Image Credit: filmibeat
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 5th Day Box Office Collection: बड़े लंबे नामों वाली शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” लंबे समय बाद 9 फरवरी 2024 को रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले अक्टूबर 2023 और 7 दिसंबर में रिलीज करने की घोषणा की गई थी। लेकिन फिर इसे टाल दिया गया और फिर ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वैलेंटाइन डे वाले हफ्ते में दर्शकों को इस फिल्म की अनोखी प्रेम कहानी और कॉमेडी काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म का निर्माण मेडॉक फिल्म और जियो स्टूडियोज के तहत किया गया है और इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 5th Day Box Office Collection: जाने फ़िल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” ने पाँचवे दिन कितनी कमाई की।
Image Source: http://koimoi.com
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 5th Day Box Office Collection: आपको बता दें कि शाहिद कपूर की वापसी से फैंस काफी खुश हैं. कृति सेनन के साथ उनकी जोड़ी भी खूब जम रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रोमकॉम की इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
आपको बता दें कि शाहिद कृति की ये कॉमेडी और अनोखी लव स्टोरी फैंस को इतनी पसंद आ रही है कि रविवार को करीब 11 करोड़ की कमाई करने के बाद कल यानी सोमवार को शाहिद कृति की फिल्म ने करीब 3.75 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म की बात करें तो इसमें शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
इसे भी देखें: https://therapidkhabar.com/upcoming-movies-releasing-in-february-2024/
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 5th Day Box Office Collection: जानिए इस फिल्म का बजट क्या है और अब तक कितनी कमाई कर चुकी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडॉक फिल्म और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म 75 करोड़ रुपये में बनी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री नजर आ रही है। वहीं इस फिल्म की कहानी भी पारिवारिक दर्शकों के लिए एक अच्छी कहानी है।
इसमें कॉमेडी, रोमांस देखने को मिल रहा है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि, दर्शकों से मिले-जुले पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं, इस फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ 70 लाख रुपये की शानदार कमाई की।
आइए जानते हैं दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आई।
इस फिल्म की दूसरे और तीसरे दिन काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. दूसरे दिन इस फिल्म ने 9 करोड़ 70 लाख रुपये और तीसरे दिन 10 करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई की।
वही मीडिया की मुताबिक़ बीते कल यानी सोमवार को ने करीब 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे अब तक की इसकी कुल कमाई 31 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की रफ्तार को देखकर उम्मीद लगाई जा रही हैं की जल्द ही यह 50 करोड़ भी पार कर जाएगी।
इसे भी देखें: https://therapidkhabar.com/rakul-preet-singh-and-jackky-bhagnani/
बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: http://www.thedailyhealthlines.com
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।