PM Modi Address To The Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2025 को राष्ट्र के नाम एक महत्वपूर्ण संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता, आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति, और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले ही भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि पूरी दुनिया को साफ-साफ संदेश दे दिया है।
उन्होंने कहा कि अब भारत आतंकवाद को लेकर कोई नरमी नहीं बरतेगा। उन्होंने साफ किया कि अब “आतंक और बातचीत” एक साथ नहीं चल सकते, “आतंक और व्यापार” साथ नहीं हो सकते, और “पानी और खून” एक साथ नहीं बह सकते। अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी, तो वह सिर्फ दो मुद्दों पर होगी – आतंकवाद को खत्म करने पर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर।
PM Modi Address To The Nation: मोदी का पाकिस्तान को
सख्त संदेश – अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते!
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान की सारी साजिशों पर पानी फेर दिया और उसकी तबाही के साफ़ सबूत भी सामने आ गए। जब भारत ने हमला किया, तो पाकिस्तान घबरा गया और उसने नई चालें चलने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार थी। एलओसी पर हुई गोलीबारी का भारत ने ज़बरदस्त जवाब दिया और पाकिस्तान के भेजे गए ड्रोन भी हमारी डिफेंस टेक्नोलॉजी ने रोक दिए।
Address to the nation. https://t.co/iKjEJvlciR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2025
पाकिस्तान के हर हमले को भारत ने नाकाम किया और फिर जवाबी कार्रवाई में उसके कई एयरबेस और रक्षा ढांचे को बर्बाद कर दिया गया। महज 72 घंटे के भीतर पाकिस्तान चारों तरफ से घिर गया और उसे संघर्षविराम की भीख मांगनी पड़ी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए साफ कहा कि अब भारत का संदेश साफ है – आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, आतंकवाद और व्यापार भी एक साथ नहीं हो सकते, और अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता।
PM मोदी बोले – पाकिस्तान से अब सिर्फ दो बातें होंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में साफ कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ कभी बातचीत होगी, तो वह सिर्फ दो मुद्दों पर होगी – एक, आतंकवाद और दूसरा, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK)। उन्होंने देश की सेनाओं को सलाम किया और कहा कि जो साहस और समर्पण हमारे जवानों ने दिखाया है, वह पूरे देश को गर्व से भर देता है। साथ ही उन्होंने भारत की जनता की एकजुटता को भी नमन किया और कहा कि देश जब एक साथ खड़ा होता है, तो कोई ताकत उसे झुका नहीं सकती।
जवाबी कार्रवाई फिलहाल स्थगित, पाकिस्तान पर कड़ी नजर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अभी अपनी जवाबी कार्रवाई को टाल दिया है और अब यह देखा जाएगा कि पाकिस्तान किस तरह का रुख अपनाता है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट हैं। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भारत की नीति अब आतंकवाद के खिलाफ है, और अगर भारत पर आतंकवादी हमला हुआ, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
#WATCH | Delhi | On PM Modi’s address, former J&K DGP SP Vaid says, “In my last 34 years of service, I have never heard a more powerful speech than this by any Prime Minister… He made it clear that Operation Sindoor has only been halted. He also said that we will not tolerate… pic.twitter.com/eN0KCy0o77
— ANI (@ANI) May 12, 2025
मोदी ने कहा कि भारत अपनी शर्तों पर जवाब देगा और उन जगहों पर कार्रवाई करेगा, जहां से आतंकवाद की जड़ें निकलती हैं।
In today’s address, the lion has shown Trump’s status only as a “news broker”, not a deal broker.
Shehbaz was not tired of thanking Trump, India didn’t even mention him in speech.
All of Trump’s dominance has been taken away and thrown away.
Proud of PM Shri Narendra Modi… pic.twitter.com/X8WJYi5NeO
— Stranger (@amarDgreat) May 12, 2025
उन्होंने यह भी कहा कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सरकारों और उनके आकाओं को अलग नहीं देखा जाएगा।
इमेज सोर्स: Twitter
विराट हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर, सोशल मीडिया से दी फैंस को सूचना!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।