Coolie OTT Release: सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म Coolie ने इस साल सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की थी। लोकश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रही।
रजनीकांत के साथ इस फिल्म में साउथ और हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार नज़र आए, जिससे दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया। फिल्म की स्टार कास्ट बेहद खास है।
रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज और रचिता राम जैसे नामी सितारों ने फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी इसमें कैमियो किया है।
Coolie OTT Release: अब OTT पर हुई डिजिटल रिलीज़
सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब फिल्म Coolie दर्शकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो गई है। आज यानी 11 सितंबर 2025 से यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए शुरू हो चुकी है।
किन भाषाओं में उपलब्ध है फिल्म
फिलहाल फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है। इन भाषाओं के दर्शक अब अपने घर बैठे इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, हिंदी दर्शकों के लिए अभी इंतजार बाकी है।
हिंदी वर्जन कब आएगा?
फिल्म Coolie के हिंदी डब वर्जन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं की योजना है कि थिएटर रिलीज़ के करीब आठ हफ्ते बाद इसे हिंदी भाषा में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाए। यानी हिंदी दर्शकों को कूली का डिजिटल अनुभव पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
फिल्म की कहानी, एक्शन और रजनीकांत का करिश्माई अंदाज पहले ही बड़े पर्दे पर दर्शकों को खूब भाया। अब ओटीटी पर रिलीज़ होने से यह फिल्म उन दर्शकों तक भी पहुंचेगी जो किसी कारणवश थिएटर में इसे नहीं देख पाए। खासकर दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपने रिव्यू और प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
Coolie Trailer Deserved A Powerhouse Man 📈 pic.twitter.com/4dmjex9oI7
— ᴀᴛᴛʀᴀᴄᴛɪᴏɴ ꜱᴛᴀʀ (@iAttractionStar) August 3, 2025
Coolie की ओटीटी रिलीज़ रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। हालांकि हिंदी डब का इंतजार अभी जारी है, लेकिन जल्द ही यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों तक भी पहुंचेगी। तब तक के लिए, जो दर्शक तमिल, तेलुगु, मलयालम या कन्नड़ जानते हैं, वे Amazon Prime Video पर इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
iOS 26 का ऐलान, 15 सितंबर से उपलब्ध होगा नया वर्ज़न
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।