TheRapidKhabar

Strong Comeback Of Ford Endeavour in 2024: फोर्ड एंडेवर की दमदार वापसी।

Strong Comeback Of Ford Endeavour in 2024: फोर्ड एंडेवर की दमदार वापसी।

Strong comeback of ford endeavour in 2024
Strong comeback of ford endeavour in 2024
Image credit: https://en. Wikipedia. Org/

Strong Comeback Of Ford Endeavour in 2024: फोर्ड मोटर्स एक बार फिर से इंडिया में वापसी करने जा रहा है। साल 2020 में फोर्ड मोटर्स ने इंडिया में कार बनाना बंद कर था । लेकिन 3 साल फोर्ड कार कंपनी ने इंडिया में दुबारा कमबैक करने की ठान ली है।

आपको बता दें सिर्फ़ फोर्ड ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई कार कम्पनीज़ ने इंडिया को इससे पहले अलविदा कहा जैसे- ओपेल, शैवरोले, फ़िएट, और मिट्सूबीसी इन सभी कार कम्पनीज़ ने इंडिया में कार मैनुफ़ैक्चरिंग बंद कर दिया।

हालांकि इन कम्पनीज़ ने इंडिया में कभी वापसी नहीं की। लेकिन फोर्ड मोटर्स कंपनी ने 3 साल बाद इंडिया में दोबारा अपना कदम बढ़ा लिया है।आइये फोर्ड एंडेवर की दमदार वापसी के बारे में कुछ चर्चा करते हैं।

Strong Comeback Of Ford Endeavour in 2024: फोर्ड एंडेवर की दमदार वापसी।

Strong comeback of ford endeavour in 2024

Image Credit: https://www.autocarindia.com/

फोर्ड एंडेवर ने शुरू से ही एक दमदार छवि मार्केट में बनाये रखा था। लेकिन फोर्ड मोटर्स कंपनी के साल 2020 में चले जाने के बाद इसकी मार्केट वैल्यू कही ज़्यादा बढ़ गई जो की इसके लॉंच क़ीमत से भी ज़्यादा रही। ऐसे में फोर्ड मोटर्स कंपनी ने भी अपने एंडेवर फैन्स के लंबे इंतज़ार को ध्यान में रखते हुए फिरसे वापसी करने की ठान ली है।

हालाँकि फोर्ड मोटर्स के इंडिया में कार प्रोडक्शन को बंद करने के अनेक कारण रहे लेकिन इसके बावजूद फोर्ड ने अपने फैन्स की इच्छा को पूरी करने की सोच ही ली। ऐसे में फोर्ड मोटर्स अपने वापसी इस नये फोर्ड एंडेवर के साथ करने जा रहा है।

New Ford Endeavour 2024: न्यू फोर्ड एंडेवर

Strong comeback of ford endeavour in 2024

Image Credit: https://en.wikipedia.org/

Strong Comeback Of Ford Endeavour in 2024: लेटेस्ट अप्डेट्स से पता चला है की न्यू Ford Endeavour 2024 में कई सारे नए नए फ़ीचर्स देखने को मिलने वाले हैं और इसके साथ ही फोर्ड एंडेवर के साथ और भी कारों को लॉंच कर सकता है । ख़बरों के अनुसार यह पता चला है कि Ford Endeavour 2024 में काफ़ी नये और एडवांस फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे जो भारतीय मार्केट में फॉर्च्यूनर को पीछे छोड़ देने वाला होगा।

फोर्ड मोटर्स के इंडिया से जाने के बाद सबसे बड़ा फ़ायदा टोयोटा को हुआ क्यूकी फोर्ड एंडेवर टोयोटा फॉर्च्यूनर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी था वही फ़ीचर्स के बा करे तो टोयोटा फॉर्च्यूनर फोर्ड एंडेवर के मुक़ाबाले बहुत मायनों में भी पीछे था। हालाँकि चर्चाओं के अनुसार फोर्ड मोटर्स इंडिया में अपनी नयी फीचर लोडेड कार एंडेवर को लॉंच करने की तैयारी भी कर रहा है।

Strong comeback of ford endeavour in 2024

Image Credit: https://imgd.aeplcdn.com/1280×720/n/cw/ec/113715/ford-endeavour-right-front-three-quarter0.jpeg?isig=0&wm=0

हाल ही खबर आई थी भारतीय मार्केट में फोर्ड ने अपनी भारतीय मॉडल फोर्ड एंडेवर का डिज़ाइन पेटेंट कर लिया है। और इतना ही नहीं फोर्ड मोटर्स कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट के लिए कई सारे जॉब्स भी ऑफर कर रहा है, जिससे इस प्लांट को दुबारा शुरू किया जा सके।

2020 में फोर्ड मोटर्स के इंडिया से चले जाने के बाद इण्डियन मार्केट्स में फोर्ड एंडेवर के टक्कर के केवल एक ही कार थी, वह थी टोयोटा फॉर्च्यूनर जो हर वर्ष अपनी गाड़ी के क़ीमत को तो बढ़ा ही रहे थे लेकिन फ़ीचर्स वही पुराने दिये जाते थे। यह भी एक बड़ा कारण है जो फोर्ड मोटर्स को भारत में दुबारा वापसी करने को मजबूर कर रहा है।

फोर्ड एंडेवर 2024 डिज़ाइन एंड फ़ीचर्स।

अगर बात करे फोर्ड एंडेवर 2024 के डिज़ाइन की तो इसके फ्रंट में टीपी इसमें C- Shaped Matrix LED हैडलैंप्स और डे- टाइम रनिंग LED लाइट्स भी मिलती है। फोर्ड की इस नयी SUV की को और ज़्यादा स्क्वायर शेप दिया गया है, जो इसे और भी ज़्यादा बोल्ड लुक देता है। इतना ही नहीं इसके फ्रंट में हमे बहुत ही बड़ी सी ग्रिल मिलती है जो इसे आकर्षक बनाता है, इसके साथ इसमें लगभग 18 इंच के एलॉयज़ भी मिलते है।

Strong comeback of ford endeavour in 2024

अगर हम इसके फीचर्स की बात करे तो हम देखेंगे कि इसमें हमे 12 इंच की पोर्ट्रेट- ओरिएंटेड टचस्क्रीन मिलती है, 9 एयरबैग्स, हैंडफ्री पार्किंग, ऐडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और फोर्ड की प्री- कॉलिसन फ़ीचर भी देखने को मिलती है जो किसी गाड़ी से भिड़ने से पहले ही ब्रेक लग जाती है।

और इसके साथ और भी कई सारे में इसमें फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे जिसकी क़ीमत लगभग 35-40 Lacs रखी जाएगी। इसके लॉंच डेट की बात करे तो यह 2024 के लास्ट में या 2025 के शुरुआत में लॉंच हो सकती है।

इसे भी देखें: Ayodhya Ram Mandir अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति विराजमान होने के बाद बदला स्वरूप।

Visit Also: http://www.thedailyhealthlines.com

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल