Aasif Khan Heart Attack News: लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ और ‘पाताल लोक’ में दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता आसिफ खान को हाल ही में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है जब उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिवार वालों ने तुरंत उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Aasif Khan Heart Attack News: आसिफ खान ने खुद दी जानकारी।
आसिफ खान ने अस्पताल से सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,
”Panchayat” actor Aasif Khan suffers heart attack, says he is on road to recovery#panchayat #aasifkhan #heartattack pic.twitter.com/VNamG6JjBe
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 16, 2025
“बीते कुछ घंटे मेरे लिए बहुत कठिन थे, लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। जीवन वाकई बहुत छोटा है, एक भी दिन को हल्के में मत लेना। जो भी है, उसके लिए आभारी रहो।”
इस पोस्ट के साथ उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे बेड पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं और उनके हाथ में IV लगी हुई है।
फैंस और कलाकारों ने की दुआ
आसिफ की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर से उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री के साथियों में चिंता की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर कई कलाकारों और फैंस ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। लोगों ने लिखा, “जल्द स्वस्थ हो जाइए दामाद जी” और “आप जैसे टैलेंटेड कलाकार की जरूरत है, जल्दी लौटिए।”
डॉक्टरों की सलाह और इलाज
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, आसिफ को हल्का हार्ट अटैक आया था, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से उनकी स्थिति जल्द संभल गई। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने और नियमित मेडिकल निगरानी में रहने की सलाह दी है। उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही रखा जाएगा ताकि किसी तरह की जटिलता से बचा जा सके।
स्वास्थ्य को लेकर दिया बड़ा संदेश
Aasif Khan ने अपनी पोस्ट में खासतौर पर युवाओं और व्यस्त जीवन जीने वालों के लिए यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। उन्होंने कहा,
“हमें लगता है कि हम हमेशा ठीक रहेंगे, लेकिन जिंदगी कभी भी हमें झटका दे सकती है। हेल्थ फर्स्ट रखना ज़रूरी है।”
कौन हैं आसिफ खान?
आसिफ खान (Aasif Khan) एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं जिन्होंने ‘पंचायत’ में ‘दामाद जी’ की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इसके अलावा वे ‘पाताल लोक’, ‘मिर्जापुर’, और कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं। उनकी सादगी भरी एक्टिंग और वास्तविक किरदारों को निभाने की क्षमता ने उन्हें तेजी से लोकप्रियता दिलाई है।
Breaking News: पंचायत वेब सीरीज के ऐक्टर Aasif Khan को हार्ट अटैक| Desh Nahi Jhukne Denge#DeshNahiJhukneDenge #IndiaFirst #NationalPride | @AmanChopra_ pic.twitter.com/l4XOWIvixi
— News18 India (@News18India) July 15, 2025
Aasif Khan का हार्ट अटैक उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक बड़ा झटका रहा। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब उनकी हालत बेहतर हो रही है और जल्द ही वे स्वस्थ होकर दोबारा काम पर लौट सकते हैं। उनकी कहानी यह भी याद दिलाती है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बेहद ज़रूरी है।
Images: Twitter
Kia की नई इलेक्ट्रिक MPV Clavis EV हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और रेंज
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।