The Rapid Khabar

Assam Officer Nupur Bora Arrested- असम की महिला अधिकारी नूपुर बोरा के घर पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

Assam Officer Nupur Bora Arrested- असम की महिला अधिकारी नूपुर बोरा के घर पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

Assam Officer Nupur Bora Arrested

Assam Officer Nupur Bora Arrested- असम में करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ACS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। ACS अधिकारी नूपुर बोरा के ऊपर आय से कई गुना अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई अवैध कामों के लिए पहले भी गिरफ्तार हो चुकी नूपुर बोरा के घर से करोड़ों की सम्पत्ति बरामद की गई है।

Assam Officer Nupur Bora Arrested- कुछ साल की नौकरी और करोड़ों की संपत्ति, आखिर क्यों गिरफ्तार हुई नूपुर बोरा

कैश और ज्वेलरी का भंडार

अधिकारियों की स्पेशल टीम ने जब ACS ऑफिसर नूपुर बोरा के घर पर छापेमारी की तो गुवाहाटी स्थित उनके घर से लाखों के कैश के साथ ही करोड़ों की गोल्ड ज्वेलरी भी मिली है।

इतनी भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद अधिकारियों को उसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। विश्वनीय सूत्रों के अनुसार कुल कैश लगभग 90 लाख के करीब, जबकि सोने के आभूषण की कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

कई सरकारी अधिकारी हैं मिले हुए

विजिलेंस टीम द्वारा जांच में कई और भी सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। नूपुर बोरा के घर से कैश और ज्वेलरी मिलने के बाद से विजिलेंस टीम कुछ और अधिकारियों पर भी कार्यवाही कर सकती है।

विजिलेंस टीम का नेतृत्व करने वाली एसपी रोजी कलिता ने नूपुर बोरा के साथ ही कई अन्य अधिकारियों पर भी जमीन की खरीद फरोख्त में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

लैंड स्कैम से भी जुड़ा है नाम

ACS Nupur Bora का नाम असम में कई जमीन विवाद से भी जुड़ा हुआ है। पिछले कई महीनों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि ACS Nupur Bora जमीन बेचने में बड़ा घोटाला कर रही हैं। उन्होंने असम में रहने वाले कई हिंदुओं की जमीन को कई संदिग्ध लोगों को बेच दी है। इसके बदले उन्हें मोटी रकम भी मिली है।

नूपुर बोरा के बारे में

सिर्फ 6 साल की ऑफिसर रैंक की नौकरी के दौरान ही ACS Nupur Bora ने अपनी सैलरी से कई गुना संपत्ति इकट्ठा की है। नूपुर बोरा का जन्म असम के ही गोलाघाट जिले में हुआ है और वह साल 2019 बैच की असम सिविल सर्विसेज की अधिकारी हैं।

Assam officer nupur bora arrested

वर्तमान में वह कामरूप जिले में तैनात थीं। शुरुआत में नूपुर बोरा ने करबी अंगलोंग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर काम किया। इसके बाद बारपेटा में सर्किल ऑफिसर के पद पर ट्रांसफर किया गया। इसी दौरान उन्होंने जमीन से जुड़े कई घोटालों को अंजाम दिया और मोटी रकम भी वसूली।

नूपुर बोरा के साथ सुरजीत देका का नाम भी जमीन घोटाले में सामने आ रहा है। वह रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते हैं। विजिलेंस टीम के मुताबिक बिना रेवेन्यू कर्मचारी की मिलीभगत के जमीन का हेर फेर नहीं किया जा सकता। उनके खिलाफ भी कार्यवाही होना तय है।

सीएम बिस्वा की कड़ी प्रतिक्रिया

ACS Nupur Bora के घर हुई छापेमारी और उसके बाद लाखों के कैश और 1 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी मिलने के बाद सीएम हिमंत बिस्वा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि

विजिलेंस की टीम पिछले कई महीनों से नूपुर बोरा और अन्य के ऊपर कड़ी निगरानी रखे हुए थीं। भ्रष्टाचार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है। असम सरकार किसी भी प्रकार के करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेगी।

सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी जांच की जाएगी। सीएम बिस्वा ने यह भी बताया कि नूपुर बोरा ने सर्किल ऑफिसर के रूप में तैनाती के दौरान ही जमीन बेचने में बड़ा हेरफेर किया, जिससे कई हिन्दू परिवारों की जमीन मुस्लिमों को अवैध तरीके से बेच दी गई।

अब ACS Nupur Bora के ऊपर सख्त जांच के साथ ही कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी है। फिलहाल विजिलेंस टीम उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है और उनके घर से बरामद लगभग 2 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।


इमेज सोर्स: Twitter

आखिर धरती को बचाने में क्यों अहम है ओज़ोन ?

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To