Turkish Celebi Aviation Licence Revoked- व्यापारियों के बॉयकॉट के बाद अब भारत सरकार तुर्किए के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है। इसी बीच खबर मिल रही है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली एविएशन कंपनी सेलेबी का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। अब यह कंपनी भारत में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएगी।
Turkish Celebi Aviation Licence Revoked- भारत सरकार ने रद्द किया सेलेबी एविएशन का लाइसेंस
सुरक्षा को देखकर लिया फैसला
तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Celebi Aviation भारत के कई एयरपोर्ट पर पिछले कुछ सालों से अपनी सिक्योरिटी और ग्राउंड सर्विस दे रही थी। आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मदद करने के बाद यह फैसला लिया गया है।
कई एयरपोर्ट पर देती है सर्विस
भारत में पिछले कई सालों से काम करने वाली तुर्की की सेलेबी एविएशन 9 प्रमुख एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के अलावा ग्राउंड क्लियरेंस का काम देखती है। जिन एयरपोर्ट पर यह कंपनी ऑपरेशन को मैनेज करती है, उनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोचीन, गोवा के एयरपोर्ट शामिल हैं।
Bureau of Civil Aviation Security revokes security clearance for Celebi Airport Services India Pvt Ltd with immediate effect in the “interest of national security” pic.twitter.com/A4YGBtUQcc
— ANI (@ANI) May 15, 2025
तुर्किए की कंपनी Celebi Aviation हर साल भारत 50 हजार से ज्यादा उड़ानों को मैनेज करने का काम कर रही है। इसमें कार्गो मैनेजमेंट, ग्राउंड स्टाफ से जुड़े काम भी शामिल हैं।
कंपनी ने दिया जवाब
भारत के व्यापारियों के द्वारा तुर्किए और अज़रबैजान का बॉयकॉट करने के बाद जब सरकार ने सेलेबी एविएशन का लाइसेंस रद्द किया तो कंपनी भी अपने बचाव में आ गई है। Celebi Aviation ने स्पष्ट किया है कि वह पिछले कई सालों से भारत सहित दुनिया के अलग अलग देशों में अपनी सेवाएं दे रही है।
India has revoked the security clearance of Çelebi Airport Services India, a subsidiary of Turkey’s Çelebi Aviation Holding, with immediate effect, citing national security concerns .
The decision was made by the Bureau of Civil Aviation Security (BCAS).
It follows Turkey’s… pic.twitter.com/VgQdGsTpha
— TIMES NOW (@TimesNow) May 16, 2025
कंपनी ने यह भी कहा कि उसके 65% इनवेस्टर्स कनाडा, यूरोप, सिंगापुर, यूएई जैसे देशों के हैं। सेलेबी एविएशन किसी भी तरह के राजनीतिक संगठन से नहीं जुड़ी है। भारत में कंपनी 10 हजार से अधिक भारतीयों को रोजगार दे रही है। कंपनी का किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
इमेज सोर्स: Twitter
सैमसंग का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन, Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।