The Rapid Khabar

Sardar Ji 3 Controversy- दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कर रहे फिल्म, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलिंग का शिकार

Sardar Ji 3 Controversy- दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कर रहे फिल्म, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलिंग का शिकार

Sardar Ji 3 Controversy

Sardar Ji 3 Controversy- पंजाब के मशहूर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। यूजर्स उन्हें भारत में बैन करने की मांग कर रही हैं।

इसका कारण दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म Sardar Ji 3 है। जबसे Diljit Dosanjh ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है, तभी से यूजर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल कर रहे हैं।

Sardar Ji 3 Controversy- दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ कर रहे फिल्म

क्या है मुख्य वजह


दरअसल ट्रोलिंग की मुख्य वजह खुद दिलजीत दोसांझ ही हैं। उन्होंने पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ एक नई फिल्म बनाई है। इसका नाम Sardar Ji 3 है। इसी फिल्म को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि भारत के सेंसर बोर्ड से भी लोगों ने अपील की है कि उनके जैसे कलाकारों को भारत में काम नहीं मिलना चाहिए।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान के शामिल होने के कारण खुद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ पाकिस्तान के नागरिकों को भी भारत छोड़ने को कह दिया था। साथ ही बॉलीवुड में भी किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम देने से मना कर दिया गया था।

नागरिकों के साथ इंडस्ट्री में भी गुस्सा

पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने के सरकार के फैसले के बावजूद Diljit Dosanjh ने एक पूरी फिल्म ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ मिलकर बना डाली है। इसको लेकर भारत के नागरिकों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्देशकों और प्रमुख लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।

सभी का कहना है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहिए और खुद दिलजीत दोसांझ को पूरी भारत की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करके दिलजीत अपने देश से गद्दारी कर रहे हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

Sardar ji 3 controversy

दिलजीत दोसांझ की फिल्म Sardar Ji 3 पहले वर्ल्डवाइड 27 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के बाद खुद Diljit Dosanjh ने कन्फर्म किया है कि अब यह फिल्म सिर्फ ओवरसीज यानी विदेशों में ही रिलीज की जाएगी।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म सरदार जी 3 की कहानी हॉरर कॉमेडी फिल्म सरदार जी का तीसरा भाग है। इसकी कहानी हल्की डरावनी होने के साथ साथ कॉमेडी से भरपूर है। लीड रोल में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ हैं तो भूत प्रेत के रोल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिखेंगी।

कौन हैं हानिया आमिर

हानिया आमिर पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। रावलपिंडी में जन्मी एक्ट्रेस ने भारत में कई टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में काम किया है। अब वे दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म Sardar Ji 3 में नजर आ रही हैं।

AICWA ने बैन कर रखा है पाकिस्तानी कलाकारों को

आपको बता दें कि जब 2019 में पुलवामा आतंकी हमला हुआ था, उसी समय से AICWA ने कई पाकिस्तानी एक्टर, एक्ट्रेस और म्यूजिशियन को भारत में काम करने पर रोक लगा रखी है। हालांकि ये सभी कलाकार भारत में रहकर छोटे मोटे शोज़ कर रहे थे।


इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से स्थाई रूप से बैन कर दिया। इसके साथ ही उन सभी को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम भी दे दिया था।

जिसके बाद सभी पाकिस्तानी कलाकार वापस लौट गए थे। अब फेमस पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म करके अपने ही फैंस द्वारा ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं।

देश के साथ कर रहे हैं गद्दारी

सोशल मीडिया पर हो रही जबरदस्त ट्रोलिंग के कारण फिल्म मेकर्स ने फिल्म सरदार जी 3 को भारत में रिलीज ना करने का फैसला किया है। इसके बावजूद अशोक पंडित, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी और कई अन्य निर्देशकों ने भी फिल्म को वर्ल्डवाइड बैन करने के साथ Diljit Dosanjh को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम ना देने की अपील की है।


फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के काम करने से भारतवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम दिलजीत दोसांझ ने किया है। इस तरह के काम करके दिलजीत भारतीय सेना के वीर जवानों का भी अपमान कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई के समय भी फवाद खान की फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया था। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर के समय भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भारत के खिलाफ कई बयान दिए थे।

फेडरेशन के लोगों ने दिलजीत को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर वह उनकी बात नहीं मानते हैं तो आगे चलकर उनके अन्य इवेंट के लिए भारत में बड़ी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। कुछ दिनों पहले ही दिलजीत ने पूरे भारत में अपना Dil Luminati Tour किया था।


इस Dil Luminati Tour को भारत में उनके फैंस ने जबदस्त प्यार दिया था। इससे उनकी फैन फॉलोइंग का भी पता चलता है। अब देखना होगा कि दिलजीत दोसांझ भारतीय फेडरेशन की बात सुनते हैं या नहीं। फिल्म भारत में रिलीज ना होकर सिर्फ विदेशों में ही रिलीज की जाएगी। इसकी पुष्टि की जा चुकी है।


इमेज सोर्स: Instagram

मानसून में अपने बालों का ऐसे रखें खास ख्याल

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

ऑटोमोबाइल

How To