Seedream 4.0 AI Best Features- दुनिया की टॉप टेक कंपनियां इन दिनों अपने अलग अलग एआई टूल्स को अपग्रेड कर रही हैं। इन AI Tools के इमेज जेनरेट करने के फीचर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं।
कुछ दिनों पहले OpenAI ने जहां गिबली इमेज फीचर लॉन्च किया तो उसके बाद गूगल के Gemini AI ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए रियलिस्टिक एआई इमेज फीचर Nano Banana को लॉन्च किया।
नैनो बनाना की मदद से यूजर्स खासकर गर्ल्स में क्रेज देखने को मिल रहा है। इसकी मदद से रियलिस्टिक साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि अब Nano Banana से भी अच्छी इमेज बनाने का दावा चाइनीज कंपनी ByteDance ने किया है।
कंपनी ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल Seedream 4.0 लॉन्च कर दिया है। इस AI Tool की मदद से Gemini के Nano Banana से भी बढ़िया इमेज जेनरेट की जा सकती है। आइए जानते हैं ByteDance के Seedream 4.0 की कुछ खासियत जो इसे जेमिनी के नैनो बनाना से अलग करती है।
Seedream 4.0 AI Best Features- जेमिनी के नैनो बनाना एआई टूल से क्यों बेहतर है Seedream ?
हाई रेजोल्यूशन इमेज
कंपनी और कुछ यूजर्स के मुताबिक जहां Gemini का Nano Banana इमेज जेनरेट करने के लिए स्पेशल Prompt की मदद से 3 से 4 सेकंड्स का समय लेता है। वहीं Seedream 4.0 में हाई क्वालिटी की इमेज एक सिंपल Prompt की मदद से सिर्फ 2 सेकंड्स में बन जाती है।
फास्ट प्रोसेसिंग
कोई भी AI Tool हो, अगर वह फास्ट वर्क नहीं करता तो यूजर उस टूल का उपयोग नहीं करेंगे। Deepmind और Gemini का Nano Banana टूल की इमेज जेनरेट करने की क्षमता काफी तेज है, तो ByteDance के Seedream को नैनो बनाना से 10 गुना तेज बनाया गया है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार यह AI Tool नैनो बनाना से 10 गुना तक फास्ट वर्क करता है।
सेम इमेज स्टाइल
Gemini के Nano Banana में भी जहां इमेज की क्वॉलिटी काफी हद तक एक जैसी रहती है तो Seedream 4.0 में इमेज का आउटपुट और विजुअल कंसिस्टेंसी बनी रहती है। इससे इमेज की क्वॉलिटी और डिजाइन पर असर नहीं पड़ता।
मल्टी इमेज सपोर्ट
कंपनी के ऑफिशियल के मुताबिक Seedream 4.0 में एक साथ कई इमेज को ऐड करके नई इमेज एडिट की जा सकती है। यह दो अलग अलग इमेज के कॉमन रेफरेंस, आइडिया और डिजाइन को जोड़कर एक नए स्टाइल की इमेज बना देता है। हालांकि इसके लिए सही Prompt या एडिटिंग आनी जरूरी है।
मार्केटर्स, डिजाइनर के लिए उपयोगी
पहले जहां एक इमेज को एडिट करने में ग्राफिक्स डिजाइनर को एक से दो दिन का समय लगता था। अब AI Tools की मदद से वह काम कुछ मिनटों में हो रहा है। इससे मार्केटर्स और एडवरटाइजमेंट कंपनियों को काफी फायदा मिल रहा है। इन AI Tool की मदद से फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म के लिए प्रमोशन बैनर आसानी से डिजाइन करा रहे हैं।
स्टोरीबोर्डिंग में हेल्पफुल
ByteDance ने अपने AI Tool को सिर्फ इमेज जेनरेट करने या नॉर्मल रिसर्च करने के लिए नहीं बनाया है। कंपनी के अनुसार Seedream 4.0 की मदद से कॉमिक बुक, स्टोरीबोर्डिंग डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन जैसी मार्केटिंग रिलेटेड चीजों को आसानी से बनाया जा सकता है। यह टूल मार्केटर्स के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है।
टेक्स्ट टू इमेज और एडिटिंग में टॉप पर
AI Tools चेक करने वाली कंपनी Artificial Analysis के अनुसार Seedream 4.0 अभी तक की टेस्टिंग में सबसे फास्ट साबित हुआ है। Google Gemini 2.5 Flash को पीछे करते हुए इसने टॉप की पोजीशन ले रखी है।
अभी चीन में ही है अवेलेबल
ByteDance के मुताबिक Seedream 4.0 को अभी चीन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसे अपने अलग अलग क्लाउड प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट किया है। सभी का एक्सेस सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार Deepseek AI की तरह जल्द ही इसका रोल आउट पूरी दुनिया के लिए किया जाएगा।
मार्केट में बढ़ रहा है कंपटीशन
AI के तेजी से हो रहे डेवलेपमेंट के बाद दुनिया की बड़ी बड़ी टेक कंपनियां नए नए AI Tools को यूजर्स के लिए बना रही हैं। इन सभी AI Tool का एक ही उद्देश्य है कि कैसे यूजर के काम को और भी आसान बनाया जाए।
बड़ी बड़ी टेक कंपनियों के एआई टूल बनाने के कारण मार्केट में तगड़ा कंपटीशन है। सभी कंपनियां एक दूसरे से बेहतर सुविधा यूजर को देने में लगी हुई हैं। अपने AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए ये कंपनियां यूजर्स का डेटा भी ले रही हैं।
हालांकि सभी बड़ी टेक कंपनियों के पास अधिकतर यूजर का डेटा पहले से ही मौजूद है, लेकिन वे AI Tools के लॉन्च के बाद यूजर के बिहेवियर और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डेटा कलेक्ट कर रही हैं।
View this post on Instagram
आने वाले AI जेनरेशन के दौरान इन टूल्स का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है, लेकिन सभी कंपनियों ने इस बात का अभी तक ख़्याल रखा है कि इन AI Tool से कोई भी ऐसी इमेज या रिसर्च ना हो, जिसका नुकसान कंपनी को ही उठाना पड़े।
यूजर के ऐसे सभी prompt को ये एआई टूल सीधे मना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि ये एआई टूल अगर इमेज बना सकते हैं तो इमेज बिगाड़ भी सकते हैं। हालांकि इस पर अभी तक टेक कंपनियों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इमेज : Bytedance
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिला भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।