Earthquake in Delhi-NCR- उत्तर भारत के कई प्रदेशों में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली सहित हरियाणा, NCR और उत्तर प्रदेश में सुबह लगभग 9 बजे के करीब भूकंप के झटकों से धरती हिलने लगी। इससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप से हिल गया दिल्ली, हरियाणा में था केंद्र
कहां कहां महसूस हुए झटके
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के अलावा Delhi–NCR में सुबह 9 बजे के लगभग भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर 4.4 की तीव्रता वाले इस भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।
हरियाणा रहा भूकंप का केंद्र
वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली के पास आए इस 4.4 रिक्टर स्केल के भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है। भूकंप के झटकों से हरियाणा, दिल्ली और आस पास के इलाकों के लोग घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे।
मेट्रो भी रोकी गई
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों-दफ्तरों से निकलकर भागे#DelhiNCREarthquake #Earthquake #BreakingNews #EarthquakeNewsviralpost2025 #delhincr #bhukamp #EarthquakeinDelhi #Earthquake pic.twitter.com/DqLNBlFDjr
— @navodayatimes (@navodayatimes13) July 10, 2025
दिल्ली में जैसे ही भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, मेट्रो को भी कई जगहों पर रोक दिया गया। वहीं ऑफिस में काम कर रहे लोग भी बिल्डिंग से बाहर निकल आए।
जानमाल का खतरा नहीं
Earthquake in Delhi-NCR: जोर-जोर से हिलने लगा छज्जा…दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके से सहम गए लोग-Video https://t.co/pmmK8aqWa5 #earthquakeindelhi #earthquakeingurgaon #earthquakedelhi #भूकम्प #Delhi #DelhiNCR #DelhiRain
— khabarsting News (@KhabarstingNews) July 10, 2025
हालांकि 15 सेकंड से भी कम समय के लिए महसूस हुए इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है, लेकिन इसके तेज झटके दिल्ली में महसूस किए गए। हरियाणा के झज्जर में आए इस भूकंप की गहराई मौसम विभाग ने 10 किलोमीटर जमीन के अंदर बताई है।
Delhi–NCR के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
बेहद संवेदनशील क्षेत्र है Delhi–NCR
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आस पास के कई जिले भूकंप की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील माने जाते हैं। यहां हर कुछ हफ्तों के अंदर भूकंप के हल्के झटके महसूस होते रहते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली सिस्मिक जोन 4 में आता है और इस क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार टकराती रहती हैं।
यो पोस्ट Instagram मा हेर्नुहोस्
इसकी वजह से भी दिल्ली और आस पास के जिलों में हर कुछ दिनों या हफ्तों के अंदर हल्के और तेज भूकंप के झटके महसूस होते हैं। कुछ वैज्ञानिक Delhi–NCR में हल्के भूकंप के झटकों को ठीक मानते हैं।
उनके अनुसार यदि कम रिक्टर स्केल का भूकंप नहीं आता है तो Delhi-NCR में अधिक रिक्टर स्केल का भूकंप आ जायेगा, जो भारी तबाही ला सकता है। कम रिक्टर स्केल के भूकंप से धरती के नीचे की ऊर्जा बाहर निकलती रहती है और ज्यादा तबाही या जनहानि नहीं हो पाती।
इमेज सोर्स: Twitter
क्या है गुरु पूर्णिमा का महत्व और इसे क्यों मनाते हैं?
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।