Dehradun Cloudburst News- उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। सोमवार देर रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से तबाही मच गई है। बादल फटने से पूरा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर है।
Dehradun Cloudburst News- बादल फटने के बाद देहरादून की नदियों का जलस्तर बढ़ा, राहत और बचाव कार्य जारी
कब हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात लगभग 11:30 बजे के आसपास Dehradun के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा में बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई। बादल फटने के बाद तेज रफ्तार से आए मलबे ने कई होटलों, दुकानों को तबाह कर दिया। इस दौरान कई लोगों के मलबे के साथ बहने की भी खबर है।
रेस्क्यू टीम बचाव में जुटी
#WATCH | Uttarakhand: River Sahastradhara flooded due to heavy rains in Dehradun since last night. Debris came into the main market, causing damage to hotels and shops. pic.twitter.com/f4WoAOWleP
— ANI (@ANI) September 16, 2025
बादल फटने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ NDRF, SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दौरान लोगों को वहां से रेस्क्यू करके बचाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम के मुताबिक सहस्त्रधारा में 100 से ज्यादा टूरिस्ट अभी भी फंसे हुए हैं। सभी को सकुशल बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं।
तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा
#WATCH | Uttarakhand: Shops and hotels in Sahastradhara severely damaged due to floods triggered by heavy rains in Dehradun since last night. pic.twitter.com/x17XjCtPp5
— ANI (@ANI) September 16, 2025
अचानक बादल फटने से देहरादून की तमसा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में पानी भर रहा है। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी हुई है और लोगों को बाहर निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है।
नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद मलबे के साथ लकड़ियों के भी बहकर आने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नदी उफान पर है और पानी का बहाव बहुत तेज है।
टपकेश्वर मंदिर को हुआ भारी नुकसान
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in full spate as heavy rainfall lashes Dehradun.
1-2 feet of debris has accumulated in the Tapkeshwar Mahadev Shivalinga complex, and there has been a lot of damage in the temple premises. pic.twitter.com/jR8AiTp7EA
— ANI (@ANI) September 16, 2025
तमसा नदी के किनारे स्थित टपकेश्वर शिव मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है। नदी के तेज बहाव के कारण मंदिर मंदिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टपकेश्वर महादेव मंदिर डूबा हुआ है। यहां मौजूद हनुमान जी की बेहद ऊंची मूर्ति भी डूबी हुई दिख रही है।
सौंग नदी भी उफान पर
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, “The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged… This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K
— ANI (@ANI) September 16, 2025
देहरादून की एक प्रमुख नदी सौंग भी उफान पर है। Dehradun के सहस्त्रधारा और मालदेवता के कई इलाकों में सौंग नदी ने सड़कों को नष्ट कर दिया है। इसके चलते आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है। इन सड़क मार्गों पर नदी का पानी अपने विकराल रूप में बह रहा है।
वर्षों बाद ऐसा जलप्रलय
मीडिया से बातचीत में कई स्थानीय लोगों ने बताया कि सौंग नदी और तमसा नदी का इतना विकराल रूप लगभग 15 सालों के बाद दिखाई दिया है। कुछ लोगों ने तो यह तक कहा कि उन्हें याद ही नहीं कि पिछली बार देहरादून में कब ऐसी जलप्रलय देखने को मिली थी।
भयावह है स्थिति
उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश होने की वजह से स्थिति और भी भयावह हो चुकी है। भारी बारिश के चलते राहत और बचाव कार्य में भी तेजी नहीं आ पा रही है। हालांकि प्रशासन के साथ NDRF और SDRF के जवान हाई अलर्ट पर हैं और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
सीएम ने की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspected the disaster-affected area in Kesarwala, Maldevta area.
A 100-meter-long road was washed away in Maldevta, Raipur, due to the flow of water triggered by heavy rains in the Sahastradhara area of Dehradun district. pic.twitter.com/FGXfawH0GZ
— ANI (@ANI) September 16, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार राहत और बचाव कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। Dehradun के सहस्त्रधारा में बादल फटने के बाद हुए नुकसान के बाद उन्होंने बचाव कार्यों को और भी तेज करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि
देहरादून में बादल फटने की घटना से हुए नुकसान की सूचना मिली। इस दौरान प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना भी है कि सभी को सकुशल रखें।
बादल फटने, नदियों के तेज बहाव और लैंडस्लाइड की कई घटनाओं के बाद उत्तराखंड प्रशासन के साथ रेस्क्यू टीम टूरिस्टों को अभी फिलहाल उत्तराखंड आने से मना कर रही है। हालांकि इसके बाद भी कई पर्यटक उत्तराखंड में मौजूद हैं। अब प्रशासन इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।
इमेज सोर्स: Twitter
साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण कब, कहां और जाने क्या है महत्व
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।