट से हर हफ्ते करीब 7400 फ्लाइट रवाना होती है। लाखों की संख्या में यात्रियों के आने जाने के बावजूद यह एयरपोर्ट इतना साफ सुथरा रखा जाता है, जो कि अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है।

6. Incheon International Airport

Top 6 most beautiful airports in the world
Top 6 most beautiful airports in the world

यह एयरपोर्ट साउथ कोरिया के जंग डिस्ट्रिक्ट में स्तिथ है और ये साउथ कोरिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। पिछले साल ही इस एयरपोर्ट को स्काई ट्रैक कि तरफ से दुनिया का चौथा बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब मिला।

1988 के समर ओलंपिक games के बाद साउथ कोरिया में आने वाले जहाजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ गई और साउथ कोरिया के बाकी एयरपोर्ट पर प्रेशर बढ़ने लगा था तब जाकर वहां की सरकार ने Incheon इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने का डिसीजन लिया।

एयरपोर्ट को बनाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी गई है इस एयरपोर्ट में गोल्फ कोर्ट, स्पा, प्राइवेट स्लीपिंग रूम, आइ स्केटिंग रूम, कसीनो, इंडोर गार्डन और वीडियो गेम सेंटर्स जैसी कई सारी सुविधाएं मौजूद है।

इसके अलावा इसे दुनिया का सबसे फास्टेस्ट कस्टमर प्रोसेसिंग एयरपोर्ट माना जाता है। यहां के फ्लाइट के आने की और यहां से उड़ान भरने का समय करीब 19 और 12 मिनट बताया जाता है जो की अन्य एयरपोर्ट के मुकाबले काफी कम है।

Image Credit: Wikipedia

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए 5 ऐसे फल जिनसे गैस व कब्ज़ से मिलेगा छुटकारा, पेट होगा पूरी तरह साफ।

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल