The Rapid Khabar

यूट्यूब का प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन भारत में हुआ लांच, जानें एड फ्री वीडियो देखने के लिए कितने रूपए देने होंगे ?

यूट्यूब का प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन भारत में हुआ लांच, जानें एड फ्री वीडियो देखने के लिए कितने रूपए देने होंगे ?

Youtube Premium Lite India Launch

Youtube Premium Lite India Launch- भारत में Youtube पर वीडियो देखने वाले यूजर्स लाखों की संख्या में हैं। आजकल अधिकतर युवा यूट्यूब के माध्यम से हर महीने अच्छी इनकम भी कर रहे हैं।

हालांकि अब भी भारत में हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो Youtube का इस्तेमाल सिर्फ अपने काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अधिकतर ऐसे वीडियो देखते हैं जो उनकी स्किल और नॉलेज को बढ़ाने में मदद करे। कई ऐसे चैनल हैं जो सब्सक्रिप्शन आधारित हैं। इन चैनलों के वीडियो को आप तभी देख सकते हैं जब आपके पास यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हो।

ऐसे में गूगल ने भारत के लिए Youtube का अब तक का सबसे सस्ता प्रीमियम प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के इस्तेमाल से यूजर बिना किसी एड के वीडियो को आराम से देख सकता है। आइए जानते हैं कि Youtube का ये नया सब्सक्रिप्शन प्लान कितने का है और ये भारतीय यूजर्स को कितना लाभ पहुंचा सकता है।

Youtube Premium Lite India Launch- यूट्यूब का प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन भारत में हुआ लांच

Youtube premium lite india launch

भारत में दिखता है सबसे ज्यादा एड

लाखो की संख्या में यूजर होने की वजह से Youtube भारत में सबसे ज्यादा एड भी दिखाता है। इससे Google की कमाई तो होती ही है, चैनल बनाने वाले यूजर को भी कमाए का कुछ प्रतिशत दिया जाता है। हालांकि Google की तरफ से कभी इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई कि Youtube अपनी कमाई का कितना प्रतिशत यूजर को देता है।

आ गया नया सस्ता प्रीमियम प्लान

यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले Google ने YouTube के लिए अब एक नया प्रीमियम प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के अनुसार कुछ प्रमुख वीडियो कैटेगरी के वीडियो पर एड नजर नहीं आयेंगे। नया सब्सक्रिप्शन प्लान सस्ता होने के साथ साथ भारत के यूजर के लिए काफी किफायती भी माना जा रहा है।

कितने का है प्लान

Youtube premium lite india launch

ऑफिसियल सोर्स के अनुसार YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 89 रूपये प्रति महीने की बताए गई है। यूट्यूब के दूसरे प्लान की कीमत 149 रूपये प्रति महीने से शुरू है।

इस सस्ते प्लान में YouTube की तरफ से यूजर को के फीचर भी दिए गए हैं। इनमें से अधिकतर फीचर सिर्फ प्रीमियम प्लान में ही मिलते हैं। आइए जानते हैं कि YouTube Premium Lite के कौन से फीचर्स यूजर को मिलने वाले हैं।

YouTube Premium Lite फीचर्स

Google की तरफ से जारी इस सस्ते प्लान का लाभ कुछ प्रमुख कैटेगरी में ही मिलेगा। कंपनी के अनुसार YouTube Premium Lite का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स गेमिंग, ब्यूटी, फैशन, न्यूज जैसी कैटेगरी के वीडियो बिना विज्ञापन के देख सकेंगे।

इसके अलावा प्रीमियम प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर यूट्यूब को बैकग्राउंड में चलाने, वीडियो को ऑफलाइन डाउनलोड करने का लाभ भी मिलेगा।

YouTube Premium और Premium Lite में है फर्क

आपको बता दें कि यूट्यूब के प्रीमियम प्लान और प्रीमियम लाइट प्लान दोनों में काफी फर्क है। प्रीमियम प्लान की कीमत जहां 149 रूपये/माह से शुरू होती है तो प्रीमियम लाइट प्लान 89 रूपये/ माह में मिलता है। YouTube Premium में यूजर को यूट्यूब म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है, जबकि लाइट प्लान में बैकग्राउंड प्ले और एड फ्री वीडियो की सुविधा ही मिलेगी।

भारत में दर्शकों की पसंद और उनके वीडियो देखने की आदत के बाद ही कंपनी ने यह फैसला लिया है। इस नए प्लान के आने से यूजर बिना विज्ञापन के प्रमुख कैटेगरी के वीडियो देख सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस प्लान का फायदा स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ ही कंप्यूटर पर भी लिया जा सकता है।

हालांकि म्यूजिक के वीडियो देखने पर एडवरटाइजमेंट देखने को मिल सकते हैं। वैसे अगर आप बिल्कुल ही एड फ्री एक्सपीरियंस का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके लिए Youtube Premium के और भी बेहतर प्लान मौजूद हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

दशहरा और नवरात्रि का गहरा संबंध, साधना से विजय तक की आध्यात्मिक यात्रा

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To