Disha Patani House Firing News- पिछले दिनो बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। UP STF ने प्रशासन और सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद सभी हमलावरों को एनकाउंटर में मार गिराया है।
Disha Patani House Firing News- सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस ने बदमाशों को किया ढेर
कहां हुई मुठभेड़
#WATCH | Ghaziabad, UP | Visuals from the encounter site where 2 accused of firing outside actor Disha Patani’s father and retired CO Jagdish Patani’s residence took place.
Two accused were shot dead in a police encounter. pic.twitter.com/ZtlCF8gEXM
— ANI (@ANI) September 18, 2025
UP STF के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बरेली में घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटरों को गाजियाबाद में ढेर कर दिया गया है। यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ, हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर की गई।
कैसे हुआ एनकाउंटर
UP STF ASP ने बताया कि घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले शूटर्स की खोजबीन यूपी पुलिस और एसटीएफ घटना के बाद से ही कर रही थी। इस दौरान कई सीसीटीवी में उनकी गतिविधियों को देखने से पता चला कि वे हरियाणा के सोनीपत और रोहतक जिले के आसपास के ही थाने वाले हैं।
इसके बाद UP STF, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने गाजियाबाद में उन्हें घेर लिया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान शूटर्स ने पुलिस पर भी गोलीबारी की। इस गोलीबारी के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
दो शूटर अभी भी फरार
Two men, accused of firing shots outside actor Disha Patani’s house, killed in a police encounter in Ghaziabad.@arvindojha #DishaPatani #UttarPradesh #ITVideo @aviralhimanshu pic.twitter.com/8vPDUp0NVK
— IndiaToday (@IndiaToday) September 18, 2025
UP STF ASP ने मीडिया को बताया कि गोल्डी बराड़ गैंग से ताल्लुक रखने वाले 4 शूटरों में से दो को एसटीएफ ने मार गिराया है। इनके नाम अरुण और रविंद्र है।
इस मुठभेड़ में दो अन्य शूटर नकुल और विजय पुलिस पर गोलीबारी करने के बाद फरार हो गए है। अभी पुलिस और एसटीएफ उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें भी उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जायेगा।
शूटर्स के पास मिले कई हथियार
UP STF के एनकाउंटर करने के बाद जब शूटर्स की तलाशी ली गई तो उनके पास से खतरनाक जिगाना पिस्टल, बाइक, एक ग्लॉक पिस्टल और कई कारतूस भी बरामद किए गए। आपको बता दें कि शूटर्स और गैंगस्टर्स के बीच जिगाना पिस्टल काफी पॉपुलर है।
इसके फीचर्स इतने खतरनाक हैं कि इसको खरीदने के लिए अपराधी दुगुनी कीमत भी देते हैं। वर्तमान में इस पिस्टल को भारत में बैन किया गया है, लेकिन नेपाल और समुद्र के अलग अलग रास्तों से यह गैंगस्टर्स के पास पहुंचती है।
जिगाना पिस्टल से ही पहले भी कई हत्याओं को अलग अलग गैंग के शूटर्स ने अंजाम दिया है। इनमें सिद्धू मुसेवाला की हत्या, लॉरेंस गैंग के कई साथियों की हत्या और अतीक अहमद की हत्या में भी इसी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था।
ग्लॉक पिस्टल भी है भारत में बैन
दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले हमलावर दिखे थे पेट्रोल पंप पर, शूटर्स का CCTV #DishaPatan | @mukeshmukeshs | @thakur_shubhang | @RajputAditi | @tabishh_husain pic.twitter.com/Vx8FVbPqS8
— NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2025
पूरी तरह ऑटोमैटिक और एक ही बार में कई राउंड फायरिंग करने में उपयोगी ग्लॉक पिस्टल भी एक शूटर के पास से मिली। इस पिस्टल को भारत में आम नागरिकों के लिए बैन किया गया है। कम दूरी के लिए इस पिस्टल का इस्तेमाल किया जाता है। परफेक्ट शॉट के लिए पॉपुलर ग्लॉक पिस्टल का इस्तेमाल अधिकतर भारत की आर्मी, पैरा कमांडो और NSG अपनी ट्रेनिंग के लिए करते हैं।
दिशा पाटनी के पिता ने जताया आभार
12 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना के बाद दिशा पाटनी के पिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की थी।
अब UP STF द्वारा एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने सीएम का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आम जनता का पुलिस पर भरोसा और भी मजबूत होगा।
“Thank UP Chief Minister Yogi Adityanath for quick resolution” : Jagdish Patani, father of actor Disha Patani on house firing case pic.twitter.com/xrmlh2zG2N
— NDTV (@ndtv) September 18, 2025
खौफ फैलाना था उद्देश्य
पुलिस और STF के मुताबिक एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर को जानबूझकर टारगेट किया गया। चूंकि वह (दिशा पाटनी) बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है और उनके घर पर फायरिंग करने से बदमाशों का खौफ बढ़ जाता, इसीलिए घर के बाहर फायरिंग की गई।
गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े शूटर्स का मुख्य काम किसी को मारना नहीं, बल्कि हाई प्रोफाइल लोगों को टारगेट करके फिर से दहशत फैलाना था।
सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति की भूमिका
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मौकों पर कहा है कि अगर यूपी में रहना है तो अपराध छोड़ना होगा। यदि कोई भी गैंगस्टर किसी को भी परेशान करने की कोशिश करता है तो उसे उसके अंजाम तक पहुंचा दिया जायेगा।
उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति को लागू करते हुए कई उदाहरण भी पेश किए हैं जिसकी वजह से कई गैंगस्टर्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अब उत्तर प्रदेश में अपराधी कोई भी अपराध करने से डरते हैं। पिछले कई सालों में अपराधियों ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति और यूपी पुलिस की तेजी से उत्तर प्रदेश में अपराध पहले की तुलना में बहुत कम हो गया है। सीएम ने भी पुलिस को अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दे रखा है।
इमेज सोर्स: Twitter
मिलिट्री यूनिफार्म में आये लुटेरों ने कर्नाटक के SBI बैंक में की दिनदहाड़े लूटपाट
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।