Delhivery To Acquire Ecom Express- आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के साथ बड़े स्तर पर सामान एक जगह से दूसरे जगह पर भेजे जा रहे हैं। इन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने में बड़ी बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी की अहम भूमिका होती है।
इनमें डेल्हीवरी, Ecom Express, गति, महिंद्रा लॉजिस्टिक, डीटीडीसी और DHL जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमें तेजी से ग्रोथ करती कंपनी डेल्हीवरी ( Delhivery ) अपनी ही मुख्य कॉम्पिटीटर Ecom Express को खरीदने जा रही है।
Delhivery To Acquire Ecom Express- डेल्हीवरी ने ईकॉम एक्सप्रेस के साथ की करोड़ों की डील
करोड़ों में होगी डील
डेल्हीवरी के ऑफिशल्स की तरफ से बताया जा रहा है कि Ecom Express को खरीदने की डील 1400 करोड़ में तय की गई है। कंपनी इस डील के साथ Ecom Express की लगभग 99% हिस्सेदारी खरीदेगी।
6 महीने में पूरी हो जाएगी डील
📦 Delhivery to acquire 99.4% stake in Ecom Express for ₹1,407 Cr (cash deal)
👉🏻 Strengthens logistics scale, network, & tech capabilities
👉🏻 Ecom Express FY24 turnover: ₹2,607 Cr | Nearly 2B shipments since inception
👉🏻 Deal expected to close in 6 months (subject to CCI nod)… pic.twitter.com/AoeTAf8nEY— AoI Ventures (@aoiventures) April 5, 2025
डेल्हीवरी के बोर्ड मेंबर्स के अनुसार Ecom Express के साथ इस समझौते को 6 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। इसमें स्टॉक एक्सचेंज के साथ सरकार की मंजूरी मिलना अभी बाकी है।
हालांकि डेल्हीवरी और Ecom Express के साथ खरीद के एग्रीमेंट पर साइन हो चुका है। अब इस डील को पूरा करने के लिए सिर्फ सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है।
12 साल पुरानी है Ecom Express
Ecom Express को साल 2012 में शुरू किया गया था। कई तरह की लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली इस कंपनी ने पिछले साल 2024 में ही 2 हजार 5 सौ करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू किया था।
उसके बाद से ही यह कहा जा रहा था कि जल्दी ही यह कंपनी अपना IPO भी लॉन्च कर सकती है। लेकिन कुछ जांच के चलते Ecom Express ने अपना आईपीओ कैंसिल कर दिया और अब डेल्हीवरी के साथ भागीदारी कर रही है।
Delhivery को होगा फायदा
Delhivery Ltd – To Acquire Ecom Express Limited pic.twitter.com/01YsJpORgg
— Deepest Thanks (@ThanksDeepest) April 5, 2025
करोड़ों की इस डील में सबसे ज्यादा फायदा डेल्हीवरी को होगा। वह खुद तो भारत के कोने कोने में फैली ही है।
अब Ecom Express को खरीदने के साथ उसके भी रूट और अन्य संपत्ति पर Delhivery अपनी लॉजिस्टिक सर्विस को बेहतर करेगी। आने वाले सालों में Delhivery भारत की टॉप लॉजिस्टिक सर्विस देने वाली कंपनी भी बन सकती है।
इमेज: Twitter
पावन पर्व राम नवमी का महत्व और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।