Argentina Earthquake News- अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 की बताई जा रही है। तीव्रता अधिक होने के कारण अर्जेंटीना और चिली में सुनामी को लेकर हाई अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी गई है।
Argentina Earthquake News- भूकंप के तेज झटकों के बाद अर्जेंटीना में जारी हुई सुनामी की चेतावनी
कहां आया भूकंप
USGS के मुताबिक साउथ अमेरिका के देश अर्जेंटीना और चिली के समुद्री तटों के पास तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उसुआइया से लगभग 200 किलोमीटर दूर समुद्र में बताया जा रहा है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कुछ ही मिनटों के अंदर प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी (Tsunami Alert) जारी कर दी। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई है।
सुनामी का अलर्ट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्जेंटीना और चिली के समुद्र तटों के आस पास तेज भूकंप आने से वहां सुनामी का खतरा बढ़ गया है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता अधिक होने के कारण अर्जेंटीना और चिली में सुनामी को लेकर हाई अलर्ट (Tsunami Alert) की चेतावनी जारी कर दी गई है।
#ÚltimaHora I Se registra #Terremoto de 7. 5 en la zona sur de #Chile y #Argentina.
Emiten alerta de tsunami para el litoral costero.Videos 📹 Vía Redes Sociales#ORORadio #Oaxaca #ORODigital pic.twitter.com/UoDw2jRTCD
— ororadio (@ororadio) May 2, 2025
सुनामी के अलर्ट के बाद सभी लोगों को सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर भेजा जा रहा है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के जानमाल की खबर नहीं मिली है।
बेहद संवेदनशील है यह इलाका
भूकंप के दृष्टिकोण से देखा जाय तो चिली और अर्जेंटीना बहुत ही संवेदनशील इलाका है। रिंग्स ऑफ फायर कहे जाने वाले इस क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेटें अक्सर टकराती रहती हैं। इसकी वजह से भूकंप आने का खतरा बना रहता है।
#Terremoto | 🚨 #ULTIMAHORA | Alerta de #tsunami en el sur de 🇨🇱 #Chile tras un terremoto de magnitud 7,4 con epicentro en 🇦🇷 #Argentina.
Las autoridades emiten una alerta para la zona costera.#Earthquake #Sismo #Temblor #Emergencia pic.twitter.com/tF5Nm75yLp
— Ultra Noticias EdoMex (@ultranoticiasfm) May 2, 2025
भूकंप के तेज झटकों के चलते (Tsunami Alert) अर्जेंटीना और चिली के समुद्र तटों को खाली करा लिया गया है। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
8 मई को लॉन्च होगी किया की नई प्रीमियम MPV, जानिए फीचर्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।