Pakistan Suspends Trade With India- पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ पीएम मोदी ने सीसीएस की मीटिंग में 5 बड़े और अहम फैसले लिए हैं। इससे पड़ोसी देश पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य हलचल बढ़ गई है।
आतंकवाद को समाप्त करने के लिए विश्व के प्रमुख देशों से भारत को समर्थन मिलने से भी पाकिस्तान के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब से सऊदी की यात्रा बीच में ही रोक कर वापस आए हैं, तभी से दुश्मन देश में खलबली मची हुई है।
Pakistan Suspends Trade With India- पीएम मोदी के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी समझौते किये रद्द
बिहार से दिया कड़ा संदेश
जबसे पहलगाम हमले की खबर (Pahalgam Attack) पीएम मोदी को हुई है, तभी से उनके चेहरे के भाव बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि पहलगाम हमले के पीछे जो भी आतंकी लोग शामिल हैं, उन सभी को अब जड़ से खत्म करने का समय आ गया है।
निर्दोष और निहत्थे लोगों को धर्म पूछ कर मारने वाले आतंकियों के साथ साथ अब उनको सपोर्ट करने वालों की भी खैर नहीं है। पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी को मिट्टी में मिलाने का समय आ चुका है। आतंक का साथ देने वाले लोगों को (Pahalgam Attack) खोज खोज कर मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। pic.twitter.com/TMwL58HVTc
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2025
पीएम की आवाज से यह स्पष्ट हो रहा था कि वह इस हमले से बहुत दुःखी हैं। पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे के दौरान अपना भाषण अंग्रेजी में भी दिया। इससे यह साफ जाहिर है कि वह अपनी बात विदेशी देशों तक पहुंचाना चाहते हैं।
पाकिस्तान में तेज हुई राजनीतिक गतिविधियां
So Porkis can close the airspace for Indian flights but India can’t stop or divert Indus River water? That’s ridiculous. Pakistan closes its airspace for Indian flights, suspends all trade with Indiahttps://t.co/PRenwl2mkU
-via inshorts @PMOIndia @MEAIndia pic.twitter.com/xBeQALVvDv— Public Opinion (@PuneSuperGiant) April 24, 2025
इधर जबसे भारत सरकार ने सीसीएस की मीटिंग के बाद 5 अहम और कड़े फैसले लिए हैं, तभी से पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं। एक तरफ भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर (Pahalgam Attack) फाइटर जेट की तैनाती की जा रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी सरकार सेना के साथ स्पेशल मीटिंग कर रही हैं।
Pakistan Suspends Trade With India- कल भारत ने जिस प्रकार पाकिस्तान के साथ हुए कुछ समझौतों को रद्द किया, ठीक उसी तरह पाकिस्तानी सेना की मीटिंग में भारत के ऊपर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
वाघा बॉर्डर हुआ बंद
एक तरफ भारत ने बॉर्डर को अपनी तरफ से बंद कर दिया है। अब पाकिस्तान ने भी अपनी तरफ के बॉर्डर को बंद करने की घोषणा कर दी है। वाघा बॉर्डर समेत पूरे एलओसी ( Line of Control ) को बंद कर दिया गया है। यहां दोनों तरफ से सेना मौजूद है।
भारतीयों को देश छोड़ने का आदेश
#BREAKING | India-Pak diplomatic row escalates: Pakistan closes Wagah border & suspends all trade with India
These decisions were taken in Pak national security council today@SehgalRahesha brings you this report with @sidhant pic.twitter.com/Vei9tZVgSO
— muffi (@MufazzalKapadia) April 24, 2025
पाकिस्तान ने भारत के सख्त फैसले के बाद पाकिस्तान में मौजूद सभी भारतीयों को पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया है। भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान से बाहर जाने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
शिमला समझौते को रोक दिया गया
भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने भी जवाब दिया है। पाकिस्तान ने भारत के साथ शिमला समझौते को तो रोका ही है। कई अन्य महत्वपूर्ण समझौतों को भी अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया है। अब इन समझौतों पर निर्णय आने वाले दिनों के फैसलों के आधार पर ही लिया जाएगा।
पाकिस्तानी एयरोस्पेस हुआ बंद
Pakistan suspends all trade with India along with its airspace to Indian airlines and India revokes visas in response to the terror attack on tourists..
This is really not good.. pic.twitter.com/xHTXKger29
— 🅶🆂🆈 🅶🅸🆁🅻 🇬🇬 (@Gsy_Girl) April 24, 2025
भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सरकार ने अपने एयरोस्पेस को भारत के विमानों के लिए बंद कर दिया है। फिलहाल कोई भी भारतीय विमान पाकिस्तानी एयरोस्पेस में दाखिल नहीं हो सकता। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
जिस तरह से पीएम मोदी अपने विदेशी दौरे को बीच में छोड़ कर भारत वापस आए हैं, उससे पाकिस्तान में यह डर फैल गया है कि भारत पाकिस्तान पर आने वाले दिनों में कोई बड़ी कार्यवाही कर सकता है। इसलिए पाकिस्तान की आर्मी भी LOC पर तैनात की जा रही है।
India Action On Pahalgam Terror Attack: भारत ने Pakistan पर कसा शिकंजा,पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद!#India #Pakistan #CCS #PMModi #PahalgamTerrorAttack #IndiaActionOnPakistan #JammuAndKashmir #LatestNews pic.twitter.com/lmT7arX8eq
— Punjab Kesari (@punjabkesari) April 24, 2025
पाकिस्तान सरकार ने स्पष्ट कहा है कि सिंधु समझौते को खत्म करने और पानी को रोकने को एक युद्ध की तरह देखा जायेगा और इसका भारत को जवाब भी दिया जाएगा। पहलगाम हमले के बाद से ही आतंकवाद के खात्मे को लेकर (Pahalgam Attack) पीएम मोदी को विश्व के कई प्रमुख देशों से सपोर्ट मिल रहा है। इससे भी पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है।
इमेज: Twitter
मटके के पानी के 10 अद्भुत फायदे जो आपको प्रकृतिक रूप से स्वास्थ्य रखेंगे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।