Fresh COVID Wave In Asia- कोरोना वायरस के कहर से हम सभी पीड़ित हो चुके हैं। 2019 में आए इस भयंकर वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर एशिया के कई देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन देशों में हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देश मुख्य हैं।
Fresh COVID Wave In Asia- हांगकांग और सिंगापुर में बढ़े कोरोना के मामले
हांगकांग में बढ़ गया है इंफेक्शन
एशिया के मशहूर देश हांगकांग में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के मुखिया अल्बर्ट ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि पिछले कुछ समय में देश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी आई है।
हांगकांग में कोरोना के 30 से ज्यादा गंभीर मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो इस साल में अब तक सबसे ज्यादा हैं। हांगकांग के कई इलाकों में लोगों में कोविड इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। इसकी वजह से कई कार्यक्रम भी कैंसिल करने पड़े हैं।
सिंगापुर में है हाई अलर्ट
Covid-19 cases spike across Asia; Singapore, Hong Kong on alert #ITDigital #ITShorts #Covid19 #Asia #Singapore #HongKong pic.twitter.com/W1CjHwC2vP
— IndiaToday (@IndiaToday) May 16, 2025
हांगकांग से सटे बेहद खूबसूरत देश सिंगापुर में कोविड के मरीजों में तकरीबन 28 परसेंट की बढ़ोत्तरी हो गई है। यह बेहद चिंताजनक है। अभी तक सिर्फ सिंगापुर में ही 14 हजार से ज्यादा मरीजों के पॉजिटिव होने की खबर है।
हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक पॉजिटिव लोगों में कोविड 19 का सब–वेरिएंट है। इसे बहुत अधिक खतरनाक नहीं माना जाता, लेकिन लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या चिंताजनक है।
चीन और थाईलैंड भी चपेट में
हांगकांग और सिंगापुर के अलावा चीन और थाईलैंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। लगातार बढ़ रही गर्मी और कमजोर इम्युनिटी के चलते लोगों में सांस लेने जैसी कई बीमारियां देखने को मिल रही हैं, जो कोविड जैसी महामारी के शुरुआती लक्षण जैसी ही हैं।
नया वैरिएंट हुआ सक्रिय
हॉन्गकॉन्ग में फिर कोरोना की आहट
पिछले हफ्ते केस में 28% इजाफा, सिंगापुर हाई अलर्ट पर।
चीन और थाईलैंड में भी संक्रमण बढ़ने की आशंका।
क्या एशिया एक और कोविड वेव की ओर बढ़ रहा है?#COVID19 #HongKong #AsiaAlert #OnlineNewsIndia #CoronaUpdate pic.twitter.com/yJEjHGuL31
— Online News India (@OnlineNewsIndi1) May 16, 2025
हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना से संक्रमित लोगों में नया वैरिएंट देखने को मिल रहा है। अभी तक की जांच में इस नए सब–वैरिएंट JN–1 BA को ज्यादा खतरनाक नहीं बताया गया है। लेकिन लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के बाद अब WHO भी अलर्ट हो गया है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
भारत में नहीं मिले हैं गंभीर मामले
भारत के पड़ोसी देशों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक भारत में अभी तक ऐसे मामले दर्ज नहीं किए गए हैं जो बेहद गंभीर हो। इसलिए भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
हालांकि बढ़ती गर्मी के बीच खुद के स्वास्थ्य की देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए अनावश्यक धूप में घूमने से बचना चाहिए। इसके साथ ही शरीर की इम्युनिटी को मजबूत करने वाले पेय पदार्थों का सेवन जरूर करें। इनमें लस्सी, छाछ, दही, नींबू पानी, गन्ने का जूस प्रमुख हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
तेज हवा और बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।