Indian Economy News- भारत दुनिया के टॉप 5 सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देशों में शामिल है। अब नीति आयोग के अनुसार IMF की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अप्रैल 2025 में भारत ने अर्थव्यवस्था के मामले में जापान को भी पीछे छोड़ दिया है।
Indian Economy News- चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत, जापान को छोड़ा पीछे
चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी
शनिवार को नीति आयोग की गवर्नर काउंसिल की बैठक के दौरान सीईओ बी. आर. सुब्रमण्यम ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत की इकोनॉमी अब 4 ट्रिलियन डॉलर की बन चुकी है। ऐसा हम नहीं बल्कि IMF की कई रिपोर्ट बता रही है।
4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने के बाद अब भारत, जापान से भी आगे है। जापान की इकोनॉमी भी वर्तमान में 4 ट्रिलियन डॉलर की ही है, लेकिन कुछ अंतर से भारतीय अर्थव्यवस्था चौथे नंबर पर है।
टैरिफ के बावजूद हो रहा विकास
📡LIVE Now 📡
Press briefing on Governing Council Meeting by @NITIAayog
Watch on #PIB‘s 📺
Facebook: https://t.co/ykJcYlMTtL
YouTube: https://t.co/LRXkHNT0J1https://t.co/FBwuBXicqe— PIB India (@PIB_India) May 24, 2025
पिछले कुछ महीनों के दौरान अमेरिका ने दुनिया के अलग अलग देशों पर टैरिफ बढ़ाया है। इसके चलते कुछ देशों की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है। भारी टैरिफ लगने के बावजूद भारत की इकोनॉमी (India Becomes 4th Largest Economy) तेजी से बढ़ी है। भारत में विकास के कार्य पहले की तुलना में और भी तेजी से हो रहे हैं। इसके कारण भी भारत की अर्थव्यवस्था में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
तीन देश भारत से आगे
अब भारत दुनिया के सबसे मजबूत टॉप 5 इकोनॉमी वाले देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। भारत के बाद जापान पांचवें नंबर पर है, तो वहीं भारत से आगे तीन देश ही हैं। इनमें अमेरिका, चीन और जर्मनी शामिल हैं।
वर्तमान में अमेरिका की इकोनॉमी लगभग 30 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की है, तो चीन भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। चीन की इकोनॉमी लगभग 19 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। जर्मनी, भारत से बहुत आगे नहीं है। इसकी इकोनॉमी लगभग 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब है।
ग्रोथ कर रही इंडियन इकोनॉमी
दुनिया भर में अपनी ताकत और विकास करने की क्षमता दिखाने वाला भारत बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। World Bank, IMF के अलावा कई बिजनेस और जीडीपी रेटिंग देने वाली कंपनियों ने भी भारतीय इकोनॉमी की ग्रोथ (India Becomes 4th Largest Economy) को अच्छी रेटिंग दी है।
इनके अनुसार भारत तेजी से एग्रीकल्चर, होटल इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में डेवलेपमेंट कर रहा है। इससे देश की इकोनॉमी में सुधार देखने को मिला है। इसके कारण GDP Rate में तो सुधार हुआ ही है, वैश्विक स्तर पर भी भारत की छवि बदली है।
टैरिफ पर संशय बरकरार
नीति आयोग के सीईओ सुब्रमण्यम ने कहा कि पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने Apple कंपनी के साथ कई अन्य कंपनियों पर भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने पर टैरिफ बढ़ाया है। लेकिन यह अभी फिक्स नहीं है। अमेरिकी सरकार से हमारी बात चल रही है और किस प्रोडक्ट पर कितना टैरिफ होगा, अभी यह निश्चित नहीं है।
Took part in the 10th Governing Council Meeting of Niti Aayog at Bharat Mandapam. Chief Ministers, Governors and LGs from various states took part in the meeting. The theme for today’s meeting was ‘Viksit Rajya for Viksit Bharat@2047.’ We had a fruitful exchange of perspectives… pic.twitter.com/dnZtk6zLw3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2025
अपनी बात आगे कहते हुए नीति आयोग के CEO ने यह भी कहा कि यदि ट्रंप टैरिफ बढ़ा भी देते हैं, उसके बाद भी भारत में ऐसी परिस्थितियां हैं कि यहां सामान बनाना कंपनियों के लिए सस्ता होगा। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बी. आर. सुब्रमण्यम ने बताया कि अब भारत का लक्ष्य अपनी इकोनॉमी को आगे बढ़ाते हुए तीसरे नंबर पर ले जाना है। इसके लिए सरकार और अन्य विभाग लगातार काम कर रहे हैं।
ऐसी संभावना है कि आने वाले 2 से 3 सालों में ही भारत जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगी। हम सभी उसी दिशा में काम कर रहे हैं। भारत की इकोनॉमी को चौथे नंबर पर पहुंचाने में पीएम मोदी की भी बहुत बड़ी भूमिका है। बिना उनके मार्गदर्शन के यह बिल्कुल भी संभव नहीं था।
इमेज सोर्स: Twitter
गर्मियों के लिए बेहद फायदेमंद है गोंद कतीरा, मिलते हैं कई लाभ
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।