Kantara Chapter1 Trailer-दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक बार फिर दर्शकों को लुभाने आ रही है ‘Kantara Chapter1’। यह फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी इस बार भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दर्शक इसे रहस्य और आस्था का अनोखा संगम मान रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच सकती है।
Kantara Chapter1 Trailer-फिल्म की कहानी और विशेषता
फिल्म की कहानी लोककथाओं और पौराणिक तत्वों पर आधारित है।
‘KANTARA CHAPTER 1’ *HINDI* TRAILER IS HERE – 2 OCT 2025 RELEASE… The much-awaited #KantaraChapter1Trailer is now LIVE and it looks F-A-N-T-A-S-T-I-C.#RishabShetty stars in and directs #KantaraChapter1, the prequel to #Kantara… Produced by #VijayKiragandur.
🔗:… pic.twitter.com/jzXXa5cXb5
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2025
ट्रेलर में रहस्य, रोमांच और शक्तिशाली विजुअल्स की झलक साफ दिखाई देती है। बैकग्राउंड म्यूज़िक और विज़ुअल इफेक्ट्स (VFX) इसे और ज्यादा भव्य बनाते हैं। ऋषभ शेट्टी का लुक और उनका दमदार अभिनय दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ रहा है।
रिलीज़ डेट
Kantara Chapter1-फिल्म का वर्ल्डवाइड रिलीज़ 2 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। यह दिन खास है क्योंकि इस दिन गांधी जयंती और विजयदशमी दोनों पड़ रहे हैं। ऐसे शुभ अवसर पर फिल्म का सिनेमाघरों में उतरना इसे और ज्यादा खास बना रहा है।
ट्रेलर रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर छाया ‘कांतारा चैप्टर 1’
फिल्म का हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया, जिससे हिंदी दर्शकों के बीच भी फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ गया। ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही ट्विटर (X) और यूट्यूब पर #KantaraChapter1 ट्रेंड करने लगा।
दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को विज़ुअल क्वालिटी और कहानी की झलक के लिए सराहा है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि इसमें “वाव फैक्टर” थोड़ा कम दिखाई दिया, लेकिन कुल मिलाकर यह लोगों में उत्सुकता बढ़ाने में सफल रहा है।
एडवांस बुकिंग और प्रतिक्रिया
अमेरिका में फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती बुकिंग उम्मीद से थोड़ी धीमी रही है, लेकिन भारतीय बाजार में फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। दर्शक मान रहे हैं कि यह फिल्म Kantara Chapter1 की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है।
‘Kantara Chapter1’ एक बार फिर भारतीय लोककथाओं, परंपराओं और रहस्य की दुनिया को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रही है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और अभिनय से सजी यह फिल्म दर्शकों को एक अलग अनुभव देने का वादा कर रही है। अब देखना होगा कि 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरने के बाद यह फिल्म कितना जादू चला पाती है।
इमेज सोर्स: Twitter
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिला भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।