Tennis Player Radhika Yadav Dead- गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दिल दहला देने वाली इस घटना में मुख्य आरोपी खिलाड़ी के पिता ही हैं जिन्होंने टेनिस प्लेयर राधिका यादव को गोली मारी है।
Tennis Player Radhika Yadav Dead- पिता ने गोली मारकर की अपनी ही बेटी की हत्या
कहां हुई घटना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेनिस में अपने खेल की वजह से पॉपुलर हो रही खिलाड़ी को उनके ही पिता ने एक के बाद एक कई गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। राधिका यादव के पिता ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित आवास पर राधिका के ऊपर लगातार 5 गोलियां चलाई, जिसमें से 3 उसे लग गई। गोली की आवाज सुनकर जब तक राधिका को परिवार के अन्य लोग हॉस्पिटल ले जाते, तब तक टेनिस खिलाड़ी की मौत हो चुकी थी।
कब की है घटना
Gurugram, Haryana: National-level tennis player Radhika Yadav was shot dead by her father over disputes related to her tennis academy. Police arrested the father and recovered the licensed revolver
Gurugram Police spokesperson Sandeep Singh says, “Today, at the Sector 56 police… pic.twitter.com/yyWUA7pldC
— IANS (@ians_india) July 10, 2025
पड़ोसियों और कुछ लोगों के आधार पर पुलिस को यह पता चला है कि राधिका यादव के ऊपर गोली चलाने की घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास की है। इसी दौरान राधिका के पिता ने उनके ऊपर एक के बाद एक कई गोलियां चलाई, जिससे राधिका की मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही राधिका के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्यों की हत्या
गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रह रही Tennis Player Radhika Yadav धीरे धीरे अपने खेल की वजह से पॉपुलर हो रही थी। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं और फैंस से जुड़े रहने के लिए रील और विडियोज शेयर करती थी। राधिका की सोशल मीडिया के प्रति ज्यादा रुचि के कारण ही पिता काफी गुस्सा रहते थे।
State-Level Tennis Player Shot Dead by Father
In a deeply disturbing incident from Gurugram’s Sushant Lok Phase-2, 25-year-old state-level tennis player Radhika Yadav was allegedly shot dead by her own father on Thursday around noon.
As per initial police reports, the accused… pic.twitter.com/RS7917fOst
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) July 10, 2025
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि Tennis Player राधिका यादव और उनके पिता में पहले भी सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर बहस हो चुकी थी। राधिका की इसी सोशल एक्टिविटी से गुस्सा होकर पिता ने उन पर गोली चला दी, जिससे राधिका की मृत्यु हो गई।
शुरुआती जांच में पुलिस ने मीडिया को यही बताया है लेकिन हत्या करने के अन्य कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे लव, अफेयर या ब्लैकमेलिंग जैसे कारण तो नहीं हैं। अधिकतर मामलों में शुरू में हत्या की कुछ और वजह बताई जाती है और जांच में अलग वजह सामने आती है, इसीलिए पुलिस हर पहलू पर नजर रखे हुए है।
कौन थीं राधिका यादव
राधिका की रुचि शुरू से टेनिस खेलने में थी। वह कई स्टेट चैंपियनशिप में भी भाग ले चुकी थीं। ITF के अनुसार उनकी प्लेयर रैंकिंग 113 बताई जा रही है, जो उनके बेहतरीन प्रदर्शन को बताती है। इसके अलावा राधिका Tennis Player के रूप में कई बार भारत का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं।
उनका टेनिस कैरियर धीरे धीरे ऊंचाई पर जा रहा था कि ये घटना हो गई। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। लोग सदमे में हैं और एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी को गोली मारने से शॉक्ड भी हैं।
इस घटना से यह स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया किस तरह हमारे ऊपर हावी होता जा रहा है। यदि हम ऐसी घटनाओं को होने से रोकना चाहते हैं तो हमें अपनी आदतों पर कंट्रोल करना होगा।
साथ ही रील लाइफ की दुनिया से बाहर निकल कर रियल लाइफ में जीने की कला सीखनी होगी। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो ऐसा भी दिन आ सकता है, जब इस तरह की घटनाएं आम हो जाएंगी और हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पायेंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV 3XO RevX वेरिएंट, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप !
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।