TheRapidKhabar

MWC Barcelona 2024: जाने क्या नया हुआ बार्सिलोना में

MWC Barcelona 2024: जाने क्या नया हुआ बार्सिलोना में

MWC Barcelona 2024

MWC Barcelona 2024 एक ऐसा इवेंट है जहां पर टेक्नोलॉजी, कम्युनिटी और बड़े-बड़े बिज़नेस-हाउसेस एक साथ मिलते हैं। यह टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी इकोसिस्टम के लिए सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली आयोजन माना जाता है।

इसमें वे सभी लोग शामिल होते हैं जो किसी ना किसी माध्यम से टेक्नोलॉजी से कनेक्टेड हैं। MWC को Mobile World Capital इवेंट से जाना जाता है। इनमें ग्लोबल मोबाइल ऑपरेटर, विभिन्न प्रकार के डिवाइस के निर्माता, टेक सर्विसेज देने वाले, विक्रेता इत्यादि शामिल होते हैं। इस इवेंट में वे लोग भी शामिल होते हैं जो लेटेस्ट टेक्निक के बारे में जानने में रूचि रखते हैं।

Mwc barcelona 2024

MWC Barcelona 2024: एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना 2024

साल 2024 में MWC ( मोबाइल वर्ल्ड कैपिटल ) का आयोजन Spain के Barcelona किया गया। यह इवेंट 26 फ़रवरी से – 29 फरवरी 2024 तक चला। इसमें विश्व की टॉप टेक कंपनियों के साथ-साथ विभिन्न सरकारों के प्रतिनिधि और टेक गैजेट और इनोवेशन करने वाली बड़ी बिज़नेस कंपनियों के हजारों वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MWC (@mwcseries)

 

MWC Barcelona 2024 एक ऐसा इवेंट था, जिसमें बड़े-बड़े कंटेंट क्रिएटर भी शामिल हुए। इनका मकसद नयी नयी टेक इनोवेशन को जानना और उसे रोचक तरीके से हमको बताना है। आने वाले समय में आपको कई कंटेंट क्रिएटर नए नए टेक गैजेट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से बताते हुए मिल जायेंगे।

वैसे तो इस इवेंट में इतनी टॉप कम्पनियाँ शामिल हुई थीं कि यदि हम सभी के बारे में बताने लगे तो यह पोस्ट बहुत ही लम्बी हो जाएगी। परन्तु हम आपको अलग-अलग सेक्टर की कुछ टॉप कंपनियों के बारे में और अलग-अलग प्रोडक्ट्स की केटेगरी के बारे में बतायेंगे।

कुछ प्रमुख टॉप कम्पनीज और बिज़नेस हाउसेस

MWC Barcelona 2024 में शामिल होने वाली कुछ कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं –

  • ALAT
  • GSMA
  • Kyndryl
  • Meta Platforms, Inc.
  • Orange
  • Ribbon
  • Tecnotree

ALAT:

ALAT  कंपनी विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स और औद्योगिक उद्योगों में नए इनोवेशन जानी जाती है। इसका मैन्युफैक्चरिंग हब सऊदी अरब में स्थित है। यह कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट सिटी के निर्माण, मोबाइल डिवाइस के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है।

GSMA: 

GSMA ही एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना को आयोजित करने वाली कंपनी है। यह कंपनी विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ मिलकर एक ऐसा ग्लोबल इकोसिस्टम बना रही है, जो लोगों की जिंदगी को और भी आसान बना सके।

यह मुख्य रूप से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, क्लाउड सर्विस, 5G/ 6G नेटवर्क को मजबूत करने और ऍप और मोबाइल सर्विसेज पर काम कर रही है।

Kyndryl: 

Kyndryl सभी प्रकार के डिजिटल बिज़नेस से जुड़ी हुई है। यह 60 से अधिक देशों में फैली है और उन देशों में बिज़नेस के डिज़ाइन करने, मैनेज करने और उन्हें आज के टेक्निक पर मॉडर्न बनाने की दिशा में काम कर रही है।

Kyndryl कंपनी मुख्य रूप से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, क्लाउड सर्विस, साइबर सिक्योरिटी और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम कर रही है।

Meta Platforms, Inc.: 

मेटा का नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में बरबस ही फेसबुक का नाम सामने आ जाता है। वर्ष 2004 में जब फेसबुक लॉन्च हुआ था, तो इसने लोगों के जुड़ने और बात-चीत के तरीके को एकदम से बदल दिया। इसके बाद मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे ऐप्स ने दुनिया भर में अरबों लोगों को सशक्त बनाया और उनके रोजगार को एक अलग ऊंचाई पर पहुँचाने में मदद की है।

अब मेटा अपने प्लेटफार्म पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, मेटावर्स और वर्चुअल रियलिटी को बढ़ावा दे रहा है।

Orange: 

Orange विश्व की प्रमुख आईटी और टेलीकम्यूनिकेशन ऑपरेटर है। इसमें 1 लाख 30 हज़ार से ज्यादा लोग काम करते हैं। अगर इसके टर्न-ओवर की बात करें तो सिर्फ 2023 में ही इसने लगभग 45 बिलियन यूरो का कारोबार किया।

Orange ग्रुप के लगभग 300 मिलियन हैप्पी कस्टमर्स पुरे विश्व में हैं, जिसमें 250 मिलियन से ज्यादा तो सिर्फ मोबाइल कस्टमर ही हैं। यह ग्रुप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, नेटवर्क सिक्योरिटी और अच्छे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में काम कर रही है।

Ribbon: 

Ribbon Communications विश्व की अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर्स को कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर और आईपी ऑप्टिकल नेटवर्क की सुविधा प्रदान करता है। यह कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, क्लाउड सर्विसेज, 5G/ 6G नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी और डाटा एनेलिटिक्स के क्षेत्र में काम कर रही है।

Tecnotree: 

Tecnotree एक 5जी इनेबल डिजिटल बिजनेस सपोर्ट सिस्टम प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के माध्यम से ये अपना सपोर्ट प्रोवाइड करती है। यह दुनिया की पहली कंपनी है, जिसको OpenAI द्वारा सर्टिफिकेशन प्राप्त है। Tecnotree गेमिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, ओटीटी और अन्य डिजिटल रूप से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को अपनी सर्विसेज दे रही है।

Tecnotree की सेवाएँ आज पूरे विश्व में 70 से भी अधिक देशों में अपने 1 बिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रही है। यह कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, 5G/ 6G नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, विभिन्न प्रकार की फिनटेक सर्विसेज के क्षेत्र में काम कर रही है और अपनी सेवायें दे रही है।

ये सभी कम्पनियाँ मेन डेमोंस्ट्रेटर कम्पनियाँ हैं। इन कंपनियों के अलावा इस MWC इवेंट में Apple, Microsoft, Adobe, Nvidia, Android, Google, Mediatek , Samsung, Ericsson, HONOR, Verizon सहित कुल 1980 छोटी-बड़ी टेक कंपनियां और बड़े बिज़नेस हाउसेस भी शामिल हुए।

अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👉 MWC Barcelona 2024

सबसे इंटरेस्टिंग इसमें शामिल प्रोडक्ट्स की कैटेगरी थीं। प्रोडक्ट्स  की प्रमुख केटेगरी इस प्रकार है –

  • 5जी/6जी
  • ऐप/मोबाइल सेवाएँ
  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
  • ऑटोमोटिव/परिवहन
  • डेटा विश्लेषण
  • जलवायु/ पर्यावरण
  • क्लाउड सेवाएं
  • कंसल्टेंसी
  • साइबर सुरक्षा
  • डिजिटल पहचान और सुरक्षा
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ई-कॉमर्स
  • शिक्षा
  • फिनटेक/ बीमा सेवाएँ
  • गेमिंग
  • सरकार की पब्लिक पॉलिसी
  • स्वास्थ्य/ फिटनेस और वेलनेस
  • आईओटी (इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स)
  • मीडिया/ सामग्री और मनोरंजन
  • मेटावर्स/ वर्चुअल रियलिटी
  • मोबाइल डिवाइस हार्डवेयर
  • मोबाइल डिवाइस सॉफ़्टवेयर
  • नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर
  • नेटवर्क सिक्योरिटी
  • सॅटॅलाइट नेटवर्क
  • स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट
  • यूजर एक्सपीरियंस
  • वेब3, क्रिप्टो इत्यादि

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MWC (@mwcseries)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MWC (@mwcseries)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MWC (@mwcseries)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MWC (@mwcseries)

 

इसके अलावा एमडब्ल्यूसी बार्सिलोना में अलग-अलग केटेगरी में Glomo Award भी दिया गया।

यह अवार्ड मोबाइल इकोसिस्टम और उसको सहयोग करने वाले उद्योगों में सबसे आगे रहने वाली प्रमुख कंपनियों और व्यक्तियों को सम्मानित करता है।

  • सर्वश्रेष्ठ मोबाइल नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर: ऊर्जा की बचत और सरल तरीके का कारण Huawei को
  • सर्वश्रेष्ठ मोबाइल टेक्नोलॉजी ब्रेकथ्रू: ‘0 बिट 0 वॉट’ समस्या के समाधान के लिए Huawei को
  • सर्वश्रेष्ठ क्लाउड सॉलूशन: क्लाउड रडार के लिए एसके टेलीकॉम को
  • सर्वोत्तम नेटवर्क सॉलूशन: स्काईलो टेक्नोलॉजीज
  • कनेक्टेड उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऑपरेटर सेवा: दुनिया की पहली 5जी लाइवस्ट्रीमिंग सेवा के लिए चाइना यूनिकॉम गुआंग्डोंग को
  • डिजिटल जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ मोबाइल इनोवेशन: कीव डिजिटल लाइव-सेविंग ऐप के लिए कीव म्युनिसिपेलिटी को
  • सर्वश्रेष्ठ एआई इनोवेशन: क्वालकॉम एआई इंजन के लिए क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज को
  • सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन: Google Pixel 8 सीरीज
  • बेस्ट डिवाइस इनोवेशन: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • सर्वश्रेष्ठ कस्टमर डिवाइस: सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा
  • बच्चों और युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ मोबाइल इनोवेशन: किड्ज़अलाइव टॉक टूल ऐप के लिए ज़ो-लाइफ इनोवेटिव सॉल्यूशंस को
  • गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड: त्रिनिदाद और टोबैगो
  • मोबाइल उद्योग में उत्कृष्ट योगदान / अध्यक्ष का पुरस्कार: वेरिज़ॉन के सीएसओ रीमा क्वेरेशी, डॉयचे टेलीकॉम के सीईओ टिम हॉटजेस और टेलीकम्युनिकेशंस बिजनेस, एक्सियाटा के समूह कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉ. हंस विजयसूर्या को
  • टेक में विविधता पुरस्कार: मैडालिना सुसेवेनु, प्रबंध निदेशक, मोबाइल और क्लाउड टेक्नोलॉजी, लिबर्टी ग्लोबल

पूरी लिस्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👉 Glomo Award Winners

 


क्रेडिट: MWC का ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट https://www.instagram.com/mwcseries/

और पढ़ें:  5 Best Natural Remedies For Hair Growth:100% नए बाल उगाएँ

लेटेस्ट पोस्ट्स:  Upcoming Car Launches In March 2024: मार्च के महीने भारत में लांच होगी ये नई गाड़ियां

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल