Kuberaa X Review सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकारों वाली मच अवेटेड मूवी कुबेर थिएटर में रिलीज हो गई है। दमदार ट्रेलर के बाद दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
दर्शक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दर्शकों के रिव्यू से पहले जानते हैं फिल्म के बारे में।
Kuberaa X Review 2025- कुबेर से धनुष की शानदार वापसी
फिल्म की स्टारकास्ट
तेलुगु सिनेमा में धनुष, नागार्जुन की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन सुपरस्टार्स की फिल्में कहानी के साथ साथ एक्टिंग के मामले में भी दूसरी फिल्मों से काफी बेहतर होती हैं।
शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी कुबेर फिल्म में साउथ के सुपरस्टार धनुष के अलावा नागार्जुन और रश्मिका मंदाना प्रमुख किरदार में हैं।
क्या है फिल्म की स्टोरी
फिल्म कुबेर में धनुष के किरदार ने एक भिखारी की भूमिका निभाई है, जिसे अमीर बनना है। नागार्जुन ने एक अधिकारी की भूमिका निभाई है, जिसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत है। इसके लिए वह कुछ भ्रष्ट लोगों के संपर्क में आ जाता है।
फिल्म में धनुष यानी देवा ने भिखारी बनकर बड़े बड़े उद्योगपतियों की काली कमाई लूटी है। रश्मिका मंदाना फिल्म में अपनी खास छाप नहीं छोड़ पाई हैं। एक तरह से कहा जाय तो कुबेर फिल्म पूरी तरह से धनुष और नागार्जुन के इर्द गिर्द ही घूमने दिखाई देती है।
फिल्म रिव्यू
फिल्म के रिलीज के बाद साउथ फिल्मों के दर्शकों के साथ साथ धनुष और नागार्जुन के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े अपने विचार शेयर किए हैं। अधिकतर ने फिल्म में धनुष की एक्टिंग (Kuberaa Movie X Review) की तारीफ की है।
एक यूजर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुबेर में धनुष ने कमाल की एक्टिंग की है। इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलना चाहिए।
Your efforts never fail na #Dhanush Kubera Possitive Review all over ❤️🔥
You Deserved National Award for this acting man @dhanushkraja 😭❤🙏
BlockBuster #Kuberaa 🏆🏆🏆 pic.twitter.com/q9d97RYL32
— Kʀᴀᴛᴏs✰ (@JDSethuTweeets) June 20, 2025
वहीं फिल्म की रिलीज के बाद थिएटर से बाहर आए एक दर्शक ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया। मीडिया से बात करते हुए वे काफी खुश दिखाई दे रहे थे। कई दर्शक धनुष और नागार्जुन की वापसी का जश्न मनाते हुए देखे गए।
Kubera premiere show perfect review @dhanushkraja @iamnagarjuna @iamRashmika @ThisIsDSP #Kubera #KuberaaOn20thJune #Kuberaareview #blockbuster🏆🏆🏆 pic.twitter.com/5kZNjbHuk7
— Dhanush Dhanapal Hosur (DFC) (@dhanushdhanapa5) June 20, 2025
एक अन्य यूजर ने फिल्म में धनुष की एक्टिंग और परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बधाई भी दी। उन्होंने सभी से धनुष की बेहतरीन एक्टिंग को बड़े पर्दे पर देखने की सलाह भी दी।#Dhanush This is a tailor-made role for Dhanush, and his innocence throughout the film works big time, making you root for his character. It’s not an easy role to portray, but he pulls it off effortlessly. A must-watch performance on the big screen.#Kuberaa #Kuberaareview pic.twitter.com/EuFmBifDM6
— Dingu420 (@dingu420) June 20, 2025
कुबेर फिल्म की तारीफ में एक X यूजर ने लिखा है कि इस फिल्म में धनुष ने अब तक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस (Kuberaa Movie X Review) दी है। नागार्जुन और रश्मिका की एक्टिंग भी कमाल की है। DSP का म्यूजिक लाजवाब है। अब तक की सुपरहिट मूवी।
#Kuberaa Review
Brilliant Thriller Drama🔥#Dhanush’s one of the best performances👏#AkkineniNagarjuna, #RashmikaMandanna and others were too good👌#DeviSriPrasad shines👍
Cinematography and Writing 👌
Screenplay & Direction👍
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️/5#KuberaaReview #Kubera pic.twitter.com/1KY7zZtozk
— Swayam Kumar Das (@KumarSwayam3) June 20, 2025
इंस्टाग्राम पर मूवी के बारे में बताते हुए पोस्ट किया कि कुबेर मूवी तेलुगु सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म को देखते हुए कई बार रोंगटे खड़े हो गए। वाकई लाजवाब एक्टिंग।
View this post on Instagram
अभी तक फिल्म रिलीज के बाद अधिकतर दर्शकों के रिव्यू पॉजिटिव (Kuberaa X Review) ही मिले हैं। हालांकि कुछ दर्शकों ने फिल्म की लंबाई कुछ ज्यादा बताई, लेकिन उन्होंने धनुष और नागार्जुन के अभिनय की काफी तारीफ की। अब यह देखना काफी रोचक होगा कि कुबेर मूवी आने वाले दिनों में कितने का बिजनेस करने में सफल होती है।
इमेज सोर्स: Twitter
Axiom-4 मिशन फिर टला, शुभांशु शुक्ला की उड़ान पर लगा ब्रेक
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।