Bandipora Encounter Latest Updates: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी कमांडर अल्ताफ लाली मारा गया। यह मुठभेड़ बांदीपोरा के कुलनार बाजीपोरा इलाके में हुई और इसे हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
Bandipora Encounter Latest Updates: कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी बांदीपोरा के जंगलों में छिपे हैं। इस इनपुट के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
🚨 #BREAKING🔥
लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर मोहम्मद अल्ताफ को 72 हूरों के पास पहुंचा दिया गया है
नाले में छुपा हुआ था
नाले में ही भारतीय सेना ने ठोक दियाभारत माता की जय 🇮🇳
जय श्री राम 🚩🚩#JammuKashmir | #Bandipora |#Terrorists | #Encounter | #Indianarmy | #Pakistan… pic.twitter.com/HhqSpe5CrV— Shivlal Patel (@shivlalpatel18) April 25, 2025
तलाशी के दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब दो घंटे की गोलीबारी के बाद अल्ताफ लाली को मार गिराया गया।
कौन था अल्ताफ लाली?
अल्ताफ लाली, लश्कर-ए-तैयबा का एक सीनियर ऑपरेशनल कमांडर था। वह कई आतंकी हमलों और सुरक्षाबलों पर घात लगाकर किए गए हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। बताया जा रहा है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भी उसका सीधा हाथ था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई थी।
BIG BREAKING: Top Lashkar Commander Altaf Lalli Eliminated in Bandipora encounter
Tune in to LIVE TV for all the fastest #BREAKING alerts – https://t.co/LFoJvUNcyH pic.twitter.com/HWdSrX1IOc
— Republic (@republic) April 25, 2025
इस ऑपरेशन के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। ये दोनों एक वरिष्ठ अधिकारी की सुरक्षा में तैनात थे। उन्हें फौरन इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हालिया आतंकी घटनाओं से जुड़ाव
पहलगाम हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बांदीपोरा एनकाउंटर को उसी के जवाब में उठाया गया एक ठोस कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, त्राल और बिजबेहरा में भी आतंकियों के घरों पर छापेमारी की गई है।
#Bandipora #Encounter#IN_PIC
Unidentified militant likely (FT) Killed in an ongoing encounter in Ketsun Bandipora.
More details awaited pic.twitter.com/WX6h9skfc4— OSINT J&K (@OSINTJK) November 6, 2024
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी श्रीनगर पहुंचे हैं और उन्होंने पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं और किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।
Images- Twitter
पीएम मोदी के एक्शन से परेशान पाकिस्तान ने भारत पर लगाए कई प्रतिबंध
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।