OTT Release In May 2025- मई का महीना चल रहा है। अधिकतर स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी हैं और कुछ में इस हफ्ते के अंत में होने वाली हैं। गर्मियों की छुट्टियों में बिना बाहर निकले मनोरंजन का एकमात्र ऑप्शन ओटीटी पर मूवीज और वेब सीरीज देखना होता है।
13 मई से 18 मई के बीच अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इससे छुट्टियों में एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा लिया जा सकता है। इस पोस्ट में इस हफ्ते रिलीज हो रही कुछ बेहतरीन मूवीज और सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर हैं। इसके साथ ही ये दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करेंगी।
OTT Release In May 2025– ओटीटी पर मजा लें इन मूवीज और सीरीज का
है जुनून
View this post on Instagram
कॉलेज के दो ग्रुप के बीच की कहानी को पेश करती है जुनून में जैकलीन फर्नांडीज और गगन आहूजा लीड रोल में हैं। नील नितिन मुकेश और बोमन ईरानी भी इसमें दिखाई देंगे। कॉलेज ग्रुप के कंपटीशन के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन को देखना हो तो है जुनून एक बढ़िया विकल्प है।
रिलीज डेट: 16 मई, जियो हॉटस्टार
भूल चूक माफ
View this post on Instagram
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की यह फिल्म शादी की रस्मों पर केंद्रित है।
रिलीज डेट: 16 मई, अमेजन प्राइम वीडियो
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स
2024 में थिएटरों में रिलीज हो चुकी इस फिल्म को अब्बाप OTT पर भी देख सकते हैं। बेहद खतरनाक युद्ध की कहानी को इस फिल्म के जरिए दर्शाया गया है।
रिलीज डेट: 13 मई, जियो हॉटस्टार
मर्डरबोट
View this post on Instagram
अगर आपको एनीमेशन और साइंस फिक्शन जैसी फिल्में पसंद हैं तो रोबोट आपके लिए ही बनाई गई है। डार्क ह्यूमर, रोमांचक कहानी और साइंस फिक्शन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन इस फिल्म में देखा जा सकता है।
रिलीज डेट: 16 मई, एप्पल टीवी
स्माइल
हॉरर फिल्म या सीरीज देखना पसंद है तो स्माइल आपके लिए इस हफ्ते एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली स्माइल में एक महिला पर कुछ अजीबोगरीब ताकतों के दृश्यों को बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है।
रिलीज डेट: 14 मई, प्राइम वीडियो
अमेरिकन मैनहंट–ओसामा बिन लादेन
दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से जुड़ी यह एक डॉक्यूमेंट्री बेस्ड सीरीज है। अमेरिकी खुफिया विभाग से जुड़े कई इंटरव्यू को इस सीरीज में दिखाया गया है। आतंकवाद और खुफिया एजेंसियों से जुड़ी जानकारी को इस सीरीज में दिखाया गया है। इस सीरीज को देखना अपने आप में काफी दिलचस्प होगा। इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
रिलीज डेट: 14 मई, नेटफ्लिक्स
मरनामास
View this post on Instagram
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में एक अलग लेवल की कॉमेडी है। फिल्म में एक पॉपुलर इन्फ्लूएंसर की अजीब हरकतों के साथ साथ उसके द्वारा किए जा रहे मर्डर को भी रोमांच के साथ दिखाया गया है। कॉमेडी, सस्पेंस से भरी मरनामास का मजा ओटीटी के जरिए घर पर ही लिया जा सकता है।
रिलीज डेट: 15 मई, सोनी लिव
सीक्रेट्स वी कीप
बेहद अमीर परिवार के गायब होने और उसके बाद घटने वाली कई रोचक कहानियों को सीक्रेट्स वी कीप में दिखाया गया है। इसमें परिवार के गायब होने पर जब पड़ोसियों द्वारा उन्हें खोजा जाता है तो एक के बाद एक कई राज बाहर आते हैं। अब ये राज क्या हैं, ये तो OTT पर इसे देखने पर ही पता चलेगा।
रिलीज डेट: 15 मई, नेटफ्लिक्स
बेट
जापान के एक स्कूल में चलने वाले जुए की कहानी को इसमें दिखाया गया है। कई उतार चढ़ाव के बाद बेट में एक लड़की का किरदार सामने आता है जो बदला लेने के लिए स्कूल में आती है और सट्टेबाजी के जरिए अपना बदला लेती है।
रिलीज डेट: 15 मई, नेटफ्लिक्स
डियर होंग्रांग
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस सीरीज में प्यार के साथ साथ रिश्तों को खोजने की कहानी है। इस कहानी के बीच में कई रहस्यों को छिपाया गया है, जो धीरे धीरे सामने आता है। इन्हीं रहस्यों के कारण यह सीरीज सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
रिलीज डेट: 16 मई, नेटफ्लिक्स
इसके अलावा कई बॉलीवुड फिल्में भी आने वाले दिनों में ओटीटी पर आने वाली हैं। इनमें द रॉयल्स, द डिप्लोमेट, सिकंदर जैसी बड़े बजट की फिल्में शामिल हैं।
View this post on Instagram
इमेज सोर्स: Instagram
गर्मियों में बार बार पेट ख़राब होने पर अपनायें घरेलू उपाय
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।