Global Markets Crash After Trump Tariff- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने दुनिया के अलग अलग देशों के ऊपर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके जवाब में कनाडा, चीन जैसे देश भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं। इससे दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में व्यापार को लेकर असर हो रहा है।
Global Markets Crash After Trump Tariff- ट्रंप के टैरिफ का पूरी दुनिया पर असर, स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
ट्रंप के टैरिफ के बाद से दुनिया भर के स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट (Global Markets Crash) देखी जा रही है। खुद अमेरिका भी इससे बच नहीं पाया है।
अमेरिका, भारत के अलावा चीन, जापान और कनाडा के स्टॉक एक्सचेंज पर भी टैरिफ का असर हुआ है। शेयर मार्केट भारी गिरावट के कारण इनवेस्टर्स का करोड़ों डूब चुका है। इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है।
आर्थिक मंदी की संभावना
Global markets crash as Trump tariffs spark panic and uncertainty
“Indian govt is not in a retaliatory mode,” News18’s @_pallavighosh @Elizasherine | #UnitedStates #TrumpTariff #Tariffs #TariffWar #TradeWar pic.twitter.com/k1SJzpaB55
— News18 (@CNNnews18) April 7, 2025
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद कुछ इकोनॉमिस्ट इसे पूरी दुनिया के लिए खतरा बता रहे हैं। उनके अनुसार इससे आने वाले दिनों में कई प्रोडक्ट के दाम अलग अलग देशों में बढ़ जायेंगे।
जरूरत की ढेरों वस्तुओं के दाम अचानक बढ़ने और स्टॉक एक्सचेंज में जारी गिरावट से आर्थिक मंदी के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में ट्रंप सरकार इसके लिए कुछ नई घोषणा कर सकती है।
कम होंगे कच्चे तेल के दाम
BREAKING: ‘Black Monday’ stock market crash: Japan, China, and Singapore markets plummet.
A global stock market crash started off with Dow Jones and S&P Futures falling 3.5% and 4.2% respectively on Sunday.#stockmarketcrash pic.twitter.com/acvOS4MptI
— Carlos Siqueira (@CoachSiqueira) April 7, 2025
भारत के साथ कई और भी देश बहुत ज्यादा मात्रा में कच्चे तेल का आयात करते हैं। ऐसे में ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से क्रूड ऑयल के दामों में लगातार गिरावट (Global Markets Crash) जारी है।
इसका फायदा भारत जैसे उन सभी देशों को मिल सकता है, जो कच्चे तेल को इंपोर्ट करते हैं। सस्ते तेल से व्यापार बढ़ने और मंहगाई को कम करने में मदद मिल सकती है।
इलेक्ट्रिक गैजेट हो सकते हैं महंगे
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद से पूरे विश्व में इसी बात की चर्चा हो रही है कि कौन से सामान सस्ते होंगे और क्या महंगा होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप के टैरिफ का सीधा असर अमेरिका के बाहर बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पड़ेगा।
#WATCH | On the ongoing Russia-Ukraine war, and if any peace deal is expected, US President Donald Trump says, “We are talking to Russia, we would like them to stop. I don’t like them bombing on and on, and every week thousands of young people being killed.”
(Source – US Network… pic.twitter.com/L15l0oECdw
— ANI (@ANI) April 7, 2025
चीन और अन्य देशों की मदद से असेंबल किए जाने वाले स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पहले की तुलना में काफी महंगे हो सकते हैं। अमेरिकी सरकार ने पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Apple को भी इस टैरिफ से कोई खास राहत नहीं दी है।
चीन में असेंबल किए जा रहे उसके स्मार्टफोन पहले के मुकाबले काफी महंगे हो जायेंगे। चीन में एप्पल के कई प्रोडक्ट्स को दूसरे देशों से इंपोर्ट किया जाता है और ट्रंप सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है।
इससे Apple के स्मार्टफोन की कीमत दोगुनी हो सकती है। इसका असर Apple के गैजेट्स पसंद करने वाले यूजर की जेबों पर पड़ने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी से दुनिया भर में बेरोजगारी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
इससे विश्व के अलग अलग देशों की जीडीपी पर भी असर पड़ेगा। अमेरिका भी इससे बच नहीं पाएगा। फिलहाल पूरी दुनिया के स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट (Global Markets Crash) का दौर जारी है।
इमेज सोर्स: Twitter
वक्फ संशोधन बिल को मिली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी, अस्तित्व में आया नया कानून
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।