The Rapid Khabar

Who Is Kairan Quazi? कौन हैं कैरान क़ाज़ी? 16 साल की उम्र में स्पेसएक्स छोड़कर वॉल स्ट्रीट की बड़ी कंपनी में नई शुरुआत

Who Is Kairan Quazi? कौन हैं कैरान क़ाज़ी? 16 साल की उम्र में स्पेसएक्स छोड़कर वॉल स्ट्रीट की बड़ी कंपनी में नई शुरुआत

Who Is Kairan Quazi

Who Is Kairan Quazi: दुनिया के सबसे युवा और प्रतिभाशाली टेक इंजीनियरों में शुमार कैरान क़ाज़ी (Kairan Quazi) ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। महज़ 16 साल की उम्र में उन्होंने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को अलविदा कहकर न्यूयॉर्क स्थित सिटाडेल सिक्योरिटीज़ (Citadel Securities) में बतौर क्वांटिटेटिव डेवलपर जुड़ने का फैसला किया है।

Who is kairan quazi

Kairan Quazi की उपलब्धियां कम उम्र में भी बड़ी-बड़ी कंपनियों के अनुभवी प्रोफेशनल्स को पीछे छोड़ देती हैं। आइए जानते हैं उनकी प्रेरणादायक कहानी।

Who Is Kairan Quazi: बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी, असाधारण प्रतिभा के धनी!

Kairan Quazi का जन्म 2009 में कैलिफोर्निया के प्लेज़ेंटन में हुआ। वे बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी हैं। उनके पिता केमिकल इंजीनियर और माता वॉल स्ट्रीट प्रोफेशनल हैं। बचपन से ही उनकी बुद्धिमत्ता असाधारण रही। सामान्य बच्चों की तरह स्कूल में पढ़ाई करने के बजाय उन्होंने 9 साल की उम्र में ही कॉलेज की राह पकड़ ली।

9 साल में कॉलेज, 14 साल में स्नातक

Kairan Quazi ने 9 साल की उम्र में लास पोज़िटास कम्युनिटी कॉलेज में दाखिला लिया। वहाँ उन्होंने गणित और विज्ञान के विषयों में पढ़ाई की। 11 साल की उम्र तक वे सांता क्लारा यूनिवर्सिटी (SCU) में दाखिल हो गए। उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक किया और सिर्फ 14 साल की उम्र में ग्रैजुएशन पूरा कर लिया। SCU के 170 साल के इतिहास में इतनी कम उम्र में स्नातक करने का यह रिकॉर्ड है।

14 साल में स्पेसएक्स में इंजीनियर

ग्रैजुएशन के तुरंत बाद ही कैरान को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स में बतौर इंजीनियर नौकरी मिली। उन्होंने स्टारलिंक टीम के साथ मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट और हाई-टेक सिस्टम पर काम किया। महज़ 14 साल की उम्र में इतनी बड़ी कंपनी में इंजीनियरिंग करना अपने आप में ऐतिहासिक था।

लिंक्डइन विवाद भी बना चर्चा का विषय

जब कैरान ने अपनी नई नौकरी की जानकारी लिंक्डइन पर साझा की, तो प्लेटफ़ॉर्म ने उनकी प्रोफ़ाइल अस्थायी रूप से हटा दी। इसका कारण उनकी उम्र थी, क्योंकि लिंक्डइन पर अकाउंट बनाने की न्यूनतम आयु 16 वर्ष है। बाद में मार्च 2025 में उनका अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया।

क्यों छोड़ी स्पेसएक्स?

दो साल स्पेसएक्स में काम करने के बाद कैरान ने नए अवसरों की तलाश की। उनका कहना है कि वे एक नए माहौल में अपनी स्किल को और निखारना चाहते थे। इसलिए उन्होंने वॉल स्ट्रीट की प्रमुख ट्रेडिंग कंपनी सिटाडेल सिक्योरिटीज़ जॉइन करने का निर्णय लिया, जहां वे क्वांटिटेटिव डेवलपर के तौर पर ट्रेडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन करेंगे। उनका मानना है कि यहां वे अपने काम का असर तुरंत देख सकेंगे और हाई-परफॉर्मेंस कल्चर का हिस्सा बन पाएंगे।

उपलब्धियों की लिस्ट

  • 9 साल की उम्र में कॉलेज में दाखिला

  • 11 साल में यूनिवर्सिटी में एडमिशन

  • 14 साल की उम्र में स्नातक और स्पेसएक्स में इंजीनियर

  • 16 साल की उम्र में स्पेसएक्स छोड़कर सिटाडेल सिक्योरिटीज़ में क्वांट डेवलपर

Kairan Quazi की यह यात्रा दुनिया भर के युवाओं के लिए प्रेरणा है। इतनी कम उम्र में उनका समर्पण, मेहनत और सीखने का जुनून साबित करता है कि सही दिशा और अवसर मिलें तो कोई भी बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है।

इमेज सोर्स: Twitter

जसविंदर भल्ला का निधन: पंजाबी सिनेमा ने खोया अपना महान हास्य कलाकार!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To