MP Schools Closed Due To Rain- Madhya Pradesh में जारी भारी बारिश के चलते कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसी के मद्देनज़र राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने सावधानी के तौर पर स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
MP Schools Closed Due To Rain-किन जिलों में लागू हुआ आदेश?
ताज़ा जानकारी के अनुसार, बलाघाट, मंडला, डिंडोरी और छिंदवाड़ा जैसे जिलों में लगातार तेज़ बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है।
MP Flood Alert | 30% Excess Rainfall Triggers Warnings in 28 Districts
Madhya Pradesh has recorded 30% more rain this season, flooding eastern districts. Alerts are in place for 28 areas, with schools shut and rescue ops underway.#MPFloods #Monsoon2025 #WeatherAlert… pic.twitter.com/JAV8hQX6Mb— NewsX World (@NewsX) July 7, 2025
इन क्षेत्रों में 1वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। संबंधित जिला कलेक्टरों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
स्कूल बंद करने का कारण
मौसम विभाग ने Madhya Pradesh के कई हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो गया है।
MP में आसमान से बरस रही आफत, कई जिलों में मूसलाधार बारिश, मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भारी बारिश से नदियां उफान पर है और डैम फुल हो गए है#MPNews #Monsoon #Flood #HeavyRain #Alert pic.twitter.com/e8biWgufRX
— News18 Chhattisgarh (@News18CG) July 7, 2025
इसके साथ ही, कुछ इलाकों में बिजली की गड़बड़ी, भूस्खलन की आशंका और नदियों में जलस्तर बढ़ने जैसी चिंताएं भी सामने आई हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता था।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यदि मौसम की स्थिति ठीक नहीं होती है, तो छुट्टियों की अवधि और भी बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए सभी से कहा गया है कि वे अधिकृत सूचना स्रोतों जैसे जिला प्रशासन की वेबसाइट, समाचार चैनलों और स्कूलों के नोटिस बोर्ड्स से जानकारी लेते रहें।
ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर
हालांकि स्कूल बंद किए गए हैं, लेकिन कई निजी स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया है। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को ई-मेल या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय-सारणी और लिंक भेज रहे हैं।
क्या कहता है मौसम विभाग
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि Madhya Pradesh के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आने वाले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने और आवश्यक आपदा प्रबंधन संसाधनों को सक्रिय रखने की सलाह दी है।
MP Weather Update : MP में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, सबसे ज्यादा असर इन जिलों में दिखेगा ! MP Tak #Weatherupdate pic.twitter.com/f1E2dVR7K0
— MP Tak (@MPTakOfficial) July 7, 2025
यदि अगले दो दिनों में मौसम की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो जिला प्रशासन स्कूलों की छुट्टी की अवधि को आगे बढ़ा सकता है। इस पर फैसला मौसम विभाग की रिपोर्ट और स्थानीय स्थिति को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
इमेज क्रेडिट: Twitter
20 साल बाद ठाकरे बंधुओं का पुनर्मिलन, मराठी भाषा और अस्मिता के लिए एक मंच पर आए उद्धव और राज ठाकरे
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।