The Rapid Khabar

Nepal Sushila Karki News- GenZ की मदद से अंतरिम सरकार की मुखिया बनी सुशीला कार्की

Nepal Sushila Karki News- GenZ की मदद से अंतरिम सरकार की मुखिया बनी सुशीला कार्की

Nepal Sushila Karki News

Nepal Sushila Karki News- नेपाल में GenZ प्रोटेस्ट के बाद नई प्रधानमंत्री को चुन लिया गया है। GenZ के साथ अन्य प्रमुख नेताओं की सहमति के बाद पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार देर रात नेपाल के पीएम के रूप में शपथ ली। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं।

Nepal Sushila Karki News- पहली नेपाली प्रधानमंत्री बनी पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की

Nepal sushila karki news

कई नामों पर चर्चा के बाद हुआ फैसला

GenZ के आंदोलन के बाद नेपाल में सत्ता परिवर्तन और पूर्व पीएम के पी ओली के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री के लिए कई नामों पर विचार किया गया। लेकिन अंत में सर्वसम्मति से पूर्व न्यायाधीश Sushila Karki के नाम पर मुहर लगी।

उन्हें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। फिलहाल किसी और को मंत्री नहीं बनाया गया है, लेकिन यह तय हो गया है कि नेपाल की अंतरिम सरकार की मुखिया सुशीला कार्की ही रहेंगी।

जल्द होंगे चुनाव

Nepal sushila karki news

भ्रष्टाचार, नेपोटिज्म और अन्य कई मामलों के कारण शुरू हुए GenZ प्रोटेस्ट की वजह से नेपाल में भारी तबाही हुई है। युवाओं ने नेपाल में संसद भवन के साथ अरबों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

अब नए पीएम की घोषणा के साथ ही अगले 6 महीने के अंदर नेपाल में चुनाव होना तय है। चुनाव के बाद ही स्थाई सरकार नेपाल की व्यवस्था को सही कर पायेगी।

शपथ लेने के बाद लिया फैसला

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने जैसे ही Sushila Karki को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई, उसके कुछ ही देर बाद पीएम ने नेपाल में लगे कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया। इसके बाद नेपाल में शांति स्थापित करने के लिए तैनात सेना ने धीरे धीरे ढील देना शुरू कर दिया है।

शुरू हुई नेपाल की सफाई

कर्फ्यू में ढील के बाद सड़कों पर वाहन दिखाई देने लगे हैं। आगजनी और तोड़फोड़ के बाद बर्बाद हुए नेपाल को GenZ ही साफ करने में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें नेपाल के युवा सड़कों की सफाई करते हुए और कचरे को इकट्ठा करते हुए नजर आ रहे हैं।

अगले साल होंगे चुनाव

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुशीला कार्की ने यह घोषणा की कि नेपाल में चुनाव अगले साल मार्च 2026 में होंगे। उसके पहले कई अन्य मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है।

कुछ नेताओं ने नई पीएम Sushila Karki से संविधान में बदलाव करने के साथ GenZ को भी सरकार में शामिल करने की मांग की है। अब यह आने वाले समय में पता चल पाएगा कि नेपाल के संविधान में बदलाव होते हैं या नहीं।

उत्तर प्रदेश से है पुराना नाता

Nepal sushila karki news

आपको बता दें कि नेपाल की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का भारत के उत्तर प्रदेश से गहरा रिश्ता है। उन्होंने BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) से की पढ़ाई की है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

नेपाल में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का पद संभालने वाली सुशीला कार्की को भारत के पीएम मोदी ने शुभकामना संदेश भेजा है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी ने लिखा कि-

भारत और नेपाल हमेशा से एक दूसरे की प्रगति, शांति और समृद्धि में साथ रहे हैं। उम्मीद है कि आगे भी भारत और नेपाल एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। पीएम सुशीला कार्की को हार्दिक शुभकामनाएं।

नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री Sushila Karki को भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर फैसले लेने के लिए जाना जाता है। नेपाल में हुए GenZ प्रोटेस्ट के पीछे भी प्रमुख मुद्दा भ्रष्टाचार ही था। अब यह देखना होगा कि सुशीला कार्की नेपाल की राजनीति से भ्रष्टाचार को किस तरह खत्म करती हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

पीएम मोदी का मणिपुर दौरा, दो साल बाद पहली यात्रा विकास परियोजनाओं की सौगात

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To