ED Raid On Bhupesh Baghel House- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर ईडी ने छापा मारा है। बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े इस छापे की शुरुआत ईडी ने सुबह 6 बजे की।
ED Raid On Bhupesh Baghel House- शराब घोटाले की जांच के लिए ईडी का पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर छापा
अधिकारी के साथ पुलिस भी मौजूद
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सुबह सुबह ही पहुंची ईडी की टीम के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे। छापे के दौरान कार्यवाही में बाधा पहुंचने से रोकने के लिए CRPF और पुलिस का जवान तैनात किए गए हैं। कार्यवाही के दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इनके आधार पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को सजा मिलने की संभावना बढ़ गई है।
शराब घोटाले में है नाम
Durg, Chhattisgarh: The Enforcement Directorate (ED) conducted a raid at the residence of former Chief Minister Bhupesh Baghel in Bhilai pic.twitter.com/PTEBgM3G5D
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) के अनुसार साल 2019 से 2022 के बीच लगभग 2100 करोड़ के शराब घोटाले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का भी नाम आ रहा है। हालांकि इससे पहले भी ईडी ने कई बड़े अधिकारियों और मंत्री को इस शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है। अब अगर इस छापे के दौरान ईडी को अहम सुराग मिलते हैं तो चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति
ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के छापे पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उसकी जानकारी भी दी है। भूपेश बघेल के अनुसार आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और आज पेड़ों की कटाई से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी थी। इसीलिए सरकार ने ईडी द्वारा यह कार्यवाही करवाई है।
पहले भी पड़ा है छापा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड, शराब घोटाले और आर्थिक अनियमितताओं के चलते जांच करने पहुंची टीम#chhattisgarh #BhupeshBaghel @DDNewsHindi @SomeshPatel_
pic.twitter.com/TZbE8HS7cI— DD News UP (@DDNewsUP) July 18, 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) ने पहली बार छापा नहीं मारा है। इससे पहले भी कई मामलों की जांच के लिए ईडी ने कई ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें इसी साल मार्च 2025 में टीम ने दुर्ग के 10 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। इस दौरान भारी मात्रा में कैश जब्त किया गया था।
उसके बाद महादेव सट्टा ऐप और शराब घोटाले को लेकर भी ईडी ने कई बार छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस और ईडी की टीम की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग के कई ऐसे केस दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें भूपेश बघेल और उनके बेटे के साथ कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। फिलहाल कार्यवाही जारी है।
इमेज सोर्स: Twitter
प्रधानमंत्री मोदी की मोतिहारी रैली से पहले भारत-नेपाल सीमा सील
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।