Ayodhya Ram Mandir News-अयोध्या में राम मंदिर के दूसरे प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। कल यानि 3 जून से दूसरी प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के मुख्य शिखर पर सोने का शिखर कलश स्थापित कर दिया गया है। यह शिखर कलश दूर से ही अपनी चमक बिखेर रहा है।
Ayodhya Ram Mandir News-अयोध्या राम मंदिर में होगी कई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
सजाई जा रही है अयोध्या नगरी
सरयू नदी के पावन तट पर स्थित अयोध्या नगरी को सजाने का काम जोर शोर से चल रहा है। 5 जून को विधिवत अनुष्ठान के बाद मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार में कई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए पूरी अयोध्या को फूलों और झालरों से सजाया गया है।
3 जून से शुरू होगा कार्यक्रम
View this post on Instagram
आने वाली 5 जून यानी गंगा दशहरा के दिन होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत 3 जून से होगी। इस दौरान कलश यात्रा, विशेष पूजा और अनुष्ठान होंगे। 3 और 4 जून को सुबह से रात तक विशेष पूजा की जाएगी। इसी बीच अयोध्या की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। कलश यात्रा सरयू घाट से शुरू होगी और सरयू के जल से राम मंदिर में पूजा भी की जाएगी।
5 जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा
दो दिन तक लगातार विधिवत अनुष्ठान और पूजा के बाद राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार में एक साथ पूजा अर्चना के बाद लगभग 11 बजे के करीब प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी अयोध्या में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान कई विशिष्ट अतिथियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
सोने का शिखर कलश हुआ स्थापित
प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के सभी शिखर कलश को सजा दिया गया है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से सोशल मीडिया पर सोने से सजे शिखर कलश की कई तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। हालांकि अभी भी कई शिखर पर काम चल रहा है लेकिन मंदिर बनाने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो 5 जून से पहले काम खत्म करने में जुटी हुई है।
श्रद्धालुओं को अयोध्या ना आने की सलाह
The three-day event will commence on Jyeshtha Shukla Ashtami (3 June 2025) and conclude on Dashami (5 June 2025) with worship, bhog, and aarti. Rituals will begin daily at 6:30 AM. On 3 and 4 June, the pujan will continue from 6:30 AM until the evening. On Jyeshtha Shukla Dashami…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) May 28, 2025
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा है कि जिन श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने हैं, वे अयोध्या आ सकते हैं। परन्तु इस प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालुओं को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस 2–3 दिनों में कम से कम संख्या में अयोध्या आएं तो बेहतर होगा।
प्राण प्रतिष्ठा के कारण श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ सकता है और इस समय भीषण गर्मी भी पड़ रही है। इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही अयोध्या आयें। चंपत राय ने यह भी बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी श्रद्धालुओं को राम दरबार और परकोटे के दर्शन नहीं करने दिया जाएगा।
इमेज सोर्स: Instagram
जून 2025 में आने वाली साउथ की पांच बड़ी फिल्में
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।