The Rapid Khabar

Saiyaara Movie Box Office Collection: सैयारा फिल्म के दूसरे दिन भी कलेक्शन में आया बड़ा उछाल आमिर ,अजय, अक्षय, सलमान सबको छोड़ा पीछे।

Saiyaara Movie Box Office Collection: सैयारा फिल्म के दूसरे दिन भी कलेक्शन में आया बड़ा उछाल आमिर ,अजय, अक्षय, सलमान सबको छोड़ा पीछे।

Saiyaara Movie Box Office Collection

Saiyaara Movie Box Office Collection: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। Saiyaara Movie बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही। एक तरफ जहाँ बड़े-बड़े सुपरस्टारों की बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए इतना क्रेज देखने को नहीं मिलता वहीं सैयारा के लिए जबरदस्त हाइप देखने मिली।

कल दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से ये फिल्म हाउसफुल रही और आज फिल्म का सिनेमाघरों में दूसरा दिन है और कलेक्शन में एक बार फिर से बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।

जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार कल यानी की 18 जुलाई को सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना एक दिन पूरा कंप्लीट कर लिया है और आज फिल्म का सिनेमाघरों में दूसरा दिन है तो आईए जानते हैं सैयारा फिल्म अपने दो दिनों में कितनी कमाई की।

Saiyaara Movie Box Office Collection: जाने सैयारा फिल्म के बारे में!

Saiyaara movie box office collection

Saiyaara Movie की कहानी कृष कपूर (आहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दोनों मुंबई में रहते हैं। कृष एक प्रतिभाशाली गायक है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि वाणी एक आशावादी पत्रकार है जो अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। उनकी पहली मुलाकात एक बारिश की रात में होती है, जब कृष वाणी की डायरी ढूंढता है जिसमें उसके गीत लिखे होते हैं।

ये दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन जब वाणी को अल्जाइमर रोग का पता चलता है, तो उनकी जिंदगी बदल जाती है और फिल्म एक भावनात्मक यात्रा में बदल जाती है। इस फिल्म में प्यार, संगीत और भावनात्मकता का सुंदर मिश्रण है, जो दर्शकों को हंसाता है, रुलाता है और सोचने पर मजबूर करता है।

सैयारा ने पहले दिन कितनी कमाई की है?

कल Saiyaara फिल्म का सिनेमाघरों में पहला दिन था यानी की फिल्म का फ्राइडे और ये फिल्म के नाम रहा 22 करोड़ का दिन ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपए करने में कामयाब रही और फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ 26 करोड़ 20 लाख रुपए का ओवरसीज से फिल्म ने 3 करोड रुपए कमाए और फिल्म की जो पहले दिन की वर्ल्ड वाइड ओपनिंग हुई है वो 29 करोड़ 20 लाख रुपए की है।

आज फिल्म ‘Saiyaara’ का दूसरा दिन है यानी सैटरडे और कल के मुकाबले आज हम देखें तो ये आज फिल्म पूरी तरह से हाउसफुल है सुबह से ही और आज नाइट मे भी हाउसफुल रहेगी उम्मीद है कि ये आज अपने दूसरे दिन 25 करोड रुपए की कमाई कर सकती है। ये फिल्म अपने पहले दो दिनों में 47 करोड़ पूरे इंडिया से नेट कर रही है तो वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 60 करोड़ रुपए कर रहा है ।

इमेज सोर्स: Twitter

भारत ने किया अग्नि 4 का सफल परीक्षण

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

How To