PM Modi Gujarat Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 और 27 मई को गुजरात का दो दिवसीय दौरा किया, जो हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनका पहला राज्य दौरा था। इस दौरान उन्होंने न केवल गुजरात की जनता से संवाद किया, बल्कि कई अहम घोषणाएं और विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया।
PM Modi Gujarat Visit News: वडोदरा में ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ और रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से की, जहां उन्होंने ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ के अंतर्गत एक भव्य रोड शो में भाग लिया। इस रोड शो के दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेने वाली पहली महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार से विशेष रूप से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “सिर्फ सेना के जवानों की नहीं, बल्कि उनके परिवारों की भी देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम उनके समर्पण को नमन करते हैं।”
गांधीनगर में विशाल रोड शो
ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना का पराक्रम देशभक्ति का उत्सव बन गया है। आज गांधीनगर में इसी का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। pic.twitter.com/1tS92oVuXp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2025
वडोदरा के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य भाजपा नेताओं के साथ महात्मा मंदिर से लेकर राजभवन तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों लोग शामिल हुए और पीएम मोदी का स्वागत “भारत माता की जय” और “मोदी मोदी” के नारों से हुआ।
5536 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में कुल 5536 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें शहरी विकास, आधारभूत ढांचे, रेलवे और जलापूर्ति से संबंधित योजनाएं शामिल थीं। उन्होंने कहा कि “गुजरात के विकास में केंद्र सरकार पूरी ताकत से सहयोग करती रहेगी।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा संदेश
पाकिस्तान की हर आतंकी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं, बल्कि युद्ध की सोची-समझी रणनीति है। हमने तय कर लिया है कि इसका जवाब हमेशा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भाषा में ही दिया जाएगा। pic.twitter.com/veogfSlRmK
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2025
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि “1947 में अगर दुश्मन को पूरी तरह कुचल दिया गया होता, तो आज पहलगाम जैसा हमला नहीं होता। अब भारत किसी भी छद्म युद्ध (प्रॉक्सी वॉर) को सीधा युद्ध मानेगा और इसका माकूल जवाब देगा।”
उन्होंने कहा, “भारत अब आतंकवाद के खिलाफ केवल सीमाओं पर ही नहीं, हर मोर्चे पर सख्ती से कार्रवाई करेगा। कांटा अगर चुभा है तो उसे निकालकर ही रहेंगे।”
शहरी विकास पर विशेष जोर
गांधीनगर के कार्यक्रम में शामिल हुए मेरे परिवारजनों का मातृभूमि के प्रति जो अपार प्रेम दिखा, वो गौरवान्वित करने वाला है। pic.twitter.com/6MqohM1pJs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2025
गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने शहरी विकास को प्राथमिकता दी। अतिक्रमण हटाने जैसे निर्णय कठिन होते हैं, लेकिन जनता के हित के लिए जरूरी भी होते हैं।” उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शहरों का विकास आवश्यक है।
राजनीतिक संदेश और जनता के साथ संवाद
PM Modi Gandhinagar Speech: पीएम मोदी ने इशारों में China को दिया बड़ा मैसेज#NarendraModi #Gandhinagar #chinapakistan #livetimesnews #livetimes pic.twitter.com/lExGzroZ8y
— Live Times (@livetimes_news) May 27, 2025
गुजरात दौरे को राजनीतिक नजरिए से भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह 2024 लोकसभा चुनावों में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला बड़ा जन-संपर्क कार्यक्रम था। माना जा रहा है कि यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि तैयार करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम भी हो सकता है।
पूरे दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने आम जनता से सीधे संवाद किया। उनके रोड शो और जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गुजरात में अब भी मोदी लहर कायम है।
Images: Twitter
माइक्रोसॉफ्ट के कई टूल्स हुए अफेक्ट, विंडोज यूजर के लिए जारी की गयी चेतावनी
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।