Ek Chatur Naar Movie Review- लंबे समय बाद फिल्म स्क्रीन पर नजर आने वाले नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म एक चतुर नार थिएटर में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म का टाइटल सुनकर लोगों के जेहन में पुरानी फिल्म पड़ोसन का गाना याद आ जाता है। आइए जानते हैं कि निर्माता उमेश शुक्ला की एक चतुर नार कैसी है और इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
Ek Chatur Naar Movie Review- दिव्या खोसला और नील नितिन की एक चतुर नार हिट या फ्लॉप ?
छोटे शहर की कहानी
View this post on Instagram
फिल्म में छोटे शहर के आम परिवार की कहानी को दिखाया गया है। असली जिंदगी में करोड़ों की मालकिन दिव्या खोसला ने फिल्म में एक गरीब की भूमिका निभाई है। फिल्म में वह कर्ज में डूबी हुई हैं।
वह लखनऊ के एक पिछड़े इलाके में झोपड़पट्टी में गुजारा कर रही होती हैं। इसी बीच फिल्म में ट्विस्ट आता है और अमीर बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे नील नितिन मुकेश की एंट्री होती है। बिजनेसमैन अभिषेक ( नील नितिन मुकेश ) फिल्म में पैसों का हेर फेर करता है और उसकी सारी डिटेल उसके फोन में रहती है।
फिल्म में अचानक कुछ ऐसी परिस्थिति बनाई जाती है जिसके चलते अभिषेक का फोन दिव्या खोसला ( ममता ) को मिल जाता है। बिजनेसमैन अभिषेक के पैसों के हेर फेर की जानकारी फोन के जरिए ममता ( दिव्या खोसला ) को हो जाती है, जिसके बाद वह अपने कर्जे को चुकाने के लिए अभिषेक को ब्लैकमेल करने लगती है। अब ममता, अभिषेक के जरिए अपना कर्जा चुका पाती है या नहीं, ये तो पूरी फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।
ओवरएक्टिंग की है भरमार
View this post on Instagram
अगर आप फिल्मों को एक्टिंग और मजेदार ट्विस्ट के लिए देखते हैं तो Ek Chatur Naar आपके लिए नहीं है। फिल्म के निर्माता उमेश शुक्ला ने फिल्म में इतने ट्विस्ट दिखाए हैं कि सही सीन के लिए एक्टर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।
इसकी वजह से फिल्म में दिव्या खोसला से ओवरएक्टिंग हो गई है। उन्होंने कई सीन को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के चक्कर में बेकार बना दिया है। नील नितिन मुकेश ने बिजनेसमैन की भूमिका को बखूबी निभाया है।
फिल्म देखना है सिरदर्द
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म को देखने के बाद इसे आम दर्शकों के लिए सिरदर्द बताया है। एक यूजर ने कहा कि
फिल्म में दिव्या खोसला ने काफी ओवरएक्टिंग की है जो दर्शकों को पसंद नहीं आएगी। हां, जो दर्शक नील नितिन को पसंद करते हैं, उनको ये फिल्म देखनी चाहिए।
#EkChaturNaar Review
Not at all a chatur film
Bad writing, bad screenplay, Silly twists and turns and brilliant overacting
Not at all recommended
— Amit Bhatia (ABP News) (@amitbhatia1509) September 13, 2025
एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कहा कि
निर्माता उमेश शुक्ला ने फिल्म की कहानी को समझने की बजाय सीधे फिल्म बना दी है। शायद उन्होंने सोचा होगा कि फिल्म में दिव्या खोसला के होने से फिल्म हिट हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। आजकल फिल्म की कहानी और एक्टिंग ज्यादा महत्वपूर्ण है और इस फिल्म में दोनों ही बेकार हैं।
दिव्या खोसला की नई फिल्म ‘एक चतुर नार’ एक अलग तरह की कॉमेडी थ्रिलर है, जहां एक आम औरत बड़े-बड़े ताकतवर लोगों को मात देती है। फिल्म में ब्लैकमेल, राजनीति और ड्रामा का तड़का है। 🎬
👉 पूरी रिव्यू पढ़ें यहां : https://t.co/IQPfDA7UXl
आपको क्या लगता है? दिव्या खोसला ने न्याय किया… pic.twitter.com/dZO5LIUflW
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) September 13, 2025
ओवरएक्टिंग की वजह से कई यूजर्स ने तो फिल्म को सिरदर्द बताया है। हालांकि कई फिल्म समीक्षकों की तरफ से Ek Chatur Naar को 3 स्टार दिए गए हैं, जबकि फिल्म की कहानी उस लायक नहीं है।
नेगेटिव कमेंट्स पर एक्टर्स का रिएक्शन
फिल्म रिलीज के बाद यूजर्स द्वारा मिल रहे नेगेटिव कमेंट्स को लेकर नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला दोनों ने कहा कि हर फिल्म सबको पसंद नहीं आ सकती। कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आती है, जबकि कुछ को एक्टिंग। कुछ ऐसे भी दर्शक होते हैं जो कलाकार की मेहनत भी देखते हैं।
दोनों ही कलाकारों ने कहा कि पहले वे दर्शकों के कमेंट्स पर ज्यादा ध्यान देते थे। हालांकि अब उनका ध्यान सिर्फ काम पर होता है। अब फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आ रही तो हम किसी को फिल्म देखने के लिए जबरदस्ती नहीं कर सकते।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के रिलीज के बाद अब तक के कलेक्शन की बात की जाय तो इसने पहले दिन 1.04 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म एवरेज है और दूसरी फिल्मों के आगे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायेगी।
अगर आप फिल्म को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते हैं तो एक चतुर नार को देखा जा सकता है। परन्तु जिन दर्शकों को कहानी और एक्टिंग पसंद होती है, उनके लिए ये फिल्म कुछ खास नहीं है। यह एक औसत फिल्म है जिसमें कमजोर कहानी और निर्देशन की झलक दिखाई देती है।
इमेज सोर्स: Instagram
बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।