Cert-India Warns Microsoft Security Vulnerabilities-साइबर सुरक्षा और अपराधों की जांच करने वाली भारतीय एजेंसी Cert India ने भारत में माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए चेतावनी जारी की है।
हाई लेवल की इस सिक्योरिटी वार्निंग में बताया गया है कि भारत में माइक्रोसॉफ्ट के Windows में कई बग्स मिले हैं, जिनके कारण यूजर्स का सिस्टम बिना उन्हें बताए एक्सेस किया जा सकता है।
Cert-India Warns Microsoft Security Vulnerabilities- माइक्रोसॉफ्ट के कई टूल्स हुए अफेक्ट
और क्या है खतरा
भारत में विंडोज यूजर बहुत ज्यादा हैं और अधिकतर यूजर तो ऐसे हैं जो Microsoft Windows का क्रैक वर्जन इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उनके सिस्टम को बहुत ही आसानी से हैक या क्रैश किया जा सकता है। कई ऐसे बग्स साइबर एक्सपर्ट को मिले हैं जिनकी मदद से यूजर का सिस्टम बिना उनके परमिशन के एक्सेस किया जा सकता है और डेटा को ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
रैनसमवेयर अटैक का भी है खतरा
Cert India ने इस बार बेहद गंभीर और हाई लेवल की चेतावनी देते हुए यूजर्स को बताया है कि किसी भी तरह की संदिग्ध एक्टिविटी को देखते ही आप अलर्ट हो जाए। अपने सिस्टम के डेटा का बैकअप जरूर रखें, क्योंकि बग्स के माध्यम से हैकर्स या अटैकर्स आपके सिस्टम में मालवेयर भेज सकते हैं।
इससे आपके सिस्टम का डेटा क्रैश हो सकता है। डेटा की रिकवरी के लिए अटैकर्स आपसे बिटकॉइन या अन्य माध्यमों से पैसे की डिमांड भी कर सकते हैं।
किन ऐप्स में मिले हैं बग्स
Cert India ने अभी तक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के अलावा कई ऐप्स में ऐसे बग्स को खोजा है, जिनके जरिए साइबर अटैक किया जा सकता है। इनमें Microsoft के निम्न Apps शामिल हैं –
- Microsoft Windows
- Microsoft Azure
- Microsoft Debeloper Tools
- Microsoft Office
- Microsoft Apps
- Microsoft System Center
- Microsoft Dynamics
- Microsoft Security Updates
हालांकि Cert India ने सभी बग्स के बारे में माइक्रोसॉफ्ट को सूचित कर दिया है और आईटी प्रोफेशनल और साइबर एक्सपर्ट्स की टीम इन्हें सही करने में लगी हुई है।
नॉर्मल यूजर क्या करें
जब तक माइक्रोसॉफ्ट नए अपडेट्स में इन बग्स को फिक्स नहीं कर देता, तब तक एक नॉर्मल यूजर को निम्न उपाय करने चाहिए –
- अपने पीसी या लैपटॉप का बैकअप किसी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में जरूर ले लें।
- लैपटॉप या पीसी में अचानक होने वाली एक्टिविटी पर नजर रखें और उपयोग ना होने पर इंटरनेट से डिसकनेक्ट कर दें।
- माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट अपडेट्स को जितना जल्दी हो, उतना जल्दी अपने सिस्टम में इंस्टाल करें।
- ओरिजिनल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ही इस्तेमाल करें, इसमें लेटेस्ट अपडेट मिलते रहते हैं।
- Microsoft Windows में मौजूद एंटीवायरस और एंटी मैलवेयर ऐप्स को अपडेट करते रहें।
- क्रैक विंडोज के इस्तेमाल से बचें, इनमें लेटेस्ट सिक्योरिटी पैचेज नहीं मिलते हैं।
- साइबर न्यूज से जुड़ी खबरों को पढ़ते रहें। इससे आपको लेटेस्ट सिक्योरिटी अलर्ट की जानकारी मिलती रहेगी।
- Cert India की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो करें और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Cert India ⇒ वेबसाइट / ट्विटर हैंडल / इंस्टाग्राम
इमेज सोर्स: Twitter
दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त बैटरी वाला iQOO Neo 10 भारत में लॉन्च
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।