Himachal Pradesh Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शुक्रवार को इनर अखाड़ा बाजार क्षेत्र में भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। बचाव दलों ने अब तक चार शव बरामद किए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
मृतकों की पहचान सुमन शर्मा, साजिद अहमद वानी और राशिद के रूप में हुई है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस सहित कई टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
Himachal Pradesh Kullu Landslide: क्षत-विक्षत हालत में मिले शव
आज बरामद हुए शवों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। महिला की पहचान सुमन शर्मा के रूप में हुई है। वहीं कश्मीर के रहने वाले साजिद अहमद वानी और राशिद के शव भी मलबे से निकाले गए, जो गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाए गए। इससे पहले गुरुवार शाम को एक अन्य व्यक्ति के अवशेष बरामद किए गए थे।
Kullu में भूस्खलन की चपेट में 3 मकान, अब भी 6 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी, 1 की मौत | SNN NEWS
#Kullu #Landslide #HimachalPradesh #DisasterNews #NDRF #RescueOperation #EmergencyAlert pic.twitter.com/HV51SbsAbj
— SRIJAN News (@srijannewshindi) September 5, 2025
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश राहत और बचाव कार्य में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। पहाड़ी से बार-बार पत्थर और मिट्टी खिसकने का खतरा बना हुआ है, जिससे जवानों को काफी सतर्कता से काम करना पड़ रहा है।
बचाव अभियान में कई एजेंसियां तैनात
इस हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस, होमगार्ड और दमकल विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। जवान भारी मशीनों और उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
#WATCH II At Least Seven Feared Dead as Landslide Hits Kullu, Himachal; NDRF Conducts Rescue Operations#HimachalPradesh #HimachalFloods #himachalrain pic.twitter.com/c6qltPwdAe
— Himalayan Mail (@HimalayanMailJK) September 5, 2025
प्रशासन ने बताया कि बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक सभी दबे हुए लोगों का पता नहीं चल जाता।
स्थानीय लोगों में भय और चिंता
अचानक हुए इस हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जिन परिवारों के सदस्य लापता हैं, वे घटनास्थल पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इलाके के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।
सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार ने भी राहत और बचाव कार्यों की निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल आवाजाही पर नियंत्रण रखा गया है ताकि रेस्क्यू टीम को काम में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
Images: Twitter
नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें इन मूवीज और सीरीज को वरना एंटरटेनमेंट रह जायेगा अधूरा
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।