Russia Earthquake Tsunami Warning- रूस में बेहद तेज भूकंप आया है जिसके बाद रूस के साथ साथ जापान और अमेरिका के समुद्री क्षेत्रों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी भूकंप के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Russia Earthquake Tsunami Warning- भूकंप से हिला रूस और जापान, सुनामी का हाई अलर्ट
8.8 की रही तीव्रता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूस के कामचटका द्वीप और जापान से सटे समुद्री तट पर 8.8 की तीव्रता का तेज भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इतने शक्तिशाली भूकंप के बाद समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं। रूस के अलावा जापान और अमेरिका में सुनामी का हाई अलर्ट जारी किया गया है।
USGS के मुताबिक भूकंप का असर रूस के साथ जापान और अमेरिका के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। भूकंप के बाद रूस और जापान के समुद्री तटों के पास सुनामी की तेज लहरें उठ रही हैं।
कहां था भूकंप का केंद्र
A video shows the tsunami already reaching Petropavlovsk-Kamchatsky, Kamchatka, Russia, following the massive earthquake pic.twitter.com/G3mLFUk5dn
— Faytuks Network (@FaytuksNetwork) July 30, 2025
USGS के अनुसार भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। USGS ने भूकंप की गहराई समुद्र में 19 किलोमीटर से भी ज्यादा बताई है।
आपको बता दें कि पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की के तटीय इलाकों में लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। USGS ने पहले इसकी तीव्रता 8.0 बताई थी, जिसे बाद में बदलकर 8.8 कर दिया गया है।
सुनामी की चेतावनी
अमेरिकन और फिलीपींस की जियोलॉजिकल एजेंसी ने रूस, जापान के साथ अमेरिका के हवाई, चिली और अलास्का के कई क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में सुनामी की तेज लहरें उठने की आशंका जताई जा रही है।
सालों बाद आया खतरनाक भूकंप
रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास आया यह भूकंप साल 2011 के बाद आने वाला सबसे खतरनाक भूकंप माना जा रहा है। आपको बता दें कि साल 2011 में रिक्टर स्केल पर 9 की तीव्रता वाले भूकंप से जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर रिएक्टर को काफी नुकसान हुआ था।
उस साल भी रूस के साथ जापान और अमेरिका में 8 से 9 मीटर ऊंची सुनामी की तेज लहरें समुद्र में उठी थीं। अब इस साल 2025 में 8.8 की तीव्रता के भूकंप के बाद भी वैसी ही सुनामी की लहरें उठने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
रूस के कामचटका प्रायद्वीप के अलावा जापान और अमेरिका में समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। खुद अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने भी जापान को अलर्ट रहने को कहा है।
Due to a massive earthquake that occurred in the Pacific Ocean, a Tsunami Warning is in effect for those living in Hawaii. A Tsunami Watch is in effect for Alaska and the Pacific Coast of the United States. Japan is also in the way. Please visit https://t.co/wdFzeu1I0h for the…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 30, 2025
फुकुशिमा न्यूक्लियर रिएक्टर को खाली कराया गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जापान में सुनामी के हाई अलर्ट और तेज लहरों के उठने के बाद फुकुशिमा न्यूक्लियर रिएक्टर को खाली कराया गया है। इसके अलावा लोगों की ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
भारत ने जारी की अमेरिका के लिए एडवाइजरी
A massive 8.7 magnitude earthquake rocks Russia’s Kamchatka Peninsula triggering 4m high tsunami waves.
Heavy losses in infrastructures.
Evacuations underway across Kamchatka and Japan’s eastern coast.
Worst quake in decades! #Earthquake #Tsunami pic.twitter.com/zaE9bCwe86
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 30, 2025
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारत के कांसुलेट जनरल ने कैलिफोर्निया के अलावा अमेरिका के समुद्री इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उनके अनुसार
अमेरिका में रहने वाले सभी भारतीय नागरिक कृपया समुद्री क्षेत्रों के पास जाने से बचें। अगर वे कैलिफोर्निया और अन्य समुद्री इलाकों में हैं तो जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। किसी भी इमरजेंसी के लिए खुद को तैयार रखें।
इमेज सोर्स: X
अगस्त से कई नियमों में हो रहा है परिवर्तन, जानें पूरी डिटेल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।