Ramdas Soren Health News- झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को सिर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया है।
Ramdas Soren Health News- चोट लगने के बाद एयरलिफ्ट किये गए झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
सिर में लगी गंभीर चोट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामदास सोरेन को झारखंड स्थित घर के बाथरूम में गिरने से सिर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें आनन फानन में झारखंड के डॉक्टरों को दिखाया गया, जहां पता चला कि उनके सिर में खून का थक्का जम गया है। झारखंड में मौजूद डाक्टरों की टीम ने उन्हें तत्काल दिल्ली रेफर कर दिया।
एयरलिफ्ट किए गए शिक्षा मंत्री
#WATCH | Jamshedpur: Jharkhand Minister Ramdas Soren, who sustained serious injuries after falling in the bathroom at his residence, is admitted to Tata Motors Hospital. pic.twitter.com/lXsxGMKwuX
— ANI (@ANI) August 2, 2025
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को डॉक्टरों की सलाह के बाद तुरंत ही आनन फानन में एयर एम्बुलेंस की मदद से एयरलिफ्ट किया गया। इसके बाद उनको दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
गंभीर है हालत
झारखंड के शिक्षा मंत्री, हमारे बड़े भाई श्री रामदास सोरेन जी के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है। बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।
मैं लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूँ।
आप… pic.twitter.com/EjrpVE3A2Q— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 2, 2025
डॉ. इरफान अंसारी और कई अन्य पार्टी के नेताओं की मानें तो झामुमो के नेता रामदास सोरेन की हालत चिंताजनक बताई गई थी। झारखंड के शिक्षा मंत्री Ramdas Soren को पहले जमशेदपुर हॉस्पिटल में दिखाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल दिल्ली ले जाने की सलाह दी।
रेफर करने के बाद रामदास सोरेन को दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है। पार्टी नेता डॉ. इरफान के मुताबिक शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक है। वह और परिवार के अन्य सदस्य लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। समाचार लिखे जाने तक Ramdas Soren का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में शुरू हो चुका है।
समर्थक जुटे घर के बाहर
शिक्षा मंत्री को चोट लगने की सूचना मिलते ही झामुमो के कार्यकर्ताओं के साथ ही शिक्षा मंत्री के समर्थक झारखंड स्थित उनके घर के बाहर जुटने लगे हैं। सभी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
सीएम सहित पार्टी नेताओं ने की शीघ्र ठीक होने की कामना
Ramdas Soren Ko Brain Stroke – Delhi Airlift Kiya Gaya | हालत गंभीर! #jamshedpur #jamshedpurnews #news #newsjharkhand #jharkhandminister #jharkhandnews #ramdassoren #RamdasSoren #sanjeevsardar #savitamahato #hospitalised pic.twitter.com/bf62eNNudF
— Bharat News Exchange (@BNXNewsExchange) August 2, 2025
शिक्षा मंत्री को सिर में चोट लगने की खबर मिलने के बाद झारखंड के सीएम अर्जुन मुंडा सहित झामुमो के कई बड़े नेताओं जिनमें हेमंत सोरेन भी शामिल हैं, ने रामदास सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इमेज सोर्स: X
NASA ने बताई सच्चाई 2 अगस्त 2025 को नहीं लगेगा सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।